1. उद्यान निदेशक एचएस बवेजा पर कार्रवाई, कृषि मंत्री ने छीनी टी-बोर्ड की जिम्मेदारी
उद्यान विभाग (Department of horticulture) के निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा (Harminder Singh Baweja) पर पौधों की खरीद और महोत्सव में अनियमितता के आरोप लगे हैं. ऐसे में इसकी विभागीय जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट आने के पहले कृषि मंत्री ने बवेजा से टी बोर्ड निदेशक (Uttarakhand Tea Board) की जिम्मेदारी छीन ली है.
2. हल्द्वानी में 29 एकड़ रेलवे भूमि पर अतिक्रमण का मामला, HC ने सुरक्षित रखा फैसला
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आज नैनीताल के बनभूलपुरा में 29 एकड़ रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण मामले की सुनवाई की. जिसके बाद कोर्ट की खंडपीठ ने सभी पक्षों को सुनने के बाद इस मामले में अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया है.
3. दून विधानसभा में मां नंदा देवी सम्मान समारोह, 13 वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित
देहरादून में विधानसभा भवन में मां नंदा देवी सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किया. वहीं, इस मौके पर 13 वीरांगनाओं को मां नंदा देवी सम्मान से सम्मानित किया गया.
4. पौड़ी में झूला पुल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत, ऐसे हुआ हादसा
पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के बडखोलू झूला पुल से गिरकर एक व्यक्ति की जान चली गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब वो पुल पार कर रहे थे. तभी पुल के किनारे चलने पर उनका पैर फिसल गया. जिससे वो नयार नदी के किनारे पत्थरों पर गिर गए.
5. पुलकित आर्य की फैक्ट्री में कैसे लगी आग? DM आशीष चौहान ने दिए बारीकी से जांच के आदेश
बीती 30 अक्टूबर को अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की गंगा भोगपुर स्थित आंवला कैंडी की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी. इस घटना के बाद खुद पौड़ी डीएम आशीष चौहान लक्ष्मण झूला पहुंचे और जानकारियां जुटाई.
6. UNICEF इंडिया की संचार अधिकारी सोनिया सरकार बोलीं- छात्रों को सिखा रहे खबरों के सही मापदंड
देहरादून में आयोजित यूनिसेफ की वर्कशॉप में फेक न्यूज और साक्ष्य आधारित स्वास्थ्य पत्रकारिता की जानकारी दी गई. इस दौरान यूनिसेफ इंडिया की संचार अधिकारी सोनिया सरकार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि कैसे फेक न्यूज से बचा जा सकता है और कैसे तरह खबर को सही मापदंड पर प्रकाशित कर सकते हैं. सोनिया ने बताया कि वो अबतक दो हजार से ज्यादा छात्रों को एविडेंस बेस्ड जर्नलिस्म और सही रिपोर्टिंग के गुर सिखा चुके हैं.
7. मोरबी पुल हादसा: उत्तराखंड के 400 पुलों के लिए PWD ने बनाया एक्शन प्लान
मोरबी झूला पुल हादसे में कई लोगों की जान चली गई. जिसके बाद से उत्तराखंड प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग राज्य में जर्जर पुलों का चिन्हिकरण कर रहा है. आपको बता दें कि उत्तराखंड में 400 से भी ज्यादा ऐसे पुल हैं, जिनकी हालत ठीक नहीं है. विभाग ने ऐसे पुल जिसकी कैपेसिटी कम है, उसको लेकर एक्शन प्लान तैयार बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
8. 508 PTA शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली का मामला, शिक्षा महानिदेशालय ने दिए जांच के आदेश
शिक्षा महानिदेशालय ने 508 पीटीए शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली (rigging in appointment of PTA teachers) के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. आरोप है कि इन सभी नियुक्तियों में नियमों को दरकिनार किया गया है. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास किये बिना ही पीटीए शिक्षकों को नियुक्ति दे दी.
9. उत्तराखंड की सियासत का केंद्र बिंदु बना माणा गांव, पदयात्रा में शामिल होंगे देवेंद्र यादव
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का उत्तराखंड दौरा तय हो गया है. देवेंद्र यादव कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही बदरीनाथ के माणा गांव से पदयात्रा शुरू करेंगे. यह पदयात्रा भारत जोड़ो यात्रा के तहत उत्तराखंड के हिस्से की पहली यात्रा होगी. वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने गैरसैंण को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है.
10. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ली पुनर्गठन विभाग की समीक्षा बैठक, कही ये बात
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुनर्गठन विभाग की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच ज्यादातर मुद्दों का निस्तारण किया जा चुका है. इसके अलावा उन्होंने मुख्य सचिव को लंबित मुद्दों के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.