1. ऋषभ पंत और परिजनों से मिले विधायक उमेश कुमार, बोले- अस्पताल से आई अच्छी खबर
देहरादून के मैक्स अस्पताल में क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान मैक्स अस्पताल के डॉक्टर सभी रिपोर्ट बीसीसीआई के डॉक्टरों को भेज रहे हैं. आपसी बातचीत के बाद इलाज को आगे बढ़ाया जा रहा है. खास बात ये है कि डॉक्टरों ने ऋषभ पंत को कोई भी मूवमेंट न करने की सलाह दी है. उधर, विधायक उमेश कुमार ने ऋषभ पंत और उनकी मां-बहन से मुलाकात की. वहीं, विधायक कुमार ने ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की जानकारी दी है.
2. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर मसूरी में सैलानियों की उमड़ी भीड़, बर्फ का दीदार न होने पर मायूसी
चंद लम्हों के बाद साल 2022 विदा ले लेगा और नए साल का आगाज हो जाएगा. गुजरते साल के आखिरी शाम और नए साल का जश्न मनाने के लिए देश के कोने-कोने से सैलानी मसूरी पहुंचे हैं. जो यहां की खूबसूरत वादियों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं, लेकिन बर्फबारी का दीदार न होने से मायूस भी हैं.
3. राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूड़ा के 100 साल पूरे, ब्रिटिश काल में स्थापित हुआ था स्कूल
उत्तराखंड में कई सरकारी स्कूल छात्र विहीन होने की वजह से बंद होने की कगार पर हैं, लेकिन इन सबके बीच रुद्रप्रयाग का राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूड़ा अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है. ब्रिटिश काल में स्थापित यह स्कूल अभी भी चल रहा है. जिसमें छात्रों की संख्या भी अच्छी खासी है.
4. व्यापारी पर हमले को लेकर पूर्व विधायक ने SSP का किया घेराव, पुलिस की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल
रुद्रपुर में 30 दिसंबर की रात दुकान बंद करके घर लौटे रहे व्यापारी पर जानलेवा हमला किया है. इस मामले में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. इसको लेकर उन्होंने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया.
5. हरिद्वार में टैंकर ने स्कूटी सवार को रौंदा, हॉस्पिटल ले जाते समय युवती की मौत
हरिद्वार में 31 दिसंबर एक लड़की सड़क हादसे का शिकार हो गई (road accident in Haridwar). इस हादसे में उसकी मौत हो गई है (Girl dies in road accident). हादसा टैंकर की टक्कर लगने के कारण हुआ है. पुलिस टैंकर चालक की तलाश में जुटी हुई है.
6. ऋषभ पंत से मिलकर DDCA डायरेक्टर बोले- 'गड्ढे के कारण हुआ हादसा, एयरलिफ्ट पर BCCI लेगी फैसला'
देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उपचार करा रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant latest news) को एयरलिफ्ट कर दूसरे अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा या नहीं, इसका फैसला बीसीसीआई करेंगी. अभी डीडीसीए के डॉक्टरों की टीम ऋषभ पंत की मेडिकल रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है, उस आधार पर बीसीसीआई आगे कोई निर्णय लेगा. डीडीसीए निदेशक श्याम सुंदर शर्मा के मुताबिक ऋषभ पंत से बातचीत में पता चला कि सड़क के गड्ढे से बचने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई है.
7. भू धंसाव से प्रभावित जोशीमठ के 574 परिवार, मकानों में दो इंच मोटी दरारें, ग्राउंड रिपोर्ट
चमोली जनपद का जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र इन दिनों भू धंसाव की चपेट में है. जोशीमठ के करीब 574 परिवारों के मकानों में मोटी मोटी दरारें आ गई हैं, जिससे लोग बेघर होने के लिए मजबूर हैं.
8. G20 के मंच पर धूम मचाएंगे उत्तराखंड से 13 प्रोडक्ट, जानिए इनकी खासियत
प्राकृतिक सौंदर्यता की भरमार वाले हिमालयी राज्य उत्तराखंड में आप जिस कोने में जाएंगे, वहां आपको कोई ना कोई यूनिक स्थानीय उत्पाद मिल जाएगा. 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देने और स्थानीय ऑर्गेनिक प्रोडक्ट को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना के तरह उत्तराखंड के 13 जिलों के 13 यूनिक और विशेष उत्पादों को चुना गया है. कौन से हैं वो यूनिक 13 प्रोडेक्ट और क्या है उनकी खासियत... देखिए हमारी इस खास रिपोर्ट में.
9. नेपाल और यूपी बॉर्डर पर गश्त बढ़ाई गई, कॉर्बेट पार्क में तेज म्यूजिक बजाने पर होगी कार्रवाई
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए सैलानियों का हुजूम उमड़ रहा है. लिहाजा, सेलिब्रेशन के दौरान तेज साउंड में म्यूजिक बजाने पर पाबंदी लगाई गई है. साथ ही रात के समय रिजॉर्ट से बाहर न निकलने को कहा गया है. वहीं, वन्यजीवों के शिकार के मद्देनजर गश्त भी बढ़ाई गई है.
10. नाबालिग को भगाकर ले गया था बेटा, मां ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर करवा दी शादी, अब गिरफ्तार
आखिरकार नाबालिग लड़की का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर अपने बेटे से शादी करवाने वाली महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. इससे पहले आरोपी महिला का बेटा नाबालिग को भगाकर ले गया था. पुलिस ने आरोपी बेटे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब आरोपी मां को भी पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी महिला 4 महीने से फरार चल रही थी.