1- दीपावली के मौके पर केदारनाथ धाम दिख रहा अलौकिक, दीपक की रोशनी से केदारपुरी जगमगाया
दीपावली को लेकर बाबा केदार की नगरी केदारपुरी को भव्य रूप से सजाया गया है. वहीं, केदारनाथ पहुंचे भक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दीपावली का पर्व मनाने के लिए आए हुए हैं. श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर परिसर में दिये जला रहे हैं. जिसकी वजह से केदारनाथ दीपों की रोशनी से जगमगा उठा है.
2- दीपावली पर 12 क्विंटल फूलों से सजा बदरी विशाल का मंदिर, 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे मंदिर के कपाट
चारधाम में शुमार विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ मंदिर को दीपावली के मौके पर 12 क्विंटल गेंदे और रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है. दीपावली पर बदरीनाथ धाम परिसर में स्थित लक्ष्मी मंदिर में पूजा का अपना बड़ा महत्व हैं. यही वजह है कि दीपावली पर श्रद्धालुओं का हुजूम जुटता है. वहीं, 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के चलते बदरीनाथ मंदिर का कपाट करीब एक घंटे तक बंद रहेंगे.
3- CM धामी ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई, सुनीं लोगों की समस्याएं
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के नगरा तराई स्थित आवास पर सुबह से दीपावली का बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. इस दौरान सीएम धामी ने लोगों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं मुख्यमंत्री ने भी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.
4- 13 दिन बाद भी नहीं लाया जा सका ट्रेकर का शव, हेलीकॉप्टर नहीं मिलने से रुका रेस्क्यू
13 दिन से बंगाल के ट्रेकर का शव रांसी-महापंथ-केदारनाथ ट्रेक पर पड़ा हुआ है, जिसे अभी तक नहीं लाया जा सका है. इसकी सबसे बड़ी वजह शासन स्तर से हेलीकॉप्टर उपलब्ध न कराए जाना है, जो कही ना कही प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.
5- प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के डकैती मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई नकदी भी बरामद
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर लूट मामले(Premchand Agarwal brother house looted) में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. आज पुलिस ने मामले में गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर लूटी गयी नकदी बरामद (looted cash recovered) की है. साथ ही पुलिस ने नेपाली फार्म के पास से एक और आरोपी को गिरफ्तार (Another accused arrested near Nepali farm) भी किया है.
6- AAP ने संगठनात्मक रूप से तय किये कार्यक्रम, बूथ स्तरीय कमेटियों के गठन के साथ निकायों पर नजर
आम आदमी पार्टी दिवाली के बाद 26 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक पार्टी के नेताओं को विधानसभा स्तर पर सभी 70 विधानसभाओं में संगठनात्मक समीक्षा करने जा रही है. जिसमें निकाय चुनाव की समीक्षा की जिम्मेदारी और सेक्टर से लेकर वॉर्ड अध्यक्षों के गठन का काम पूरा किया जाएगा.
7- पौड़ी: खाड्यूंसैंण बाजार में पिकअप लोडर और स्कूटी की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत
पौड़ी में पिकअप लोडर और स्कूटी से भिड़ंत हो गई. इस घटना में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है.
8- दीपावली को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद, फिर भी घर के बाहर से कार उड़ा ले गए चोर
हरिद्वार में इन दिनों दिवाली को लेकर पुलिस जगह-जगह गश्त दे रही है. इसके बावजूद चोर पुलिस को चकमा देकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में कनखल थाना क्षेत्र के गुरुबख्श विहार कॉलोनी में एक मकान के बाहर खड़ी कार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. मामले में तहरीर की आधार पर पुलिस ने मुकदमा जांच शुरू कर दी है.
9- मां हरियाली देवी की डोली वापस लौटी अपने ससुराल, सदियों से चली आ रही है परंपरा
मां हरियाली देवी के अपने मायके जाने के यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. वहीं, मां हरियाली की इस यात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों को एक सप्ताह पूर्व से ही तामसिक भोजन का त्याग करना पड़ता है.
10- धनतेरस-दीपावली पर बाजारों में लौटी रौनक, ड्रोन से हल्द्वानी पुलिस कर रही निगरानी
हल्द्वानी के बाजारों में धनतेरस और दीपावली को लेकर रौनक देखी जा रही है. बाजारों में बड़ी संख्या में ग्राहक के पहुंचने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं. हल्द्वानी में बर्तन, फूल-माला, मूर्ति, खिलौने और पटाखों से बाजार पटा पड़ा है. बड़ी संख्या में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, ऐपण कला की बाजार में अच्छी खासी डिमांड है.