देहरादून: कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि हम रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाए रखें और सभी सेफ्टी टिप्स का ध्यानपूर्वक पालन करें. इम्यूनिटी हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है. ये हमारे जिस्म को कई तरह की बीमारियों से बचाती है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए भी डॉक्टर्स इम्युनिटी को बढ़ाने की सलाह दे रहे हैं.
वहीं, देहरादून में उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की तरफ से ऑनलाइन इम्यूनिटी बूस्टर फूड रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से देश-विदेश से प्रतिभागी ऐसी रेसिपी भेज रही हैं, जिनसे इम्यूनिटी बूस्ट हो सकेंगी.
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष साधना शर्मा ने बताया कि पिछले 20 सालों से 'उमा' की तरफ से फूड रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता आ रहा है. लेकिन इस साल कोरोना संकट को देखते हुए ऑनलाइन इम्यूनिटी बूस्टर फूड रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'कोरोनिल' पर पहली बार बोले बालकृष्ण, आयुष विभाग से ज्यादा पतंजलि ने किए रिसर्च
इस प्रतियोगित में अभी तक देश-विदेश से 95 इम्यूनिटी बूस्टर रेसिपी मिल चुकी हैं. साधना शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का रिजल्ट 2 जुलाई डॉक्टर्स-डे के मौके पर घोषित किया जाएगा. इस दौरान इसमें तीन मीठी और तीन नमकीन इम्यूनिटी बूस्टर रेसिपीज इनाम के लिए चुना जाएगा.