ETV Bharat / state

हाई कोर्ट के 'हंटर' के बाद परिवहन विभाग के कर्मचारियों में जगी आस - उत्तराखंड क्राइम न्यूज

हाई कोर्ट की सख्ती के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों में बकाया वेतन मिलने की उम्मीद जगी है.

Transport
परिवहन विभाग के कर्मचारियों में जगी आस
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 11:10 PM IST

देहरादून: हाई कोर्ट की सख्ती के बाद एक बार फिर उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों में तीन महीने के बकाया वेतन के जल्द मिलने की उम्मीद जगी है. हाई कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के अफसरों को फटकार लगाई है, जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने परिवहन निगम को बकाया राशि का भुगतान शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 'आसमानी आफत', बारिश-ओलावृष्टि ने बढ़ाई परेशानी

सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार की तरफ से निगम को 11.30 करोड़ रुपए की धनराशि का भुगतान किया गया है. वहीं 10 करोड़ की धनराशि की पत्रावली पर कार्रवाई पूरी कर ली गई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते 10 करोड़ की अतिरिक्त राशि भी निगम को दे दी जाएगी.

होली से पहले वेतन के इंतजार में प्रदर्शन कर रहे उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों में अपने वेतन को लेकर उम्मीद की नई किरण जगी है. पिछले चार महीनों से उत्तराखंड परिवहन निगम के करीब पांच हजार से अधिक कर्मचारी अपने वेतन के इंतजार में थे. लंबे समय से वेतन न मिलने से परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो रहा था.

देहरादून: हाई कोर्ट की सख्ती के बाद एक बार फिर उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों में तीन महीने के बकाया वेतन के जल्द मिलने की उम्मीद जगी है. हाई कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के अफसरों को फटकार लगाई है, जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने परिवहन निगम को बकाया राशि का भुगतान शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 'आसमानी आफत', बारिश-ओलावृष्टि ने बढ़ाई परेशानी

सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार की तरफ से निगम को 11.30 करोड़ रुपए की धनराशि का भुगतान किया गया है. वहीं 10 करोड़ की धनराशि की पत्रावली पर कार्रवाई पूरी कर ली गई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते 10 करोड़ की अतिरिक्त राशि भी निगम को दे दी जाएगी.

होली से पहले वेतन के इंतजार में प्रदर्शन कर रहे उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों में अपने वेतन को लेकर उम्मीद की नई किरण जगी है. पिछले चार महीनों से उत्तराखंड परिवहन निगम के करीब पांच हजार से अधिक कर्मचारी अपने वेतन के इंतजार में थे. लंबे समय से वेतन न मिलने से परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.