ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा ये उत्तराखंडी  रैपर, दे रहा ये संदेश - uttarakhandi rapper suraj tratak

अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म TEDx में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके रैपर सूरज त्राटक से ईटीवी भारत ने उनके नए गीत ' जान लो ना' को लेकर खास बातचीत की.

sooraj-trataks-new-song-rocked-social-media
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा ये उत्तराखंडी 'रैपर'
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 7:57 PM IST

देहरादून: अगर आप रैप म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं तो आपने अब तक लव, ब्रेकअप थीम और लाइफ स्ट्रगल थीम वाले कई रैप सॉन्ग जरूर सुने होंगे. हाल ही में उत्तराखंड की पहाड़ी बोली गढ़वाली, कुमाउंनी और जौनसारी के साथ रैप म्यूजिक की दुनिया में कदम रखने वाले उत्तराखंड के पहले पहाड़ी रैपर सूरज त्राटक सोशल मीडिया पर अपना नया गीत 'जान लो ना' लेकर आए हैं. जिसमें वे लोगों से अपने स्वार्थ और स्वाद के लिए बेजुबान जानवरों की निर्मम हत्या न करने का संदेश दे रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म TEDx में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके रैपर सूरज त्राटक से ईटीवी भारत ने उनके नए गीत 'जान लो ना' को लेकर खास बातचीत की. इस दौरान सूरज ने बताया की बीते कई सालों से वह लगातार बेजुबान जानवरों पर होने वाले अत्याचारों की खबरें सुन रहे हैं, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने ये गीत लिखा है. उन्होंने कहा अपने इस गीत के माध्यम से वह समाज को संदेश देना चाहते हैं कि जानवरों में भी जीवन हैं. अगर हम उन्हें चोट पहुंचाते हैं तो उन्हें भी दर्द होता.

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा ये उत्तराखंडी 'रैपर'

पढ़ें- क्या है भारत-चीन के बीच LAC विवाद, सीमा विवाद से जुड़े हर सवाल का यहां जानिए जवाब

सूरज बताते हैं कि वे ये कभी नहीं कहते जो मांसाहारी हैं वह मांस का सेवन करना बंद कर दें, लेकिन किसी भी मांस का सेवन करने से पहले लोगों के जहन में एक बार यह ख्याल जरूर आना चाहिए कि जिसे वे बड़े चाव से खा रहे हैं वह भी ऊपर वाले की एक रचना है.

पढ़ें- उत्तराखंडः कोरोना से लड़ने के लिए कितने तैयार? जानिए सरकार की तैयारियां

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में सूरज ने बताया कि सोशल मीडिया में इस गीत और उसके संदेश को काफी पंसद किया जा रहा है. उन्होंने ये भी माना कि कुछ लोग इसे आगे प्रमोट करने से कुछ झिझक रहे हैं.

पढ़ें- उत्तरकाशी: सीमा के 'सजग प्रहरी' भेड़ पालकों को मिली नेलांग घाटी जाने की अनुमति

बता दें सोशल मीडिया पर हाल ही में रिलीज हुआ गीत 'जान लो ना' सूरज के म्यूजिक एल्बम 'Supreme consciousness' का एक गीत है. जल्द ही इस एल्बम के सूरज द्वारा गाए गए अन्य गीत भी सोशल मीडिया पर लॉन्च किए जाएंगे.

देहरादून: अगर आप रैप म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं तो आपने अब तक लव, ब्रेकअप थीम और लाइफ स्ट्रगल थीम वाले कई रैप सॉन्ग जरूर सुने होंगे. हाल ही में उत्तराखंड की पहाड़ी बोली गढ़वाली, कुमाउंनी और जौनसारी के साथ रैप म्यूजिक की दुनिया में कदम रखने वाले उत्तराखंड के पहले पहाड़ी रैपर सूरज त्राटक सोशल मीडिया पर अपना नया गीत 'जान लो ना' लेकर आए हैं. जिसमें वे लोगों से अपने स्वार्थ और स्वाद के लिए बेजुबान जानवरों की निर्मम हत्या न करने का संदेश दे रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म TEDx में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके रैपर सूरज त्राटक से ईटीवी भारत ने उनके नए गीत 'जान लो ना' को लेकर खास बातचीत की. इस दौरान सूरज ने बताया की बीते कई सालों से वह लगातार बेजुबान जानवरों पर होने वाले अत्याचारों की खबरें सुन रहे हैं, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने ये गीत लिखा है. उन्होंने कहा अपने इस गीत के माध्यम से वह समाज को संदेश देना चाहते हैं कि जानवरों में भी जीवन हैं. अगर हम उन्हें चोट पहुंचाते हैं तो उन्हें भी दर्द होता.

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा ये उत्तराखंडी 'रैपर'

पढ़ें- क्या है भारत-चीन के बीच LAC विवाद, सीमा विवाद से जुड़े हर सवाल का यहां जानिए जवाब

सूरज बताते हैं कि वे ये कभी नहीं कहते जो मांसाहारी हैं वह मांस का सेवन करना बंद कर दें, लेकिन किसी भी मांस का सेवन करने से पहले लोगों के जहन में एक बार यह ख्याल जरूर आना चाहिए कि जिसे वे बड़े चाव से खा रहे हैं वह भी ऊपर वाले की एक रचना है.

पढ़ें- उत्तराखंडः कोरोना से लड़ने के लिए कितने तैयार? जानिए सरकार की तैयारियां

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में सूरज ने बताया कि सोशल मीडिया में इस गीत और उसके संदेश को काफी पंसद किया जा रहा है. उन्होंने ये भी माना कि कुछ लोग इसे आगे प्रमोट करने से कुछ झिझक रहे हैं.

पढ़ें- उत्तरकाशी: सीमा के 'सजग प्रहरी' भेड़ पालकों को मिली नेलांग घाटी जाने की अनुमति

बता दें सोशल मीडिया पर हाल ही में रिलीज हुआ गीत 'जान लो ना' सूरज के म्यूजिक एल्बम 'Supreme consciousness' का एक गीत है. जल्द ही इस एल्बम के सूरज द्वारा गाए गए अन्य गीत भी सोशल मीडिया पर लॉन्च किए जाएंगे.

Last Updated : Jun 19, 2020, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.