देहरादूनः प्रदेशवासियों को आज भी शीतलहर से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों में आज गरज के साथ बहुत हल्की से हल्की वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 3,500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है. वहीं बात की जाए प्रदेश के मैदानी जनपद देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार की तो मैदानी जनपदों में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वर्तमान में प्रदेश के मैदानी जनपदों में अधिकतम तापमान 22.8 चल रहा है जबकि न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री तक रहने का अंदेशा है.