देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. तो वहीं, प्रदेश के विभिन्न जनपदों के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री तक रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 10.6 डिग्री तक पहुंच जाएगा.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 28 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक प्रदेश में एक बार फिर मौसम अपने मिजाज बदल सकता है. इस दौरान जहां प्रदेश के मैदानी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. दूसरी तरफ प्रदेश के 3,000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी का पूर्वानुमान है.
पढ़ें- दिल्ली हिंसा की एक स्वर में मुखालफत, Etv भारत से बातचीत में लोगों ने की शांति की अपील
बात प्रदेश के अन्य इलाकों के तापमान की करें तो आज पंतनगर में अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वही, न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. नई टिहरी में अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा.