ETV Bharat / state

कोरोना काल में टैक्सी संचालन हुआ ठप, मुख्यमंत्री से मांगी मदद - देहरादून ट्रांसपोर्ट समाचार

कोरोना में पर्यटन व्यवसाय बंद है तो वाहनों के पहिए भी थमे हुए हैं. मगर जिन्होंने वाहन खरीदे हैं वो किस्त और दैनिक खर्चे के लिए परेशान हैं. अब इन लोगों ने मुख्यमंत्री से मदद मांगी है.

Uttarakhands taxi operators
मुख्यमंत्री से मांगी मदद
author img

By

Published : May 11, 2021, 3:32 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी के कारण व्यावसायिक वाहन मालिकों व चालकों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. ऊपर से चार धाम यात्रा निरस्त होने के बाद उनके सामने बैंकों से लिए गए ऋण की अदायगी की चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. ऐसे में वाहन संचालकों और चालकों ने ईमेल से मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित करते हुए उन्हें आर्थिक संकट से उबारने की गुहार लगाई है.

Uttarakhands taxi operators
वाहन चालक संकट में.
परिवहन व्यवसाय वाहन स्वामी चालक तथा परिचालकों की ओर से भेजे गए पत्र में कोरोना 19 महामारी से प्रभावित व्यावसायिक वाहन स्वामियों, चालकों और परिचालकों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है. साथ ही वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, इंश्योरेंस तथा डीजल पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने का आग्रह किया गया है.

वाहन संचालक दीपक रावत का कहना है कि इस महामारी से देश और प्रदेश का परिवहन व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. जिसकी सर्वाधिक मार प्रदेश के परिवहन से जुड़े कारोबारियों, वाहन स्वामियों, चालक और परिचालकों पर पड़ी है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण उनके सामने रोजी-रोटी का आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में परिवहन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के पास आजीविका का गुजर-बसर करने का अन्य कोई संसाधन नहीं है. उनकी वर्तमान स्थिति ये है कि वो बेरोजगारी और भुखमरी जैसी समस्याओं को झेलने को मजबूर हैं. ऐसे में परिवहन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को सरकार राहत प्रदान करे.


वाहन चालकों और संचालकों की सरकार से मांगें

1. डीजल और पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाएं और बढ़े हुए दाम वापस किए जाएं
2. सरकार व्यावसायिक वाहनों के समस्त प्रकार के टैक्स आगामी 2 साल तक माफ करे
3. वित्त पोषित व्यवसाय वाहनों का सरकारी तथा गैर सरकारी बैंक अथवा वित्तीय संस्थाओं के लिए गए ऋण की किस्तों का ब्याज अनिवार्य रूप से माफ किया जाए
4. कोविड-19 महामारी से प्रभावित तंग स्थिति को देखते हुए वेबसाइट वाहनों का इंश्योरेंस 2 साल के लिए बढ़ाकर समायोजित किया जाए
5. व्यावसायिक वाहन जैसे ऑटो रिक्शा, विक्रम, टैक्सी-मैक्सी, बस आदि वाहन चालकों को कोरोना काल तक बतौर 5 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाए.

देहरादून: कोरोना महामारी के कारण व्यावसायिक वाहन मालिकों व चालकों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. ऊपर से चार धाम यात्रा निरस्त होने के बाद उनके सामने बैंकों से लिए गए ऋण की अदायगी की चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. ऐसे में वाहन संचालकों और चालकों ने ईमेल से मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित करते हुए उन्हें आर्थिक संकट से उबारने की गुहार लगाई है.

Uttarakhands taxi operators
वाहन चालक संकट में.
परिवहन व्यवसाय वाहन स्वामी चालक तथा परिचालकों की ओर से भेजे गए पत्र में कोरोना 19 महामारी से प्रभावित व्यावसायिक वाहन स्वामियों, चालकों और परिचालकों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है. साथ ही वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, इंश्योरेंस तथा डीजल पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने का आग्रह किया गया है.

वाहन संचालक दीपक रावत का कहना है कि इस महामारी से देश और प्रदेश का परिवहन व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. जिसकी सर्वाधिक मार प्रदेश के परिवहन से जुड़े कारोबारियों, वाहन स्वामियों, चालक और परिचालकों पर पड़ी है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण उनके सामने रोजी-रोटी का आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में परिवहन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के पास आजीविका का गुजर-बसर करने का अन्य कोई संसाधन नहीं है. उनकी वर्तमान स्थिति ये है कि वो बेरोजगारी और भुखमरी जैसी समस्याओं को झेलने को मजबूर हैं. ऐसे में परिवहन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को सरकार राहत प्रदान करे.


वाहन चालकों और संचालकों की सरकार से मांगें

1. डीजल और पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाएं और बढ़े हुए दाम वापस किए जाएं
2. सरकार व्यावसायिक वाहनों के समस्त प्रकार के टैक्स आगामी 2 साल तक माफ करे
3. वित्त पोषित व्यवसाय वाहनों का सरकारी तथा गैर सरकारी बैंक अथवा वित्तीय संस्थाओं के लिए गए ऋण की किस्तों का ब्याज अनिवार्य रूप से माफ किया जाए
4. कोविड-19 महामारी से प्रभावित तंग स्थिति को देखते हुए वेबसाइट वाहनों का इंश्योरेंस 2 साल के लिए बढ़ाकर समायोजित किया जाए
5. व्यावसायिक वाहन जैसे ऑटो रिक्शा, विक्रम, टैक्सी-मैक्सी, बस आदि वाहन चालकों को कोरोना काल तक बतौर 5 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.