देहरादून: प्रदेश में आज भी मौसम के मिजाज बदला हुए नजर आएगा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के तहत अगले कुछ घंटों में एक बार फिर प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में तेज हवाओं के साथ हल्की से माध्यम बरसात हो सकती है.
अगले कुछ घंटों में प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ तेज बौछार पड़ सकती है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ आने की भी संभावना जताई गई है.
वहीं, बात सूबे की राजधानी देहरादून की करें तो मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून में आज पूरे आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही देर शाम तक झक्कड़ के साथ तेज बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
पढ़ें- प्री-मानसून की पहली बारिश ने देहरादून वासियों को खूब भिगोया, 22 जून तक रहने की उम्मीद
तो वहीं, सोमवार देर शाम हुई बारिश से प्रदेशवासियों को गर्मी से अच्छी खासी राहत मिल चुकी है. बारिश के चलते अधिकतम तापमान 37 डिग्री से लुढ़क कर 34 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा है.