1. CM धामी का हल्द्वानी दौरा, खस्ताहाल सड़कें देखकर भड़के
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने सड़कों का औचक निरीक्षण किया. सड़कों के हाल देखकर सीएम धामी ने नाराजगी जाहिर की. इस दौरान सीएम धामी ने नहर कवरिंग को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के साथ बातचीत भी की.
2. 3 साल से नदारद चल रहे गणित के शिक्षक की सेवा समाप्त, आदेश जारी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओनालगांव भदूरा के गणित के शिक्षक की सेवा समाप्त(maths teacher service terminated) कर दी गई है. शिक्षक 2019 से ही नदारद चल रहा था. कई बार शिक्षक धनवेश कुमार राठी (teacher dhanvesh kumar) से पत्राचार किया गया, मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद आज उनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया गया.
3. उत्तराखंड में लंपी वायरस का खतरा बरकरार, मृत्यु दर 2% से ज्यादा
उत्तराखंड में लंपी वायरस का कहर गोवंश पर लगातार बना हुआ है. पिछले कई महीनों से पशुपालन विभाग के लिए परेशानी बने इस वायरस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. स्थिति ये है कि इसके चलते जहां कई पशुओं की मौत हो चुकी है तो वहीं इसका दूध उत्पादन पर भी सीधा असर हो रहा है.
4. पौड़ी के नवनियुक्त डीएम आशीष चौहान ने संभाला कार्यभार, गिनाई प्राथमिकताएं
पौड़ी डीएम आशीष चौहान(Pauri DM Ashish Chauhan) ने कार्यभार संभाल(Pauri DM Ashish Chauhan took charge) लिया है. नवनियुक्त डीएम आशीष चौहान दूरस्थ क्षेत्रों की मूलभूत सुविधाओं पर जोर देने की बात कही. साथ ही उन्होंने जिले में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का सर्वे करवाने की बात भी कही है.
5. पुलिस मुख्यालय में याद किए गए लौह पुरुष, पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने किया सम्मानित
31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है. इस मौके पर आज पुलिस मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें डीजीपी अशोक कुमार ने सभी पुलिस बलों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.
6. देहरादून में शराब पीकर अस्पताल पहुंचा डॉक्टर, नशेड़ी का स्वास्थ्य सचिव ने उतारा 'नशा'
देहरादून के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें डॉक्टर नशे में धुत नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. प्रभारी सचिव स्वास्थ्य ने तत्काल इस मामले का संज्ञान लेते हुए चिकित्सक की सेवाएं प्रथम दृष्टता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है.
7. उत्तराखंड का सियासी पारा बढ़ा गए भगत सिंह कोश्यारी, कांग्रेस मान रही बड़े उलटफेर के संकेत
भगत सिंह कोश्यारी का उत्तराखंड दौरा राजनीति का पारा बढ़ा गया है. भगत सिंह कोश्यारी ने उत्तराखंड दौरे के दौरान गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कई लोगों से मुलाकात की. इस दौरान वे कई बड़े लोगों, नेताओं और विधायकों से मिले, जिसके बाद से ही भगत सिंह कोश्यारी का दौरा चर्चाओं में है. आम आदमी पार्टी इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बता रही हैं. वहीं, कांग्रेस इसे उत्तराखंड की राजनीति में बड़े उलटफेर के संकेत मान रही है.
8. अब 60 साल की उम्र में रिटायर होंगे पीआरडी कर्मचारी, नियमावली में होगा संशोधन
देहरादून में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने युवा कल्याण विभाग के सचिव, निदेशक और अन्य विभागीय अधिकारीयों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में पीआरडी जवानों को 300 दिन का रोजगार, चार माह का रुका हुआ मानदेय, मातृत्व अवकाश समेत कई विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. जल्द ही पीआरडी कार्मिकों के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा.
9. 9 नवंबर को गैरसैंण में जुटेंगे सभी विधायक, शीतकालीन सत्र को लेकर स्पीकर की सर्वदलीय बैठक
उत्तराखंड में जल्द ही शीतकालीन सत्र आयोजित होनी है. यह सत्र गैरसैंण में होगी या देहरादून में अभी इस पर निर्णय नहीं लिया गया है. इन्हीं विषयों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आज सर्वदलीय बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्र कहां आयोजित की जाएगी, इस पर निर्णय सरकार जल्द लेगी. साथ ही कहा कि 9 नवंबर को गैरसैंण में राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा, जिसमें सभी विधायक पहुंचेंगे.
10. हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण का मामला, HC ने संशोधन प्रार्थना पत्र किया निरस्त
नैनीताल हाईकोर्ट में हल्द्वानी के वनभूलपुरा में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण मामले पर सुनवाई चल रही है. यह सुनवाई कल भी जारी रहेगी. आज हुई सुनवाई में अतिक्रमणकारियों की तरफ से दायर संशोधन प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया है.