ETV Bharat / state

उत्तराखंड की रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें - uttarakhand top 10 news

श्रीनगर में अंकिता भंडारी का हुआ अंतिम संस्कार, विदाई देने के लिए उमड़ा हुजूम. अंकिता हत्याकांड पर बोले CM धामी, हर एंगल से होगी जांच, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई. हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, शांतिपूर्वक मतदान कराने का लक्ष्य. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 9pm
उत्तराखंड की रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 9:00 PM IST

1- श्रीनगर में अंकिता भंडारी का हुआ अंतिम संस्कार, विदाई देने के लिए उमड़ा हुजूम
श्रीनगर के आईटीआई घाट उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. भाई ने बहन अंकिता के चिता को मुखाग्नि दी है. वहीं, इससे पहले अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर नाराज लोगों ने बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे को जाम कर दिया था.

2- Ankita murder case: पुलकित के रिजॉर्ट में काम करने वाले दंपति ने किये कई खुलासे, काले कारनामों का खोला चिट्ठा!
अंकिता हत्याकांड के बाद पुलकित आर्य सलाखों के पीछे है. पुलिस मामले में लगातार पुलकित आर्य की आपराधिक गतिविधियों का चिट्ठा जुटा रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने पूर्व में वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाले दंपति से बात की. जिसमें इस दंपति ने पुलकित आर्य और वनंत्रा रिजॉर्ट को लेकर कई खुलासे किये हैं.

3- अंकिता हत्याकांड पर बोले CM धामी, हर एंगल से होगी जांच, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
अंकिता भंडारी हत्याकांड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि एक बेटी के साथ ऐसी घटना हुई है. ऐसे में लोगों का आक्रोशित होना भी स्वाभाविक है. उत्तराखंड में ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने लोगों से जांच में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की बात कही है.

4- अंकिता हत्याकांड पर बोले अजय भट्ट, दोषियों को वही सजा मिलेगी जो जनता मांग रही
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट रविवार को नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंचे, जहां पर उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेककर राज्य की खुशहाली के लिए अरदास की. इस मौके पर उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी. तो वहीं, रुद्रप्रयाग में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर अंकिता भंडारी के दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की.

5- दोस्त पूछता रहा कहां गई अंकिता? पुलकित करता रहा गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा
बीती 18 सितंबर की जिस रात अंकिता भंडारी की हत्या की गई थी, उससे पहले अंकिता के दोस्त पुष्प ने आरोपियों से फोन पर बातचीत की थी. जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. पुष्प आरोपी पुलकित आर्य, अंकित से अंकिता के बारे में पूछता रहा, लेकिन आरोपी गुमराह करते रहे.

6- उत्तराखंड में मिले 3 नए कोराना संक्रमित, 9 मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 3 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 9 मरीज रिकवर हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 163 पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

7- आंकडे़ देने से बचने के लिए डायरेक्टर को डराते हैं उद्यान अधिकारी, मंत्री भी बेबस
UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा भर्ती घोटाले के बीच कृषि मंत्री गणेश जोशी के उद्यान विभाग में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालात कुछ ऐसे हैं कि अगर सच्चाई बाहर आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कहीं सपना ना बन जाए.

8- हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, शांतिपूर्वक मतदान कराने का लक्ष्य
हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होनी शुरू हो गई. लक्सर में भी मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां को भेजा जा रहा है. लक्सर में 51 ग्राम पंचायतों के लिए 69 मतदान स्थल और 195 मतदान बूथ बनाए गए हैं.

9- हल्द्वानी के शेर नाले में आया उफान, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे यात्रा
हल्द्वानी में लगातार में हो रही बारिश की वजह से नदी-नालों में उफान है. जिससे चोरगलिया थाना क्षेत्र का शेर नाला में उफान पर है. जिसकी वजह से लोग जान खतरे में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं.

10- ऋषिकेश: साथी के साथ मिलकर नौकर ने चांदी के सिक्के व नकदी चुराई, पुलिस ने दबोचा
ऋषिकेश‌ में वीरभद्र रोड पर एक मकान में बिहार के रहने वाले नौकर ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को ऋषिकेश के भरत विहार क्षेत्र से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है.

1- श्रीनगर में अंकिता भंडारी का हुआ अंतिम संस्कार, विदाई देने के लिए उमड़ा हुजूम
श्रीनगर के आईटीआई घाट उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. भाई ने बहन अंकिता के चिता को मुखाग्नि दी है. वहीं, इससे पहले अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर नाराज लोगों ने बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे को जाम कर दिया था.

2- Ankita murder case: पुलकित के रिजॉर्ट में काम करने वाले दंपति ने किये कई खुलासे, काले कारनामों का खोला चिट्ठा!
अंकिता हत्याकांड के बाद पुलकित आर्य सलाखों के पीछे है. पुलिस मामले में लगातार पुलकित आर्य की आपराधिक गतिविधियों का चिट्ठा जुटा रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने पूर्व में वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाले दंपति से बात की. जिसमें इस दंपति ने पुलकित आर्य और वनंत्रा रिजॉर्ट को लेकर कई खुलासे किये हैं.

3- अंकिता हत्याकांड पर बोले CM धामी, हर एंगल से होगी जांच, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
अंकिता भंडारी हत्याकांड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि एक बेटी के साथ ऐसी घटना हुई है. ऐसे में लोगों का आक्रोशित होना भी स्वाभाविक है. उत्तराखंड में ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने लोगों से जांच में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की बात कही है.

4- अंकिता हत्याकांड पर बोले अजय भट्ट, दोषियों को वही सजा मिलेगी जो जनता मांग रही
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट रविवार को नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंचे, जहां पर उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेककर राज्य की खुशहाली के लिए अरदास की. इस मौके पर उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी. तो वहीं, रुद्रप्रयाग में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर अंकिता भंडारी के दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की.

5- दोस्त पूछता रहा कहां गई अंकिता? पुलकित करता रहा गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा
बीती 18 सितंबर की जिस रात अंकिता भंडारी की हत्या की गई थी, उससे पहले अंकिता के दोस्त पुष्प ने आरोपियों से फोन पर बातचीत की थी. जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. पुष्प आरोपी पुलकित आर्य, अंकित से अंकिता के बारे में पूछता रहा, लेकिन आरोपी गुमराह करते रहे.

6- उत्तराखंड में मिले 3 नए कोराना संक्रमित, 9 मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 3 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 9 मरीज रिकवर हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 163 पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

7- आंकडे़ देने से बचने के लिए डायरेक्टर को डराते हैं उद्यान अधिकारी, मंत्री भी बेबस
UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा भर्ती घोटाले के बीच कृषि मंत्री गणेश जोशी के उद्यान विभाग में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालात कुछ ऐसे हैं कि अगर सच्चाई बाहर आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कहीं सपना ना बन जाए.

8- हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, शांतिपूर्वक मतदान कराने का लक्ष्य
हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होनी शुरू हो गई. लक्सर में भी मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां को भेजा जा रहा है. लक्सर में 51 ग्राम पंचायतों के लिए 69 मतदान स्थल और 195 मतदान बूथ बनाए गए हैं.

9- हल्द्वानी के शेर नाले में आया उफान, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे यात्रा
हल्द्वानी में लगातार में हो रही बारिश की वजह से नदी-नालों में उफान है. जिससे चोरगलिया थाना क्षेत्र का शेर नाला में उफान पर है. जिसकी वजह से लोग जान खतरे में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं.

10- ऋषिकेश: साथी के साथ मिलकर नौकर ने चांदी के सिक्के व नकदी चुराई, पुलिस ने दबोचा
ऋषिकेश‌ में वीरभद्र रोड पर एक मकान में बिहार के रहने वाले नौकर ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को ऋषिकेश के भरत विहार क्षेत्र से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.