ETV Bharat / state

स्पुतनिक वैक्सीन की 20 लाख डोज आयात करेगी उत्तराखंड सरकार, कमेटी गठित - Uttarakhand Health Department press conference on Corona

अगले दो महीने में स्पुतनिक वैक्सीन के 20 लाख डोज आयात की जाएगी. इसके लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है. कमेटी में पांच सदस्य हैं.

uttarakhand-government-to-import-20-lakh-doses-of-sputnik-vaccine
स्पूतनिक वैक्सीन की 20 लाख डोज आयात करेगी उत्तराखंड सरकार
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:30 PM IST

देहरादून: बुधवार को सचिवालय के मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रिफिंग के दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार ने विदेशों से वैक्सीन का आयात करने का निर्णय लिया है. इसके लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है. इसमें अपर सचिव युगल किशोर पंत, अपर सचिव अरूणय सिंह चौहान, निदेशक अभिप्राप्ति चिकित्सा महानिदेशालय, खजानचंद पांडे राज्य वित्त सेवा के अधिकारी और पीपीई किट प्रकोष्ठ नियोजन विभाग, उत्तराखंड शासन में तैनात सुमंत शर्मा हैं.

स्पुतनिक वैक्सीन की 20 लाख डोज आयात करेगी उत्तराखंड सरकार

बताया गया कि भारत सरकार से भी लगातार बातचीत की जा रही है. जितनी वैक्सीन अभी मिली है, वे अपेक्षाकृत कम है. इस महीने प्रदेश को 8 लाख और अगले महीने 9 लाख वैक्सीन मिल पाएंगी. उसमें भी यह शर्त है कि जिन्हें वैक्सीन की डोज लग चुकी है, उन्हें सेकेंड डोज दी जाएगी. मुख्य सचिव ने बताया देश की प्रमुख कंपनियों से भी हमारी बातचीत चल रही है. कुछ वैक्सीन हमें मिल भी चुकी हैं और कुछ मिलनी बाकी है.

पढ़ें- कोरोना के मौजूदा हालात के लिए 'तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार' जिम्मेदार: गणेश जोशी

हम अगले दो महीने में स्पुतनिक वैक्सीन के 20 लाख डोज आयात करेंगे. इसके लिए समिति गठित हो गई है. धनराशि की भी व्यवस्था हो गई है. जो हाॅस्पिटल एवं दवा विक्रेता ओवर चार्जिंग कर रहे हैं या दवा की कालाबाजारी कर रहे हैं या वास्तविक दवा न देकर नकली दवाइयां दे रहे हैं. उनके खिलाफ सख्ती से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- एक तरफ दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना से मौत के मामले और सीएम बोले- तीसरी लहर के लिए तैयार

मुख्य सचिव ने बताया कि हमारे पास 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंची है. हमें रोज 60 टन ऑक्सीजन चाहिए. अभी हमें 20-20 मीट्रिक टन के दो कंटेनर अलॉट हुए हैं. हमने केंद्र सरकार से कंटेनर उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है. हमें विश्वास है कि शुक्रवार तक हमें 6 कंटेनर और मिल जाएंगे. अभी हमें दो कंटेनर मिले हैं.

पढ़ें- खास मुलाकात: त्रिवेंद्र ने गणेश जोशी को बताया अनुभवहीन, कहा- उनकी टिप्पणी महत्वहीन

आईजी पुलिस अमित सिन्हा ने बताया कि कल 110 के करीब स्थानों पर दबिश दी गई. हमें कालाबाजारी की भी काफी सूचनाएं मिलती हैं. जिनके आधार पर 136 स्थानों पर कल दबिश दी गई थी. अब तक कुल 24 एफआईआर हुई हैं. 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. 204 की बरामदगी हुई है. 587 लोगों का मास्क न पहनने पर चालान हुआ है. 6057 लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर चालान किया गया है. उन्होंने बताया कि हमने अब तक 4 करोड़ 26 लाख रूपए का शुल्क वसूला है. अब तक 2 लाख 61 हजार लोगों का चालान कट चुके हैं.

सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि हमारी टेक्निकल कमेटी के एक्सपर्ट्स ने हमें सलाह दी है कि हमें कोविड की गंभीरता को कम करना है तो यदि हम प्रोफाइलेक्सिस देंगे तो इसके अच्छे परिणाम होंगे. राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि हम अपनी पूरी जनसंख्या को ये दवाई देंगे. इसमें आइवरमेक्टिन दवाई का प्रयोग किया जाएगा. इसकी प्रोसेस शुरू कर दी गई है. इसमें एडल्ट्स को तीन दिन दवाई दी जाएगी. इसका बहुत कम साइड इफेक्ट है. गर्भवती महिलाओं और बच्चों को ये नहीं दी जाएगी.

देहरादून: बुधवार को सचिवालय के मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रिफिंग के दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार ने विदेशों से वैक्सीन का आयात करने का निर्णय लिया है. इसके लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है. इसमें अपर सचिव युगल किशोर पंत, अपर सचिव अरूणय सिंह चौहान, निदेशक अभिप्राप्ति चिकित्सा महानिदेशालय, खजानचंद पांडे राज्य वित्त सेवा के अधिकारी और पीपीई किट प्रकोष्ठ नियोजन विभाग, उत्तराखंड शासन में तैनात सुमंत शर्मा हैं.

स्पुतनिक वैक्सीन की 20 लाख डोज आयात करेगी उत्तराखंड सरकार

बताया गया कि भारत सरकार से भी लगातार बातचीत की जा रही है. जितनी वैक्सीन अभी मिली है, वे अपेक्षाकृत कम है. इस महीने प्रदेश को 8 लाख और अगले महीने 9 लाख वैक्सीन मिल पाएंगी. उसमें भी यह शर्त है कि जिन्हें वैक्सीन की डोज लग चुकी है, उन्हें सेकेंड डोज दी जाएगी. मुख्य सचिव ने बताया देश की प्रमुख कंपनियों से भी हमारी बातचीत चल रही है. कुछ वैक्सीन हमें मिल भी चुकी हैं और कुछ मिलनी बाकी है.

पढ़ें- कोरोना के मौजूदा हालात के लिए 'तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार' जिम्मेदार: गणेश जोशी

हम अगले दो महीने में स्पुतनिक वैक्सीन के 20 लाख डोज आयात करेंगे. इसके लिए समिति गठित हो गई है. धनराशि की भी व्यवस्था हो गई है. जो हाॅस्पिटल एवं दवा विक्रेता ओवर चार्जिंग कर रहे हैं या दवा की कालाबाजारी कर रहे हैं या वास्तविक दवा न देकर नकली दवाइयां दे रहे हैं. उनके खिलाफ सख्ती से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- एक तरफ दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना से मौत के मामले और सीएम बोले- तीसरी लहर के लिए तैयार

मुख्य सचिव ने बताया कि हमारे पास 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंची है. हमें रोज 60 टन ऑक्सीजन चाहिए. अभी हमें 20-20 मीट्रिक टन के दो कंटेनर अलॉट हुए हैं. हमने केंद्र सरकार से कंटेनर उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है. हमें विश्वास है कि शुक्रवार तक हमें 6 कंटेनर और मिल जाएंगे. अभी हमें दो कंटेनर मिले हैं.

पढ़ें- खास मुलाकात: त्रिवेंद्र ने गणेश जोशी को बताया अनुभवहीन, कहा- उनकी टिप्पणी महत्वहीन

आईजी पुलिस अमित सिन्हा ने बताया कि कल 110 के करीब स्थानों पर दबिश दी गई. हमें कालाबाजारी की भी काफी सूचनाएं मिलती हैं. जिनके आधार पर 136 स्थानों पर कल दबिश दी गई थी. अब तक कुल 24 एफआईआर हुई हैं. 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. 204 की बरामदगी हुई है. 587 लोगों का मास्क न पहनने पर चालान हुआ है. 6057 लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर चालान किया गया है. उन्होंने बताया कि हमने अब तक 4 करोड़ 26 लाख रूपए का शुल्क वसूला है. अब तक 2 लाख 61 हजार लोगों का चालान कट चुके हैं.

सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि हमारी टेक्निकल कमेटी के एक्सपर्ट्स ने हमें सलाह दी है कि हमें कोविड की गंभीरता को कम करना है तो यदि हम प्रोफाइलेक्सिस देंगे तो इसके अच्छे परिणाम होंगे. राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि हम अपनी पूरी जनसंख्या को ये दवाई देंगे. इसमें आइवरमेक्टिन दवाई का प्रयोग किया जाएगा. इसकी प्रोसेस शुरू कर दी गई है. इसमें एडल्ट्स को तीन दिन दवाई दी जाएगी. इसका बहुत कम साइड इफेक्ट है. गर्भवती महिलाओं और बच्चों को ये नहीं दी जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.