ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा पर मौसम की मार, सतपाल महाराज बोले 'आसमान बिगड़ता है तो उसमें मंत्री क्या करें'

author img

By

Published : May 3, 2023, 6:10 PM IST

उत्तराखंड के चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं को लेकर सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि जब आसमान बिगड़े और मौसम खराब हो तो मंत्री क्या करें? इसके अलावा कांग्रेस के पर्यटन मंत्री के गायब होने के आरोप पर उनका कहना है कि मंत्री कहीं गायब नहीं है, वो लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कल वो खुद चारधाम के लिए निकल रहे हैं.

Uttarakhand Tourism Minister Satpal Maharaj
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज
चारधाम यात्रा में अव्यवस्था पर सतपाल महाराज का बयान.

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा जोरों शोरों से चल रही है. हालांकि, अभी मौसम खराब होने की वजह से केदारनाथ धाम की यात्रा को रोका गया है. बारिश और बर्फबारी के चलते चारधाम यात्रा में व्यवस्थाएं चरमराती नजर आ रही है. जिसके चलते श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, चारधाम यात्रा में चरमराई व्यवस्थाओं के सवाल पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बड़ा बयान दिया है. सतपाल महाराज का कहना है कि जब मौसम खराब हो तो मंत्री क्या करें? साथ ही कहा कि मौसम खराब होने के चलते वो हेलीकॉप्टर से धाम नहीं जा सकते है. लिहाजा, गुरुवार को बाया रोड रवाना होंगे.

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि चारधाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक यमुनोत्री धाम में 66,128, गंगोत्री धाम में 75,074, केदारनाथ धाम में 1,16,108 और बदरीनाथ धाम में 60,855 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. यानी अभी तक 3,18,165 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन कर लिए हैं. साथ ही कहा कि बारिश और बर्फबारी से मौसम खराब है. लिहाजा, 55 साल से ज्यादा उम्र के लोग मौसम ठीक होने के बाद अपनी यात्रा शुरू करें.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भगवान भरोसे चारधाम यात्रा, 'मिसिंग' हैं पर्यटन मंत्री, हेल्थ मिनिस्टर भी 'गायब'

हालांकि, मौसम खराब होने की वजह से थोड़ी दिक्कतें हुई है, लेकिन बारिश और बर्फबारी किसी के हाथ में नहीं है, लेकिन वहां की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए कर्मचारी तैनात हैं. उन्होंने कहा कि घोड़े और खच्चरों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था की जानकारी ली गई. जानवरों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था करने की बात कही गई है. इतना ही नहीं श्रद्धालु मौसम की स्थिति को देखते हुए अपनी यात्रा को विराम देते हुए यात्रा करें.

कांग्रेस के आरोप पर बोले महाराज, मंत्री कहीं गायब नहीं हैः सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम की व्यवस्थाओं को देखने के लिए वो कल निकल रहे है. मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर से नहीं जा सकते हैं. लिहाजा, कल वो गाड़ी से ही जा रहे हैं. कांग्रेस की ओर से पर्यटन मंत्री के गायब होने के आरोप पर महाराज ने कहा कि मंत्री कहीं गायब नहीं है. वो पूरी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी खुद धामों में गए थे. लिहाजा, जब सीएम जाते हैं तो उसका मतलब पूरी सरकार होती है.

चारधाम यात्रा में अव्यवस्था पर सतपाल महाराज का बयान.

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा जोरों शोरों से चल रही है. हालांकि, अभी मौसम खराब होने की वजह से केदारनाथ धाम की यात्रा को रोका गया है. बारिश और बर्फबारी के चलते चारधाम यात्रा में व्यवस्थाएं चरमराती नजर आ रही है. जिसके चलते श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, चारधाम यात्रा में चरमराई व्यवस्थाओं के सवाल पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बड़ा बयान दिया है. सतपाल महाराज का कहना है कि जब मौसम खराब हो तो मंत्री क्या करें? साथ ही कहा कि मौसम खराब होने के चलते वो हेलीकॉप्टर से धाम नहीं जा सकते है. लिहाजा, गुरुवार को बाया रोड रवाना होंगे.

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि चारधाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक यमुनोत्री धाम में 66,128, गंगोत्री धाम में 75,074, केदारनाथ धाम में 1,16,108 और बदरीनाथ धाम में 60,855 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. यानी अभी तक 3,18,165 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन कर लिए हैं. साथ ही कहा कि बारिश और बर्फबारी से मौसम खराब है. लिहाजा, 55 साल से ज्यादा उम्र के लोग मौसम ठीक होने के बाद अपनी यात्रा शुरू करें.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भगवान भरोसे चारधाम यात्रा, 'मिसिंग' हैं पर्यटन मंत्री, हेल्थ मिनिस्टर भी 'गायब'

हालांकि, मौसम खराब होने की वजह से थोड़ी दिक्कतें हुई है, लेकिन बारिश और बर्फबारी किसी के हाथ में नहीं है, लेकिन वहां की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए कर्मचारी तैनात हैं. उन्होंने कहा कि घोड़े और खच्चरों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था की जानकारी ली गई. जानवरों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था करने की बात कही गई है. इतना ही नहीं श्रद्धालु मौसम की स्थिति को देखते हुए अपनी यात्रा को विराम देते हुए यात्रा करें.

कांग्रेस के आरोप पर बोले महाराज, मंत्री कहीं गायब नहीं हैः सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम की व्यवस्थाओं को देखने के लिए वो कल निकल रहे है. मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर से नहीं जा सकते हैं. लिहाजा, कल वो गाड़ी से ही जा रहे हैं. कांग्रेस की ओर से पर्यटन मंत्री के गायब होने के आरोप पर महाराज ने कहा कि मंत्री कहीं गायब नहीं है. वो पूरी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी खुद धामों में गए थे. लिहाजा, जब सीएम जाते हैं तो उसका मतलब पूरी सरकार होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.