ETV Bharat / state

गोवा घूमने आई डच युवती से दुष्कर्म का प्रयास, रिसॉर्ट में काम करने वाला उत्तराखंड का युवक गिरफ्तार - Uttarakhand youth arrested in Goa rape case

उत्तरी गोवा में विदेश से घूमने आई एक डच युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. साथ ही विदेशी युवती पर चाकू से भी हमला किया गया. पुलिस ने इस मामले में रिसॉर्ट में काम करने वाले वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम अभिषेक वर्मा है, जो उत्तराखंड का रहने वाला है.

Etv Bharat
गोवा घूमने आई विदेशी युवती से दुष्कर्म का प्रयास
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 7:58 PM IST

देहरादून: उत्तरी गोवा के मांड्रे में मंगलवार रात एक डच लड़की के साथ रिसॉर्ट में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बलात्कार करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि रात को जब युवती सो रही थी तभी रिसॉर्ट में काम करने वाले अभिषेक वर्मा नाम के कर्मचारी ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान वह जोर-जोर से रोने लगी. उसने बचाने के लिए मदद मांगी. इसके बाद बगल में ठहरा यूरेको डायस नाम के व्यक्ति ने डच युवती की मदद के लिए दौड़ा, मगर आरोपी ने दोनों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. विदेशी और डायस को इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का वहां इलाज चल रहा है. घटना के अंजाम देने के बाद आरोपी अभिषेक वर्मा मौके से फरार हो गया.

इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिषेक वर्मा(27) बताया है. वह उत्तराखंड का रहने वाला है. इस घटना के बाद नीदरलैंड दूतावास ने इसका संज्ञान लिया. इस देश के अधिकारी गोवा में प्रवेश कर चुके हैं. घटना के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का बयान आया है. उन्होंने कहा ऐसी घटनाओं को होने से रोकने के लिए गोवा सरकार और पर्यटन विभाग सख्त कदम उठाएगा. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.बता दें अगले महीने गोवा मे जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकें होनी है. गोवा के फॉरवर्ड नेता विधायक विजय सरदेसाई ने कहा अगर जी-20 सम्मेलन की बैठकों में यह मुद्दा उठा तो गोवा को तगड़ा झटका लगेगा.
पढे़ं- उत्तराखंड के रामनगर में बरसाती नाले में पलटी पैसेंजर से भरी बस, हलक में अटकी 27 यात्रियों की जान

बता दें पीड़ित 29 वर्षीय डच निवासी सोमवार को गोवा पहुंची. कुछ दिन मुंबई में बिताने के बाद वह अगले चार दिन गोवा में रहेंगी. डाबोली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही उन्होंने सीधे उत्तरी गोवा के माद्रे के लिए उड़ान भरी थी. इसके बाद उसने वहां एक होटल बुक किया. जहां उसके साथ ये घटना घटना घटी.

देहरादून: उत्तरी गोवा के मांड्रे में मंगलवार रात एक डच लड़की के साथ रिसॉर्ट में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बलात्कार करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि रात को जब युवती सो रही थी तभी रिसॉर्ट में काम करने वाले अभिषेक वर्मा नाम के कर्मचारी ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान वह जोर-जोर से रोने लगी. उसने बचाने के लिए मदद मांगी. इसके बाद बगल में ठहरा यूरेको डायस नाम के व्यक्ति ने डच युवती की मदद के लिए दौड़ा, मगर आरोपी ने दोनों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. विदेशी और डायस को इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का वहां इलाज चल रहा है. घटना के अंजाम देने के बाद आरोपी अभिषेक वर्मा मौके से फरार हो गया.

इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिषेक वर्मा(27) बताया है. वह उत्तराखंड का रहने वाला है. इस घटना के बाद नीदरलैंड दूतावास ने इसका संज्ञान लिया. इस देश के अधिकारी गोवा में प्रवेश कर चुके हैं. घटना के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का बयान आया है. उन्होंने कहा ऐसी घटनाओं को होने से रोकने के लिए गोवा सरकार और पर्यटन विभाग सख्त कदम उठाएगा. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.बता दें अगले महीने गोवा मे जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकें होनी है. गोवा के फॉरवर्ड नेता विधायक विजय सरदेसाई ने कहा अगर जी-20 सम्मेलन की बैठकों में यह मुद्दा उठा तो गोवा को तगड़ा झटका लगेगा.
पढे़ं- उत्तराखंड के रामनगर में बरसाती नाले में पलटी पैसेंजर से भरी बस, हलक में अटकी 27 यात्रियों की जान

बता दें पीड़ित 29 वर्षीय डच निवासी सोमवार को गोवा पहुंची. कुछ दिन मुंबई में बिताने के बाद वह अगले चार दिन गोवा में रहेंगी. डाबोली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही उन्होंने सीधे उत्तरी गोवा के माद्रे के लिए उड़ान भरी थी. इसके बाद उसने वहां एक होटल बुक किया. जहां उसके साथ ये घटना घटना घटी.

Last Updated : Mar 31, 2023, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.