देहरादूनः प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में रिक्त चल रहे प्रधानाचार्य के पदों को जल्द भरा जाएगा. इसके लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से संकेत दिए गए हैं. शिक्षा मंत्री पांडे का कहना है कि सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को भरने के लिए शिथिलीकरण नियमावली अपनाई जाएगी. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी सहमति दे दी है.
बता दें कि प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में लंबे समय से प्रधानाचार्य के पद रिक्त चल रहे हैं. प्रधानाचार्य के पदों को भरने के लिए शिक्षक भी खुद शिथिलीकरण की नियमावली अपनाने की मांग करते आ रहे थे. ऐसे में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से अब यह साफ कर दिया गया है कि मुख्यमंत्री ने भी प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए शिथिलीकरण नियमावली अपनाने पर सहमति दे दी है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों को मिलेंगी निशुल्क किताबें, ये है तैयारी
उधर, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि कैबिनेट की अगली बैठक में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को शिथिलीकरण नियमावली के तहत भरे जाने को लेकर मुहर लगा दी जाएगी. फिलहाल, इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि जिन विद्यालयों में प्रधानाचार्य तैनात नहीं हैं, उन स्कूलों को प्रधानचार्य मिल सकेंगे और उनकी कमी दूर होगी.