ETV Bharat / state

उत्तराखंड की रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

धामी सरकार का बड़ा फैसला, 1800 गांवों में पटवारी स‍िस्‍टम खत्म. उत्तरकाशी जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश. उत्तराखंड में अभियोजन अधिकारियों की कमी मामले पर HC में सुनवाई. नैनीताल हाईकोर्ट से जस्टिस आरसी खुल्बे हुए रिटायर. पढ़िए रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 9:00 PM IST

1. धामी सरकार का बड़ा फैसला, 1800 गांवों में पटवारी स‍िस्‍टम खत्म

उत्तराखंड के 1800 गांवों से पटवारी कानून (Patwari law removed from 1800 villages) हटा दिया गया है. इसमें देहरादून जिले के 4, उत्तरकाशी के 182, चमोली जिले के 262, टिहरी जिले के 157 और पौड़ी जिले के 148 गांव शामिल हैं. इस संबंध (Revenue Police in Uttarakhand) में द्वितीय चरण में 6 नये थानों एवं 20 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का गठन प्रस्तावित है.

2. उत्तरकाशी जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की मुश्किलें बढ़ीं, सरकार ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं का मामला (case of financial irregularities) उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण (Uttarkashi district panchayat president Deepak Bijlwan) पर भारी पड़ता जा रहा है. क्योंकि शासन ने अभी दीपक बिजल्वाण पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिए (ordered to file case) हैं.

3. उत्तराखंड में अभियोजन अधिकारियों की कमी मामले पर HC में सुनवाई

प्रदेश की कोर्ट में अधिकारियों की कमी (Shortage of prosecuting officers in Uttarakhand) के मामले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से 10 जनवरी तक विस्तृत जवाब देने को कहा है. साथ ही मुख्य सचिव, गृह सचिव को भी मामले में पार्टी बनाने के निर्देश दिये हैं.

4. नैनीताल हाईकोर्ट से जस्टिस आरसी खुल्बे हुए रिटायर, फुल कोर्ट रेफरेंस में दी गई विदाई

नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे सेवानिवृत्त (Justice RC Khulbe Retirement) हो गए हैं. आरसी खुल्बे 3 दिसंबर 2018 को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए थे. जो आज रिटायर हो गए हैं.

5. नए साल पर उत्तराखंड में IPS अधिकारियों के बंपर ट्रांसफर, देखें लिस्ट

उत्तराखंड में प्रमोशन के बाद नए साल पर 21 आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. इसकी लिस्ट शासन ने जारी कर दी है. कई अधिकारियों के कद को बढ़ाया गया है.

6. CM पुष्कर सिंह धामी ने स्कूलों में 'स्मार्टशाला' का किया शुभारंभ, की ये घोषणा

सीएम धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने स्कूलों में स्मार्टशाला टीवी डिवाइस और स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम की शुरुआत की. साथ ही सीएम धामी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ (Government Girls Inter College Kaulagarh) का नाम पूर्व विधायक हरबंस कपूर के नाम पर रखने की घोषणा भी की.

7. हैवान बना सौतेला पिता, बच्चों की काट डाली अंगुलियां, हिरासत में आरोपी

काशीपुर में सौतेले पिता के सिर पर खून सवार हो गया. आरोपी पिता ने दो बच्चों से मारपीट के बाद चाकू से अंगुली काट दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी एक महिला और उसके तीन बच्चों के साथ रहता है. जबकि, महिला की पति का निधन हो चुका है.

8. यहां जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ी महिला, हमले में हुई घायल

पौड़ी में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एकेश्वर ब्लॉक के पांथर गांव में भी गुलदार ने एक महिला हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला ने अपनी जान बचाने के लिए गुलदार पर दरांती से वार भी किया.

9. वन दारोगा परीक्षा रद्द होने पर युवाओं ने कराया मुंडन, CM आवास का किया कूच

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के खिलाफ प्रदेश के युवाओं का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है (Youths protest against UKSSSC). आयोग ने वन दारोगा भर्ती परीक्षा जो रद्द की (forest inspector recruitment exam) है, उसको लेकर युवाओं ने आज देहरादून की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.

10. Rishabh Pant Accident: 'अंधेरे' में लापरवाही छुपाने की कोशिश! सरकार और NHAI आमने-सामने

क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार हादसे के बाद सरकार और एनएचएआई आमने सामने आ गए हैं. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कह चुके हैं, हाईवे पर गड्ढे की वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद एनएचएआई ने भी रात के अंधेरे में ही हाईवे को ठीक करने का काम किया. उधर, मामले में एनएचआई पल्ला झाड़ रहा है कि हादसा गड्ढे की वजह से हुआ. उन्होंने सिंचाई विभाग को बीच में घसीटा है.

1. धामी सरकार का बड़ा फैसला, 1800 गांवों में पटवारी स‍िस्‍टम खत्म

उत्तराखंड के 1800 गांवों से पटवारी कानून (Patwari law removed from 1800 villages) हटा दिया गया है. इसमें देहरादून जिले के 4, उत्तरकाशी के 182, चमोली जिले के 262, टिहरी जिले के 157 और पौड़ी जिले के 148 गांव शामिल हैं. इस संबंध (Revenue Police in Uttarakhand) में द्वितीय चरण में 6 नये थानों एवं 20 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का गठन प्रस्तावित है.

2. उत्तरकाशी जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की मुश्किलें बढ़ीं, सरकार ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं का मामला (case of financial irregularities) उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण (Uttarkashi district panchayat president Deepak Bijlwan) पर भारी पड़ता जा रहा है. क्योंकि शासन ने अभी दीपक बिजल्वाण पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिए (ordered to file case) हैं.

3. उत्तराखंड में अभियोजन अधिकारियों की कमी मामले पर HC में सुनवाई

प्रदेश की कोर्ट में अधिकारियों की कमी (Shortage of prosecuting officers in Uttarakhand) के मामले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से 10 जनवरी तक विस्तृत जवाब देने को कहा है. साथ ही मुख्य सचिव, गृह सचिव को भी मामले में पार्टी बनाने के निर्देश दिये हैं.

4. नैनीताल हाईकोर्ट से जस्टिस आरसी खुल्बे हुए रिटायर, फुल कोर्ट रेफरेंस में दी गई विदाई

नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे सेवानिवृत्त (Justice RC Khulbe Retirement) हो गए हैं. आरसी खुल्बे 3 दिसंबर 2018 को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए थे. जो आज रिटायर हो गए हैं.

5. नए साल पर उत्तराखंड में IPS अधिकारियों के बंपर ट्रांसफर, देखें लिस्ट

उत्तराखंड में प्रमोशन के बाद नए साल पर 21 आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. इसकी लिस्ट शासन ने जारी कर दी है. कई अधिकारियों के कद को बढ़ाया गया है.

6. CM पुष्कर सिंह धामी ने स्कूलों में 'स्मार्टशाला' का किया शुभारंभ, की ये घोषणा

सीएम धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने स्कूलों में स्मार्टशाला टीवी डिवाइस और स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम की शुरुआत की. साथ ही सीएम धामी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ (Government Girls Inter College Kaulagarh) का नाम पूर्व विधायक हरबंस कपूर के नाम पर रखने की घोषणा भी की.

7. हैवान बना सौतेला पिता, बच्चों की काट डाली अंगुलियां, हिरासत में आरोपी

काशीपुर में सौतेले पिता के सिर पर खून सवार हो गया. आरोपी पिता ने दो बच्चों से मारपीट के बाद चाकू से अंगुली काट दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी एक महिला और उसके तीन बच्चों के साथ रहता है. जबकि, महिला की पति का निधन हो चुका है.

8. यहां जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ी महिला, हमले में हुई घायल

पौड़ी में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एकेश्वर ब्लॉक के पांथर गांव में भी गुलदार ने एक महिला हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला ने अपनी जान बचाने के लिए गुलदार पर दरांती से वार भी किया.

9. वन दारोगा परीक्षा रद्द होने पर युवाओं ने कराया मुंडन, CM आवास का किया कूच

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के खिलाफ प्रदेश के युवाओं का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है (Youths protest against UKSSSC). आयोग ने वन दारोगा भर्ती परीक्षा जो रद्द की (forest inspector recruitment exam) है, उसको लेकर युवाओं ने आज देहरादून की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.

10. Rishabh Pant Accident: 'अंधेरे' में लापरवाही छुपाने की कोशिश! सरकार और NHAI आमने-सामने

क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार हादसे के बाद सरकार और एनएचएआई आमने सामने आ गए हैं. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कह चुके हैं, हाईवे पर गड्ढे की वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद एनएचएआई ने भी रात के अंधेरे में ही हाईवे को ठीक करने का काम किया. उधर, मामले में एनएचआई पल्ला झाड़ रहा है कि हादसा गड्ढे की वजह से हुआ. उन्होंने सिंचाई विभाग को बीच में घसीटा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.