देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज पलपल बदल रहा है. तापमान में गिरावट के साथ ही ठिठुरन बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बर्फबारी हो सकती है. जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है. वहीं बारिश के कारण सुबह के समय घना कोहरा छाये रहने की संभावना है.
गौरतलब है कि आज प्रदेश के पहाड़ी जनपदों उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग, बागेश्वर ,और पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. वहीं 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं बात करें राजधानी देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जनपदों की तो आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
पढ़ें-डोइवाला की 11 ग्राम पंचायतों ने पेश की नजीर, गांवों में जगी स्वच्छता की अलख
वहीं आज प्रदेश के विभिन्न इलाकों के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री तक रहेगा और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 17.0 और न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री तक रहेगा और नई टिहरी में अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री तक रहेगा.