देहरादूनः उत्तराखंड परिवहन निगम अपने बेड़े में 300 नई बसें शामिल कर रहा है. अभी तक 125 छोटी बसें निगम को मिल चुकी हैं. जबकि, बाकी बसें मिलनी बाकी है. यात्रियों की बढ़ती संख्या और नए रूटों पर बसों की जरूरत को देखते हुए निगम ने नई बसें खरीदने का फैसला लिया था.
बता दें कि, उत्तराखंड परिवहन निगम, टाटा कंपनी से 150 छोटी बसें और अशोक लेलैंड से 150 बड़ी बसें खरीद रही है. जिसमें निगम को टाटा कंपनी से अब तक 125 छोटी बसें मिल चुकी हैं. वहीं, टाटा कंपनी से बाकी 25 छोटी बसें और अशोक लेलैंड से 150 बड़ी बसों का आना अभी बाकी है.
ये भी पढे़ंः ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लगाया कालाबाजारी का आरोप, लाइसेंस निरस्त करने की मांग
उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि निगम की ओर से साधारण बसों के साथ ही वातानुकूल (AC) बसें भी खरीदी जा रही है. इससे यात्रियों को सहलूयित मिलेगी और नए रूटों पर बसों के संचालन बढ़ने से निगम की आय में भी इजाफा होगा.
गौर हो कि इन बसों को खरीदने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम, आईसीआईसीआई और यूनियन बैंक से 75 करोड़ का कर्ज ले रहा है. जबकि, इस ऋण के ब्याज के भुगतान में प्रदेश सरकार, उत्तराखंड परिवहन निगम को अपना सहयोग देगी. ये सभी बसें सफेद और नीले रंग की होगी. जिसमें उत्तराखंड के कई प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के चित्र भी दर्शाएं जाएंगे. जिससे उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों के प्रचार-प्रसार में भी मदद मिलेगी.