ETV Bharat / state

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद फिर बढ़ी परिवहन निगम की मुश्किलें, बसों का शेड्यूल प्रभावित - Delhi night Curfew Affects Uttarakhand Transport Corporation

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का भी शेड्यूल प्रभावित हुआ है.

Uttarakhand Transport Corporation buses schedule affected due to Delhi night curfew
दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद फिर बढ़ी परिवहन निगम की मुश्किलें
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 3:07 PM IST

देहरादून: देशभर में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. जिसके चलते देश के तमाम राज्यों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. दिल्ली में कोविड के मामलों में तेजी से इजाफा होने के चलते दिल्ली सरकार ने मंगलवार से रात्रि में कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिये हैं, जारी किए गए आदेश के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू रहेगा. दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू लगने के बाद से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का भी शेड्यूल प्रभावित हुआ है.

वर्तमान समय में उत्तराखंड से करीब 250 बसें रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच दिल्ली पहुंचती हैं. करीब 100 बसें दिल्ली से उत्तराखंड के लिए आती हैं. ऐसे में अब-जब दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच कर्फ्यू लगा दिया गया. लिहाजा इन सभी बसों के शेड्यूल को बदलना होगा. इसे देखते हुए उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन ने दिल्ली जाने वाली सभी बसों के चालक और परिचालकों को यह जानकारी उपलब्ध करा दी है कि वह रात 10 बजे से पहले या फिर सुबह 5 बजे के बाद ही दिल्ली पहुंचे, ताकि बस से जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.

पढ़ें- CM तीरथ को अपनी ही सरकार के फैसले बदलना पड़ न जाए भारी, लगाए जा रहे कयास

उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी, रुड़की, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी व पिथौरागढ़ समेत टनकपुर आदि से पूरा दिन दिल्ली के लिए बसों का संचालन होता है. रात्रि में करीब 250 बसें दिल्ली पहुंचती हैं. करीब 100 बसें वापसी करती हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा कर्फ्यू का आदेश जारी होने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की सैकड़ों बसों के लिए संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच दिल्ली पहुंचने वाली बसों के शेड्यूल में अगर बदलाव किया जाता है तो ऐसे में दोपहर में दिल्ली के लिए जाने वाली बसों के शेड्यूल को भी बदलना होगा.

पढ़ें- चुनावी साल में त्रिवेंद्र की दायित्व 'पॉलिटिक्स' पर दंगल, जाने पक्ष और विपक्ष के लिए क्या हैं मायने

यूं तो पहले ही उत्तराखंड परिवहन निगम घाटे में चल रहा है इसके साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पिछले साल लागू लॉकडाउन की मार से अभी उभरा ही था कि एक बार फिर से संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद यात्रियों का ग्राफ काफी कम हो गया है. उत्तराखंड की सीमाओं पर कोरोना टेस्टिंग और RT-PCR रिपोर्ट की अनिवार्यता होने की वजह से एक अप्रैल से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों की संख्या बेहद कम हो गई है. वहीं, अब दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू लगने के बाद दिल्ली जाने वाली यात्रियों की संख्या करीब 70 फीसदी तक कम हो गई है.

पढ़ें- दायित्व धारियों में बगावत की सुगबुगाहट, अजय भट्ट बोले- सेनानायक सोच समझ कर लेते हैं फैसला

वहीं ज्यादा जानकारी देते हुए रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि अभी वाया दिल्ली वाली बसों की स्थिति स्पष्ट नहीं है. अभी दिल्ली से कोई गाइडलाइन नहीं मिली है कि दिल्ली होकर गुजरने में भी प्रतिबंध है या नहीं. लिहाजा, कल रात तय शेड्यूल के अनुसार बसों को रवाना किया गया है. ऐसे में अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो इस संबंध में अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी.

देहरादून: देशभर में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. जिसके चलते देश के तमाम राज्यों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. दिल्ली में कोविड के मामलों में तेजी से इजाफा होने के चलते दिल्ली सरकार ने मंगलवार से रात्रि में कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिये हैं, जारी किए गए आदेश के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू रहेगा. दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू लगने के बाद से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का भी शेड्यूल प्रभावित हुआ है.

वर्तमान समय में उत्तराखंड से करीब 250 बसें रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच दिल्ली पहुंचती हैं. करीब 100 बसें दिल्ली से उत्तराखंड के लिए आती हैं. ऐसे में अब-जब दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच कर्फ्यू लगा दिया गया. लिहाजा इन सभी बसों के शेड्यूल को बदलना होगा. इसे देखते हुए उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन ने दिल्ली जाने वाली सभी बसों के चालक और परिचालकों को यह जानकारी उपलब्ध करा दी है कि वह रात 10 बजे से पहले या फिर सुबह 5 बजे के बाद ही दिल्ली पहुंचे, ताकि बस से जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.

पढ़ें- CM तीरथ को अपनी ही सरकार के फैसले बदलना पड़ न जाए भारी, लगाए जा रहे कयास

उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी, रुड़की, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी व पिथौरागढ़ समेत टनकपुर आदि से पूरा दिन दिल्ली के लिए बसों का संचालन होता है. रात्रि में करीब 250 बसें दिल्ली पहुंचती हैं. करीब 100 बसें वापसी करती हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा कर्फ्यू का आदेश जारी होने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की सैकड़ों बसों के लिए संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच दिल्ली पहुंचने वाली बसों के शेड्यूल में अगर बदलाव किया जाता है तो ऐसे में दोपहर में दिल्ली के लिए जाने वाली बसों के शेड्यूल को भी बदलना होगा.

पढ़ें- चुनावी साल में त्रिवेंद्र की दायित्व 'पॉलिटिक्स' पर दंगल, जाने पक्ष और विपक्ष के लिए क्या हैं मायने

यूं तो पहले ही उत्तराखंड परिवहन निगम घाटे में चल रहा है इसके साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पिछले साल लागू लॉकडाउन की मार से अभी उभरा ही था कि एक बार फिर से संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद यात्रियों का ग्राफ काफी कम हो गया है. उत्तराखंड की सीमाओं पर कोरोना टेस्टिंग और RT-PCR रिपोर्ट की अनिवार्यता होने की वजह से एक अप्रैल से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों की संख्या बेहद कम हो गई है. वहीं, अब दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू लगने के बाद दिल्ली जाने वाली यात्रियों की संख्या करीब 70 फीसदी तक कम हो गई है.

पढ़ें- दायित्व धारियों में बगावत की सुगबुगाहट, अजय भट्ट बोले- सेनानायक सोच समझ कर लेते हैं फैसला

वहीं ज्यादा जानकारी देते हुए रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि अभी वाया दिल्ली वाली बसों की स्थिति स्पष्ट नहीं है. अभी दिल्ली से कोई गाइडलाइन नहीं मिली है कि दिल्ली होकर गुजरने में भी प्रतिबंध है या नहीं. लिहाजा, कल रात तय शेड्यूल के अनुसार बसों को रवाना किया गया है. ऐसे में अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो इस संबंध में अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.