1- Uttarkashi Avalanche: अब तक 16 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बना खराब मौसम
खराब मौसम के कारण द्रौपदी डांडा-टू में रेस्क्यू ऑपरेशन के काम को रोक दिया गया है. द्रौपदी डांडा टू पर हल्की बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण जवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, राहत बचाव कार्यों में जुटी टीमों ने अब तक 16 शवों को बरामद कर लिया है. बरामद शवों में दो ट्रेनर और 14 ट्रेनिज के शव हैं.
2- नैनीताल: प्राकृतिक कृषि पर केंद्रीय गृहमंत्री के साथ CM ने किया मंथन, नीति आयोग की टीम संग भी होगी मीटिंग
सीएम पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे हैं. पहले दिन यहां उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्राकृतिक कृषि को लेकर वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग किया. देश के कई राज्यों के कृषि मंत्री भी बैठक में शामिल हुए.
3- पौड़ी बस हादसा: 17 लोगों की एक साथ जली चिताएं, कतार में जलते शवों ने लोगों को किया शून्य
हरिद्वार के चंडी घाट पर पौड़ी बस हादसे में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. एक साथ 17 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार देख हर कोई गमगीन हो गया. घाट पर रोते बिलखते परिजन अपनों के खोने से बेसुध दिखाई दिए.
4- नेपाल से उत्तराखंड तक एक हफ्ते में एवलॉन्च की 5 घटनाएं, मच सकती है बड़ी तबाही!
हिमालय क्षेत्र में लगातार एवलॉन्च की घटनाएं देखी जा रही हैं. पिछले एक सप्ताह में नेपाल और उत्तराखंड में एवलॉन्च की 5 घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है. वहीं, इस एवलॉन्च के पीछे शोधकर्ता और वैज्ञानिक बड़ी चेतावनी मान रहे हैं.
5- अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले हरक सिंह रावत, मामले में CBI जांच की मांग
अंकिता भंडारी मर्डर केस में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बयान आया है. हरक सिंह रावत ने अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. साथ ही हरक सिंह रावत ने यमकेश्वर विधायक पर भी निशाना साधा है.
6- बॉबी कटारिया ने दून पुलिस को फिर दिया गच्चा, जमानत के बाद हुआ फरार
यूट्यूबर बॉबी कटारिया को आज देहरादून कोर्ट में पेश होना था, लेकिन बॉबी पहले ही दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया. ऐसे में अब देहरादून पुलिस बॉबी कटारिया के खिलाफ धारा 83 की तहत कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करने की तैयारी में जुट गई है.
7- राजस्व क्षेत्र को रेगुलर पुलिस को सौंपे जाने की कवायद तेज, मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश
मुख्य सचिव ने आज सचिवालय में प्रदेश के राजस्व क्षेत्र को रेगुलर पुलिस को सौंपे जाने को लेकर जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. इस मौके पर मुख्यसचिव ने कहा कि जिन क्षेत्रों में रेगुलर पुलिस के थाना, रिपोर्टिंग चौकी या एरिया एक्सपेंशन की आवश्यकता है. शीघ्र उसके प्रस्ताव भेज दिए जाएं.
8- मजदूरी दरों के निर्धारण के लिए किया जाएगा कमेटी का गठन: रेखा आर्य
खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने मिलिंग, परिवहन और मजदूरी की दरों में आ रही दिक्कतों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल एक कमेटी का गठन किया जाए, जिससे इस समस्या का भी निस्तारण हो सके.
9- नाबालिग छेड़छाड़ केस: पटवारी हेमंत कुमार के खिलाफ जांच के आदेश, सोमेश्वर तहसील से अटैच
दिल्ली सरकार के बड़े अधिकारी पर नाबालिग से छेड़छाड़ वाले मामले में प्रभारी डीएम ने आरएसआई के खिलाफ जांच बिठा दी है. मामले में पटवारी हेमंत कुमार को राजस्व उपनिरीक्षक चौकी गोविंदपुर से हटाकर सोमेश्वर तहसील कार्यालय अटैच किया गया है.
10- स्वच्छ भारत मिशन पर ली रॉय ग्रुप लगा रहा ग्रहण, टिहरी झील में डाल रहा गंदगी
टिहरी में होटल ली रॉय ग्रुप पीएम मोदी के सपनों पर पानी फेरने में लगा हुआ है. आश्चर्य की बात ये है कि सरकारी अधिकारी भी सब देखकर अनजान बने हुए हैं और आंखें बंद कर मां गंगा की पवित्रता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जी हां टिहरी में होटल ली रॉय ग्रुप फ्लोटिंग हट्स की सारी गंदगी सीधे टिहरी झील में डाल रहा है.