ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 9:01 PM IST

देश को मिलेंगे 314 नए सैन्य अधिकारी, 11 मित्र देशों के 30 कैडेट्स भी होंगे पास आउट. उद्यान निदेशालय के औचक निरीक्षण में अधिकारी मिले नदारद, मंत्री बोले- वेतन काटो. काशीपुर पुलिस ने मानव तस्करी के मामले का खुलासा किया, महिला समेत 2 लोग अरेस्ट. नये साल से पहले राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट घोषित, रेंजों में गश्त बढ़ाने के निर्देश. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1- IMA POP: देश को मिलेंगे 314 नए सैन्य अधिकारी, 11 मित्र देशों के 30 कैडेट्स भी होंगे पास आउट

कल देहरादून में IMA की पासिंग आउट परेड होगी. पासिंग आउट परेड के बाद देश को 314 सैन्य ऑफिसर मिलेंगे. कल होने वाली पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के कुल 30 कैडेट्स भी पास आउट होंगे.

2- उद्यान निदेशालय के औचक निरीक्षण में अधिकारी मिले नदारद, मंत्री बोले- वेतन काटो

आज कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान निदेशालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभाग में सीनियर हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर अरुण पांडे गैरहाजिर मिले. अधिकारी के इस रवैये से नाराज मंत्री गणेश जोशी ने संबंधित अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.

3- ट्रेनी IAS अफसरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया 'गुरुमंत्र', कहा- कैरेक्टर इज द हाईएस्ट वर्चू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मसूरी लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन पहुंची. राष्ट्रपति ने अकादमी के 97वें फाउंडेशन कोर्स के 455 प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया. इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि आप सभी लोग सामूहिक भावना से देश को आगे बढ़ाने के लिये काम करेंगे. उन्होंने कहा कि करैक्टर इज द हाईएस्ट वर्चू का सिद्धांत लेते हुए आईएएस अधिकारी आगे बढ़ेंगे.

4- काशीपुर पुलिस ने मानव तस्करी के मामले का खुलासा किया, महिला समेत 2 लोग अरेस्ट

काशीपुर पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह का खुलासा (Human trafficking gang exposed) किया. पुलिस ने मामले में एक महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार (2 people arrested in human trafficking case) किया है. साथ ही राजस्थान से नाबालिग को भी बरामद (Minor recovered from Rajasthan) किया है.

5- बिल जमा करो नहीं तो कनेक्शन कटेगा...ये कहकर पूर्व IFS से डाउनलोड करवाया एप और फिर लाखों का चूना

बिजली बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की बात कहकर साइबर ठगों ने पूर्व आईएफएस अधिकारी को लाखों का चूना लगाया. मामले में पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए देहरादून साइबर पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के चूरू से गिरफ्तार किया है.

6- एक्सपर्ट से जानें मदन कौशिक और आदेश चौहान के नए पदों के मायने, BJP बोली- नित नूतन, चिर पुरातन

हरिद्वार विधायक मदन कौशिक और रानीपुर विधायक आदेश चौहान उत्तराखंड कैबिनेट में स्थान पाने के सपने देख रहे थे. लेकिन ये सपना टूट गया लगता है. बीजेपी ने मदन कौशिक को राष्ट्रीय कार्यसमिति में भेजा है तो आदेश चौहान को मुख्य सचेतक बना दिया है.

7- नये साल से पहले राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट घोषित, रेंजों में गश्त बढ़ाने के निर्देश

नये साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. राजाजी टाइगर रिजर्व (Rajaji Tiger Reserve) में भी इसे लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. नये साल के जश्न को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट घोषित (Red alert declared in Rajaji Tiger Reserve) कर दिया गया है. साथ ही सभी रेंजों में गश्त बढ़ाने के निर्देश (Instructions to increase patrolling in the ranges) भी दे दिये गये हैं.

8- दरक रहे घर, धंस रही जमीन, उत्तराखंड के जोशीमठ पर मंडरा रहा खतरा

जोशीमठ में भू धंसाव (Landslide in Joshimath) के कारण लोगों की परेशानी बढ़( People upset due to landslide in Joshimath) गई हैं. जोशीमठ में भू धंसाव के कारण लोगों के घरों में दरारें पड़ (Cracks in houses due to landslide in Joshimath) गई हैं. एक अनुमान के मुताबित अब तक भू धंसाव के कारण जोशीमठ में 150 घरों (Cracks in 150 houses in Joshimath) में दरारें पड़ गई हैं. घरों में दरारे पड़ने के कारण कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है.

9- पति की तीसरी शादी के खिलाफ दो महिलाएं पहुंची थाने, जमकर किया हंगामा

कोटद्वार कोतवाली में आज जमकर हंगामा (Uproar in Kotdwar Kotwali) हुआ. दो महिलाओं ने यहां पहुंचकर हंगामा (Women created ruckus in Kotdwar Kotwali) किया. दोनों महिलाओं ने अपने ही पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

10- किच्छा में SDM ने चलाया छापेमारी अभियान, तीन क्लीनिक्स को किया सीज

उधम सिंह नगर के किच्छा में तीन क्लीनिकों में अनिमियतता(Irregularity in three clinics in Kichha) मिलने पर कार्रवाई की गई. एसडीएम ने तीनों क्लीनिक्स को सीज(Three clinics seized in Kichha) कर दिया है. इस कार्रवाई से क्लीनिक संचालकों में हड़कंप(stir in clinic operators) मचा रहा.

1- IMA POP: देश को मिलेंगे 314 नए सैन्य अधिकारी, 11 मित्र देशों के 30 कैडेट्स भी होंगे पास आउट

कल देहरादून में IMA की पासिंग आउट परेड होगी. पासिंग आउट परेड के बाद देश को 314 सैन्य ऑफिसर मिलेंगे. कल होने वाली पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के कुल 30 कैडेट्स भी पास आउट होंगे.

2- उद्यान निदेशालय के औचक निरीक्षण में अधिकारी मिले नदारद, मंत्री बोले- वेतन काटो

आज कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान निदेशालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभाग में सीनियर हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर अरुण पांडे गैरहाजिर मिले. अधिकारी के इस रवैये से नाराज मंत्री गणेश जोशी ने संबंधित अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.

3- ट्रेनी IAS अफसरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया 'गुरुमंत्र', कहा- कैरेक्टर इज द हाईएस्ट वर्चू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मसूरी लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन पहुंची. राष्ट्रपति ने अकादमी के 97वें फाउंडेशन कोर्स के 455 प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया. इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि आप सभी लोग सामूहिक भावना से देश को आगे बढ़ाने के लिये काम करेंगे. उन्होंने कहा कि करैक्टर इज द हाईएस्ट वर्चू का सिद्धांत लेते हुए आईएएस अधिकारी आगे बढ़ेंगे.

4- काशीपुर पुलिस ने मानव तस्करी के मामले का खुलासा किया, महिला समेत 2 लोग अरेस्ट

काशीपुर पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह का खुलासा (Human trafficking gang exposed) किया. पुलिस ने मामले में एक महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार (2 people arrested in human trafficking case) किया है. साथ ही राजस्थान से नाबालिग को भी बरामद (Minor recovered from Rajasthan) किया है.

5- बिल जमा करो नहीं तो कनेक्शन कटेगा...ये कहकर पूर्व IFS से डाउनलोड करवाया एप और फिर लाखों का चूना

बिजली बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की बात कहकर साइबर ठगों ने पूर्व आईएफएस अधिकारी को लाखों का चूना लगाया. मामले में पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए देहरादून साइबर पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के चूरू से गिरफ्तार किया है.

6- एक्सपर्ट से जानें मदन कौशिक और आदेश चौहान के नए पदों के मायने, BJP बोली- नित नूतन, चिर पुरातन

हरिद्वार विधायक मदन कौशिक और रानीपुर विधायक आदेश चौहान उत्तराखंड कैबिनेट में स्थान पाने के सपने देख रहे थे. लेकिन ये सपना टूट गया लगता है. बीजेपी ने मदन कौशिक को राष्ट्रीय कार्यसमिति में भेजा है तो आदेश चौहान को मुख्य सचेतक बना दिया है.

7- नये साल से पहले राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट घोषित, रेंजों में गश्त बढ़ाने के निर्देश

नये साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. राजाजी टाइगर रिजर्व (Rajaji Tiger Reserve) में भी इसे लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. नये साल के जश्न को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट घोषित (Red alert declared in Rajaji Tiger Reserve) कर दिया गया है. साथ ही सभी रेंजों में गश्त बढ़ाने के निर्देश (Instructions to increase patrolling in the ranges) भी दे दिये गये हैं.

8- दरक रहे घर, धंस रही जमीन, उत्तराखंड के जोशीमठ पर मंडरा रहा खतरा

जोशीमठ में भू धंसाव (Landslide in Joshimath) के कारण लोगों की परेशानी बढ़( People upset due to landslide in Joshimath) गई हैं. जोशीमठ में भू धंसाव के कारण लोगों के घरों में दरारें पड़ (Cracks in houses due to landslide in Joshimath) गई हैं. एक अनुमान के मुताबित अब तक भू धंसाव के कारण जोशीमठ में 150 घरों (Cracks in 150 houses in Joshimath) में दरारें पड़ गई हैं. घरों में दरारे पड़ने के कारण कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है.

9- पति की तीसरी शादी के खिलाफ दो महिलाएं पहुंची थाने, जमकर किया हंगामा

कोटद्वार कोतवाली में आज जमकर हंगामा (Uproar in Kotdwar Kotwali) हुआ. दो महिलाओं ने यहां पहुंचकर हंगामा (Women created ruckus in Kotdwar Kotwali) किया. दोनों महिलाओं ने अपने ही पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

10- किच्छा में SDM ने चलाया छापेमारी अभियान, तीन क्लीनिक्स को किया सीज

उधम सिंह नगर के किच्छा में तीन क्लीनिकों में अनिमियतता(Irregularity in three clinics in Kichha) मिलने पर कार्रवाई की गई. एसडीएम ने तीनों क्लीनिक्स को सीज(Three clinics seized in Kichha) कर दिया है. इस कार्रवाई से क्लीनिक संचालकों में हड़कंप(stir in clinic operators) मचा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.