देहरादूनः उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम 7 अक्टूबर को पहली बार टी-20 नेशनल चैंपियनशिप ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलेगी. छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीनियर वूमेन टी-20 ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल में पंजाब को पछाड़कर उत्तराखंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. अब सेमीफाइनल में टीम केरल की टीम के साथ भिड़ेगी.
7 नवंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम केरल के साथ सेमीफाइनल में भिड़ेगी. इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड की टीम ने पंजाब को एक विकेट से हराकर ऐतिहासिक रूप से सेमीफाइनल में पहली बार जगह बनाई है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उत्तराखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम की मेहनत का नतीजा है कि आज उत्तराखंड ने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़े हैं और सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
ये भी पढ़ेंः वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग आयोजित करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड, 5 जिलों की टीमें करेंगी प्रतिभाग
सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है. पहली बार उत्तराखंड की महिला टी20 टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. मंगलवार को उत्तराखंड का मुकाबला केरल से है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और इससे पहले उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम वनडे ट्रॉफी में भी सेमीफाइनल तक पहुंची थी. हालांकि, सेमीफाइनल में रेलवे से हार गई थी.
महिम वर्मा ने बताया कि अंडर-19 में उत्तराखंड पिछले सालों में दो बार चैंपियन रहा है. उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि इसलिए भी है क्योंकि उत्तराखंड में सीमित संसाधनों के साथ समिति खिलाड़ी हैं. उन्होंने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने हाल ही में स्टेट वूमेन क्रिकेट लीग का आयोजन करवाया था. इसके अलावा भी सीएयू लगातार महिला खिलाड़ियों की ग्रूमिंग के लिए टूर्नामेंट करवा रही है.