ETV Bharat / state

जी20 सम्मेलन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर, मेहमानों के लिए बनाया ये प्लान - जी20 चीफ साइंस एडवाइजर

उत्तराखंड में जी20 के तीन कार्यक्रम होने हैं. दो कार्यक्रम ऋषिकेश में हैं तो एक कार्यक्रम का आयोजन कॉर्बेट नगरी रामनगर में है. उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. मेहमानों को दिक्कत ना हो इसके लिए जगह-जगह स्लाइडिंग बैरियर लगाए गए हैं. रुद्रपुर पुलिस कार्यालय में जी20 सेल बनाया गया है.

plan for G20 program
जी20 सम्मेलन
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 3:03 PM IST

देहरादून: ऋषिकेश में दो कार्यक्रमों के साथ ही अब जी-20 का तीसरा कार्यक्रम रामनगर में होगा. केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जी-20 समिट के तहत दो के बजाय तीन वर्किंग ग्रुप की बैठक उत्तराखंड में होगी. पहली बैठक 26 से 28 मार्च के बीच रामनगर में होगी. यहां जी20 चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल कार्यक्रम होगा. इसमें 70 विदेशी और 30 भारतीय प्रतिनिधि शामिल होंगे.

आयोजन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं सम्मेलन में कई वीआईआईपी को आना है तो रामनगर में होने वाले जी-20 समिट को लेकर ट्रैफिक को लेकर किसी को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, यातायात पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेहमानों की सुरक्षा के लिए एक्स्ट्रा फोर्स बुलाई गई है. साथ ही जगह-जगह स्लाइडिंग बैरियर लगाए गए हैं. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए उधम सिंह नगर पुलिस कार्यालय में जी-20 सेल का गठन किया है.

आपको बता दें कि 25 से 27 मई के बीच वर्किंग ग्रुप ऑन एंट्री करप्शन की दूसरी बैठक ऋषिकेश में होगी. यहां 20 देशों के 200 प्रतिनिधि तीन दिन तक भ्रष्टाचार रोकने की चुनौतियों, उनके समाधान पर मंथन करेंगे. तीसरी बैठक 26 से 28 जून के बीच होनी है. यह वर्किंग ग्रुप ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर की बैठक होगी. इसमें देश-दुनिया के इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों, नई तकनीकों आदि पर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अचानक गैरसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सीएम धामी, बोले- स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ करना है बाकी

यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले विदेशी मेहमान विमान से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. फिर सड़क मार्ग से रामनगर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. यातायात निदेशक ने जानकारी दी है कि मेहमानों की सुरक्षा के लिए एक्स्ट्रा फोर्स बुलाई गई है. साथ ही जगह-जगह स्लाइडिंग बैरियर लगाए गए हैं. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए उधमसिंह नगर पुलिस कार्यालय में जी-20 सेल का गठन किया है.

देहरादून: ऋषिकेश में दो कार्यक्रमों के साथ ही अब जी-20 का तीसरा कार्यक्रम रामनगर में होगा. केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जी-20 समिट के तहत दो के बजाय तीन वर्किंग ग्रुप की बैठक उत्तराखंड में होगी. पहली बैठक 26 से 28 मार्च के बीच रामनगर में होगी. यहां जी20 चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल कार्यक्रम होगा. इसमें 70 विदेशी और 30 भारतीय प्रतिनिधि शामिल होंगे.

आयोजन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं सम्मेलन में कई वीआईआईपी को आना है तो रामनगर में होने वाले जी-20 समिट को लेकर ट्रैफिक को लेकर किसी को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, यातायात पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेहमानों की सुरक्षा के लिए एक्स्ट्रा फोर्स बुलाई गई है. साथ ही जगह-जगह स्लाइडिंग बैरियर लगाए गए हैं. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए उधम सिंह नगर पुलिस कार्यालय में जी-20 सेल का गठन किया है.

आपको बता दें कि 25 से 27 मई के बीच वर्किंग ग्रुप ऑन एंट्री करप्शन की दूसरी बैठक ऋषिकेश में होगी. यहां 20 देशों के 200 प्रतिनिधि तीन दिन तक भ्रष्टाचार रोकने की चुनौतियों, उनके समाधान पर मंथन करेंगे. तीसरी बैठक 26 से 28 जून के बीच होनी है. यह वर्किंग ग्रुप ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर की बैठक होगी. इसमें देश-दुनिया के इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों, नई तकनीकों आदि पर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अचानक गैरसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सीएम धामी, बोले- स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ करना है बाकी

यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले विदेशी मेहमान विमान से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. फिर सड़क मार्ग से रामनगर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. यातायात निदेशक ने जानकारी दी है कि मेहमानों की सुरक्षा के लिए एक्स्ट्रा फोर्स बुलाई गई है. साथ ही जगह-जगह स्लाइडिंग बैरियर लगाए गए हैं. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए उधमसिंह नगर पुलिस कार्यालय में जी-20 सेल का गठन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.