ETV Bharat / state

TOP 10 @ 1PM : उत्तराखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन देहरादून

देशभर में 10 लाख पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले- ऑडियो में मेरी आवाज नहीं, हर जांच के लिए हूं तैयार, धन सिंह रावत ने किया प्रदेश के पहले एमडीआर टीबी वॉर्ड का लोकार्पण. पढ़िए ऐसी ही दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें केवल एक क्लिक में सिर्फ ETV-भारत पर

top ten uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 12:58 PM IST

1- कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री पर साजिश रचने का लगाया आरोप, दो विधायकों को किया बाहर

राजस्थान में सियासी संकट के बीच कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान में हो रहे घटनाक्रम की साजिश में शामिल हैं. उनपर तुरंत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

2- केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले - ऑडियो में मेरी आवाज नहीं, हर जांच के लिए तैयार

राजस्थान में विधायकों के खरीद फरोख्त का जो ऑडियो वायरल हुआ है, उसपर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कथित ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है. इसके लिए जो भी जांच करवाया जाएगा, वो उसके लिए तैयार हैं.

3- देशभर में 10 लाख पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 25,602 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

4- रुद्रप्रयाग: लगातार भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे बंद, यात्री फंसे

लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ नेशनल हाईवे बांसबाड़ा में देर रात से बंद है. बारिश के कारण हाईवे के दोनों तरफ केदारनाथ धाम आने-जाने वाले यात्री फंसे हुए हैं. लगातार पत्थरों के गिरने के कारण हाईवे को खोलने का काम शुरू नहीं हो पा रहा है.

5- रुद्रपुर और बाजपुर से हटा लॉकडाउन, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

जिला प्रशासन ने रुद्रपुर और बाजपुर में लगे तीन दिनों के लॉकडाउन को गुरुवार देर रात से हटा दिया है. इस दौरान एडीएम जगदीश चंद कांडपाल ने कहा कि लोगों द्वारा लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन किया गया है. उन्होंने लोगों से सरकार की गाइडलाइन और सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

6- धन सिंह रावत ने किया प्रदेश के पहले एमडीआर टीबी वॉर्ड का लोकार्पण

प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने एमडीआर टीबी वॉर्ड का लोकार्पण किया. जिसके बाद अब श्रीकोट बेस अस्पताल में टीबी के गंभीर रोगियों का बेहतर इलाज हो सकेगा. वॉर्ड में मरीजों के लिए दो बेड लगाये गए हैं. साथ ही ये प्रदेश का पहला एमडीआर वॉर्ड है, जहां गंभीर रुप से बीमार मरीजों का इलाज होगा.

7- खुल गए फ्यूंला नारायण के कपाट, यहां महिला पुजारी भी कराती हैं अनुष्ठान

जनपद के जोशीमठ विकासखंड स्थित उर्गम घाटी में फ्यूंला नारायण भगवान के मंदिर के कपाट खुल गए हैं. यह एक ऐसा मंदिर है जहां पर पुरुष पुजारी के साथ साथ महिला पुजारी का विधान है. यहां पर महिला पुजारी वह सभी अनुष्ठान पूरा कराती हैं जो पुरुष पुजारी कराते हैं.

8- अल्मोड़ा में वन विभाग को मिली दोहरी सफलता, एक आदमखोर गुलदार ढेर, दूसरा पिंजरे में कैद

जिले के पेटशाल क्षेत्र में एक नरभक्षी गुलदार को शिकारियों की टीम ने ढेर कर दिया है. जबकि उसी क्षेत्र में एक दूसरा गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ है. शिकार हुआ गुलदार मादा बतायी जा रही है, जिसकी लम्बाई 6 फीट 10 इंच है. जबकि ऊंचाई 2 फीट 5 इंच है. बताया जा रहा है कि गुलदार के पैर का एक नाखून टूटा है.

9- शनिवार और रविवार को उत्तराखंड में रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

उत्तराखंड में सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन करने की तैयारी की जा रही है. एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक कर बढ़ रहे मामलों को लेकर चिंता जताई थी. साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन करने की जरूरत पड़ने पर यह कदम उठाए जाने के लिए भी कहा था.

10- लॉकडाउन का मत करना उल्लंघन, 59 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं अरेस्ट

प्रतिदिन भारी संख्या में कानूनी कार्रवाई के बावजूद लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का सिलसिला जारी है. गुरुवार 16 जुलाई 2020 को प्रदेशभर में लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में 18 मुकदमे दर्ज किए गए. 685 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. लॉकडाउन के दौरान राज्यभर में 4,289 मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं. इस दौरान 59,282 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

1- कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री पर साजिश रचने का लगाया आरोप, दो विधायकों को किया बाहर

राजस्थान में सियासी संकट के बीच कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान में हो रहे घटनाक्रम की साजिश में शामिल हैं. उनपर तुरंत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

2- केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले - ऑडियो में मेरी आवाज नहीं, हर जांच के लिए तैयार

राजस्थान में विधायकों के खरीद फरोख्त का जो ऑडियो वायरल हुआ है, उसपर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कथित ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है. इसके लिए जो भी जांच करवाया जाएगा, वो उसके लिए तैयार हैं.

3- देशभर में 10 लाख पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 25,602 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

4- रुद्रप्रयाग: लगातार भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे बंद, यात्री फंसे

लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ नेशनल हाईवे बांसबाड़ा में देर रात से बंद है. बारिश के कारण हाईवे के दोनों तरफ केदारनाथ धाम आने-जाने वाले यात्री फंसे हुए हैं. लगातार पत्थरों के गिरने के कारण हाईवे को खोलने का काम शुरू नहीं हो पा रहा है.

5- रुद्रपुर और बाजपुर से हटा लॉकडाउन, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

जिला प्रशासन ने रुद्रपुर और बाजपुर में लगे तीन दिनों के लॉकडाउन को गुरुवार देर रात से हटा दिया है. इस दौरान एडीएम जगदीश चंद कांडपाल ने कहा कि लोगों द्वारा लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन किया गया है. उन्होंने लोगों से सरकार की गाइडलाइन और सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

6- धन सिंह रावत ने किया प्रदेश के पहले एमडीआर टीबी वॉर्ड का लोकार्पण

प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने एमडीआर टीबी वॉर्ड का लोकार्पण किया. जिसके बाद अब श्रीकोट बेस अस्पताल में टीबी के गंभीर रोगियों का बेहतर इलाज हो सकेगा. वॉर्ड में मरीजों के लिए दो बेड लगाये गए हैं. साथ ही ये प्रदेश का पहला एमडीआर वॉर्ड है, जहां गंभीर रुप से बीमार मरीजों का इलाज होगा.

7- खुल गए फ्यूंला नारायण के कपाट, यहां महिला पुजारी भी कराती हैं अनुष्ठान

जनपद के जोशीमठ विकासखंड स्थित उर्गम घाटी में फ्यूंला नारायण भगवान के मंदिर के कपाट खुल गए हैं. यह एक ऐसा मंदिर है जहां पर पुरुष पुजारी के साथ साथ महिला पुजारी का विधान है. यहां पर महिला पुजारी वह सभी अनुष्ठान पूरा कराती हैं जो पुरुष पुजारी कराते हैं.

8- अल्मोड़ा में वन विभाग को मिली दोहरी सफलता, एक आदमखोर गुलदार ढेर, दूसरा पिंजरे में कैद

जिले के पेटशाल क्षेत्र में एक नरभक्षी गुलदार को शिकारियों की टीम ने ढेर कर दिया है. जबकि उसी क्षेत्र में एक दूसरा गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ है. शिकार हुआ गुलदार मादा बतायी जा रही है, जिसकी लम्बाई 6 फीट 10 इंच है. जबकि ऊंचाई 2 फीट 5 इंच है. बताया जा रहा है कि गुलदार के पैर का एक नाखून टूटा है.

9- शनिवार और रविवार को उत्तराखंड में रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

उत्तराखंड में सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन करने की तैयारी की जा रही है. एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक कर बढ़ रहे मामलों को लेकर चिंता जताई थी. साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन करने की जरूरत पड़ने पर यह कदम उठाए जाने के लिए भी कहा था.

10- लॉकडाउन का मत करना उल्लंघन, 59 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं अरेस्ट

प्रतिदिन भारी संख्या में कानूनी कार्रवाई के बावजूद लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का सिलसिला जारी है. गुरुवार 16 जुलाई 2020 को प्रदेशभर में लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में 18 मुकदमे दर्ज किए गए. 685 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. लॉकडाउन के दौरान राज्यभर में 4,289 मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं. इस दौरान 59,282 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.