ETV Bharat / state

'दीपक बिजल्वाण को एक मंत्री दे रहे शह', BJP मुख्यालय पर उत्तरकाशी पंचायत प्रतिनिधियों का धरना - Serious allegations on Deepak Bijlwan

जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण पर जिला पंचायत सदस्यों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिला पंचायत सदस्यों आज दूसरी बार देहरादून आकर भाजपा कार्यालय पर आकर धरना दिया है. उनका कहना है कि दीपक बिजल्वाण को बीजेपी के मंत्री का संरक्षण मिल रहा है.

Protest in bjp headquarter
बीजेपी मुख्यालय देहरादून
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 4:34 PM IST

BJP मुख्यालय पर उत्तरकाशी पंचायत प्रतिनिधियों का धरना.

देहरादून: उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ कई जिला पंचायत सदस्यों ने मोर्चा खोल रखा है. सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर कई जिला पंचायत सदस्यों ने दूसरी बार धरना दिया है. जिला पंचायत सदस्यों का आरोप है कि भाजपा के एक मंत्री का दीपक बिजल्वाण को संरक्षण मिल रहा है.

उत्तरकाशी से आए भाजपा के कई जिला पंचायत सदस्यों ने खुलकर अपनी बात मीडिया के सामने रखी. उन्होंने बताया कि किस तरह से उत्तरकाशी में पंचायत अध्यक्ष जो कि कांग्रेसी नेता हैं, उसे भाजपा के ही मंत्री बचाने का काम कर रहे हैं. उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्यों ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं और जांच में भी भ्रष्टाचार की पुष्टि हो चुकी है. लेकिन उसके बावजूद भी सरकार से ही भाजपा के एक मंत्री का संरक्षण उसे मिल रहा है और इससे भाजपा के ही कार्यकर्ताओं को जनता के सामने मुंह छिपाना पड़ रहा है.

जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि दीपक बिजल्वाण कांग्रेस के नेता हैं. उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. बीजेपी को लगातार नुकसान पहुंचाने का काम किया है, लेकिन यह अफसोस की बात है कि बीजेपी के ही बड़े नेता आज कांग्रेस के इस भ्रष्टाचारी नेता को पनाह दे रहे हैं. जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि इस संबंध में वह कई बार धरने पर भी बैठ चुके हैं. आमरण अनशन तक कर चुके हैं.

उत्तरकाशी के तीनों विधायक उनके समर्थन में हैं, लेकिन उसके बावजूद भी दीपक बिजल्वाण के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिला पंचायत सदस्यों का यहां तक का कहना है कि भाजपा कार्यालय में भी कुछ नेताओं द्वारा उन्हें कहा गया कि वह उसी मंत्री के घर पर जाकर धरना दें.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट फैसले: 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर, हिमाचल की तर्ज पर नवीन जल विद्युत नीति को मिली मंजूरी

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि उत्तरकाशी के उनके जिला पंचायत सदस्यों की समस्या बेहद गंभीर है. वह पूरी तरह से अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ हैं. वह इस संबंध में आज ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता करेंगे और उत्तरकाशी से आए इन तमाम भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बात को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे, जिसके बाद सरकार इस पर उचित कार्रवाई करेगी.

BJP मुख्यालय पर उत्तरकाशी पंचायत प्रतिनिधियों का धरना.

देहरादून: उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ कई जिला पंचायत सदस्यों ने मोर्चा खोल रखा है. सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर कई जिला पंचायत सदस्यों ने दूसरी बार धरना दिया है. जिला पंचायत सदस्यों का आरोप है कि भाजपा के एक मंत्री का दीपक बिजल्वाण को संरक्षण मिल रहा है.

उत्तरकाशी से आए भाजपा के कई जिला पंचायत सदस्यों ने खुलकर अपनी बात मीडिया के सामने रखी. उन्होंने बताया कि किस तरह से उत्तरकाशी में पंचायत अध्यक्ष जो कि कांग्रेसी नेता हैं, उसे भाजपा के ही मंत्री बचाने का काम कर रहे हैं. उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्यों ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं और जांच में भी भ्रष्टाचार की पुष्टि हो चुकी है. लेकिन उसके बावजूद भी सरकार से ही भाजपा के एक मंत्री का संरक्षण उसे मिल रहा है और इससे भाजपा के ही कार्यकर्ताओं को जनता के सामने मुंह छिपाना पड़ रहा है.

जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि दीपक बिजल्वाण कांग्रेस के नेता हैं. उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. बीजेपी को लगातार नुकसान पहुंचाने का काम किया है, लेकिन यह अफसोस की बात है कि बीजेपी के ही बड़े नेता आज कांग्रेस के इस भ्रष्टाचारी नेता को पनाह दे रहे हैं. जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि इस संबंध में वह कई बार धरने पर भी बैठ चुके हैं. आमरण अनशन तक कर चुके हैं.

उत्तरकाशी के तीनों विधायक उनके समर्थन में हैं, लेकिन उसके बावजूद भी दीपक बिजल्वाण के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिला पंचायत सदस्यों का यहां तक का कहना है कि भाजपा कार्यालय में भी कुछ नेताओं द्वारा उन्हें कहा गया कि वह उसी मंत्री के घर पर जाकर धरना दें.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट फैसले: 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर, हिमाचल की तर्ज पर नवीन जल विद्युत नीति को मिली मंजूरी

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि उत्तरकाशी के उनके जिला पंचायत सदस्यों की समस्या बेहद गंभीर है. वह पूरी तरह से अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ हैं. वह इस संबंध में आज ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता करेंगे और उत्तरकाशी से आए इन तमाम भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बात को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे, जिसके बाद सरकार इस पर उचित कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.