ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड की आकर्षक झांकी. Rishabh Pant Car Accident के बाद मददगार बनी मेडिकल टीम. Rishabh Pant Accident के बाद सामने आई NHAI की बड़ी खामियां. टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ समापन. पढ़िए रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 9:01 PM IST

1. Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड की आकर्षक झांकी

इस बार नई दिल्‍ली में आयोजित होने वाली 26 जनवरी की परेड में उत्तराखंड की आकर्षक झांकी दिखेगी. इस झांकी में उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर को दर्शाया गया है. इसके अलावा झांकी का थीम सॉन्ग उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित होगा.

2. Rishabh Pant Car Accident के बाद मददगार बनी मेडिकल टीम, जानें कैसे बचाई जान

रुड़की के नारसन बॉर्डर पर आज तड़के क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट (Rishabh Pant Car Accident) हो गया. इस हादसे के बाद ईटीवी भारत की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाने वाली मेडिकल टीम से खास बातचीत की. ऋषभ पंत की जान बचाने वाली मेडिकल टीम ने बताया कि जब एक्सीडेंट हुआ था, तब ऋषभ पंत खून से लथपथ पड़े हुए थे. उनके हाथ, पैर और माथे से खून टपक रहा था. उनके शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था. इसके अलावा मेडिकल टीम ने ईटीवी भारत के साथ आंखों देखा हाल भी बताया.

3. Exclusive: Rishabh Pant Accident के बाद सामने आई NHAI की बड़ी खामियां, देखिये ग्राउंड रिपोर्ट

नारसन बॉर्डर(Rishabh Pants accident at Narsan border) जहां पर क्रिकेटर ऋषभ पंत के गाड़ी का एक्सीडेंट(Rishabh Pant car accident) हुआ वहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी(National Highways Authority of India) की बड़ी खामी सामने आई है. मौके पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि नेशनल हाईवे पर 2 विभागों की लापरवाही की वजह से मिट्टी का बड़ा ढेर खड़ा हुआ है. जिसकी वजह से दिल्ली से आने वाली गाड़ियों को आगे की सड़क दिखाई ही नहीं देती. आज सुबह हुए हादसे के बाद विभाग अब अपनी कमियों को छुपाने में लग गया है. विभाग ने अब यहां रिफ्लेक्टर लगाने का काम शुरू कर दिया है.

4. New Year के जश्न को लेकर अलर्ट दून अस्पताल, पूरी की तैयारियां

इस बार नए साल का जश्न को लेकर लोग काफी उत्साहित दिख रहे हैं. लोगों के उत्साह को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज ने भी तैयारियां (Preparations of Doon Medical College) पूरी कर ली है. नये साल या थर्टी फर्स्ट की नाइट में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से अलर्ट मोड (Doon Medical College on alert mode) पर है. इसके लिए सभी चिकित्सकों को ऑन कॉल उपलब्ध रहने को भी कहा गया है.

5. टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ समापन, एमपी की टीम रही ओवरऑल चौंपियन

टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स के समापन(Tehri water sports end) के मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों से सांस्कृितक प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल(cabinet minister subodh uniyal) ने भी शिरकत.

6. ऋषभ पंत के रेस्क्यू में ये दो युवक भी बने मददगार, चश्मदीदों ने बताई हकीकत

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हादसे की खबर सुर्खियों में है. आज जब उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ तो कई लोग मसीहा बनकर सामने आए. इनमें दो युवक भी शामिल है. जिन्होंने ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.

7. लालपुर चौकी में एक साथ जली 16 गाड़ियां, देखें वीडियो

लालपुर चौकी (fire in lalpur outpost) में आज सुबह एक साथ 16 गाड़ियां (Fire in 16 vehicles in Lalpur Chowki) जल गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से गाड़ियों में आग (vehicles caught fire due to short circuit) लगी.

8. 6 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देंगे अस्सी गंगा घाटी के ग्रामीण

अस्सी गंगा घाटी क्षेत्र (Assi Ganga Valley Region) के लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा (villagers opened front against administration) खोल दिया है. यहां के लोग बदहाल सड़कों को लेकर आक्रोशित है. अस्सी गंगा घाटी क्षेत्र के लोगों ने 6 जनवरी से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना(Dharna in Collectorate premises from 6th January) देने का फैसला किया है.

9. उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में नहीं बढ़ाए जाएंगे यूजर चार्ज, नए साल में मरीजों को राहत

उत्तराखंड में नए साल में मरीजों को कुछ हद तक राहत देने की कोशिश की गई है. इस बार सरकारी अस्पतालों में यूजर चार्ज नहीं बढ़ाए जाएंगे. जिसमें ओपीडी का पर्चा, पैथोलॉजिकल जांचें, सीटी स्कैन, एडमिशन, एक्स रे, ईसीजी आदि के चार्ज शामिल हैं.

10. नैनीताल में 90 फीसदी होटल बुक, फजीहत से बचने के लिए फॉलो करें ये ट्रैफिक प्लान

अगर आप थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए नैनीताल आने की योजना बना रहे हैं तो पहले ट्रैफिक प्लान जान लें. नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों की आमद को देखते ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. ट्रैफिक प्लान के तहत ही पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा. उधर, न्यू ईयर को लेकर नैनीताल में सैलानियों का हुजूम उमड़ने लगा है. यही वजह है कि अभी तक 90 फीसदी होटल पैक हो चुके हैं.

1. Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड की आकर्षक झांकी

इस बार नई दिल्‍ली में आयोजित होने वाली 26 जनवरी की परेड में उत्तराखंड की आकर्षक झांकी दिखेगी. इस झांकी में उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर को दर्शाया गया है. इसके अलावा झांकी का थीम सॉन्ग उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित होगा.

2. Rishabh Pant Car Accident के बाद मददगार बनी मेडिकल टीम, जानें कैसे बचाई जान

रुड़की के नारसन बॉर्डर पर आज तड़के क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट (Rishabh Pant Car Accident) हो गया. इस हादसे के बाद ईटीवी भारत की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाने वाली मेडिकल टीम से खास बातचीत की. ऋषभ पंत की जान बचाने वाली मेडिकल टीम ने बताया कि जब एक्सीडेंट हुआ था, तब ऋषभ पंत खून से लथपथ पड़े हुए थे. उनके हाथ, पैर और माथे से खून टपक रहा था. उनके शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था. इसके अलावा मेडिकल टीम ने ईटीवी भारत के साथ आंखों देखा हाल भी बताया.

3. Exclusive: Rishabh Pant Accident के बाद सामने आई NHAI की बड़ी खामियां, देखिये ग्राउंड रिपोर्ट

नारसन बॉर्डर(Rishabh Pants accident at Narsan border) जहां पर क्रिकेटर ऋषभ पंत के गाड़ी का एक्सीडेंट(Rishabh Pant car accident) हुआ वहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी(National Highways Authority of India) की बड़ी खामी सामने आई है. मौके पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि नेशनल हाईवे पर 2 विभागों की लापरवाही की वजह से मिट्टी का बड़ा ढेर खड़ा हुआ है. जिसकी वजह से दिल्ली से आने वाली गाड़ियों को आगे की सड़क दिखाई ही नहीं देती. आज सुबह हुए हादसे के बाद विभाग अब अपनी कमियों को छुपाने में लग गया है. विभाग ने अब यहां रिफ्लेक्टर लगाने का काम शुरू कर दिया है.

4. New Year के जश्न को लेकर अलर्ट दून अस्पताल, पूरी की तैयारियां

इस बार नए साल का जश्न को लेकर लोग काफी उत्साहित दिख रहे हैं. लोगों के उत्साह को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज ने भी तैयारियां (Preparations of Doon Medical College) पूरी कर ली है. नये साल या थर्टी फर्स्ट की नाइट में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से अलर्ट मोड (Doon Medical College on alert mode) पर है. इसके लिए सभी चिकित्सकों को ऑन कॉल उपलब्ध रहने को भी कहा गया है.

5. टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ समापन, एमपी की टीम रही ओवरऑल चौंपियन

टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स के समापन(Tehri water sports end) के मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों से सांस्कृितक प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल(cabinet minister subodh uniyal) ने भी शिरकत.

6. ऋषभ पंत के रेस्क्यू में ये दो युवक भी बने मददगार, चश्मदीदों ने बताई हकीकत

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हादसे की खबर सुर्खियों में है. आज जब उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ तो कई लोग मसीहा बनकर सामने आए. इनमें दो युवक भी शामिल है. जिन्होंने ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.

7. लालपुर चौकी में एक साथ जली 16 गाड़ियां, देखें वीडियो

लालपुर चौकी (fire in lalpur outpost) में आज सुबह एक साथ 16 गाड़ियां (Fire in 16 vehicles in Lalpur Chowki) जल गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से गाड़ियों में आग (vehicles caught fire due to short circuit) लगी.

8. 6 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देंगे अस्सी गंगा घाटी के ग्रामीण

अस्सी गंगा घाटी क्षेत्र (Assi Ganga Valley Region) के लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा (villagers opened front against administration) खोल दिया है. यहां के लोग बदहाल सड़कों को लेकर आक्रोशित है. अस्सी गंगा घाटी क्षेत्र के लोगों ने 6 जनवरी से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना(Dharna in Collectorate premises from 6th January) देने का फैसला किया है.

9. उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में नहीं बढ़ाए जाएंगे यूजर चार्ज, नए साल में मरीजों को राहत

उत्तराखंड में नए साल में मरीजों को कुछ हद तक राहत देने की कोशिश की गई है. इस बार सरकारी अस्पतालों में यूजर चार्ज नहीं बढ़ाए जाएंगे. जिसमें ओपीडी का पर्चा, पैथोलॉजिकल जांचें, सीटी स्कैन, एडमिशन, एक्स रे, ईसीजी आदि के चार्ज शामिल हैं.

10. नैनीताल में 90 फीसदी होटल बुक, फजीहत से बचने के लिए फॉलो करें ये ट्रैफिक प्लान

अगर आप थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए नैनीताल आने की योजना बना रहे हैं तो पहले ट्रैफिक प्लान जान लें. नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों की आमद को देखते ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. ट्रैफिक प्लान के तहत ही पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा. उधर, न्यू ईयर को लेकर नैनीताल में सैलानियों का हुजूम उमड़ने लगा है. यही वजह है कि अभी तक 90 फीसदी होटल पैक हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.