ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड चारधाम यात्रा

उत्तराखंड में कोरोना के 309 नए कोरोना मरीज मिले हैं. चीन-नेपाल सीमा के करीब पिथौरागढ़ के गुंजी गांव में 100 फीट की ऊंचाई वाला तिरंगा फहराया जाएगा. पिंडारी ग्लेशियर के 'ट्रेक ऑफ द ईयर' चुने जाने पर यहां रोजगार बढ़ने की संभावना. युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए अब और भी ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं. आगे पढ़ें रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 9:00 PM IST

1- उत्तराखंड में डरा रहा कोरोना! 24 घंटे में मिले 309 नए संक्रमित, 3 की मौत, 434 हुए ठीक

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 309 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 1790 हो गई है. वहीं, 434 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है.

2- स्वतंत्रता दिवस: नेपाल-चीन सीमा के पास गुंजी गांव में फहराया जाएगा 100 फीट का तिरंगा

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर इस बार चीन-नेपाल सीमा के करीब पिथौरागढ़ के गुंजी गांव में 100 फीट की ऊंचाई वाला तिरंगा फहराया जाएगा. पिथौरागढ़ प्रशासन ने कार्यक्रम के तहत तैयारियां पूरी कर ली है.

3- राज्य में बंद होंगे सिंगल यूज प्लास्टिक मैन्युफेक्चरिंग उद्योग, पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार

CM पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को उत्तराखंड सचिवालय में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स फ्रेंडली वातावरण बनाने के लिए बहुत से सुधार किये हैं. वहीं, राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के लिए पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. इससे राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक मैन्युफेक्चरिंग उद्योग से जुड़े लोगों को उसके वैकल्पिक उद्योगों में कार्य करने हेतु मदद मिलेगी.

4- Trek of the Year घोषित हुआ पिंडारी ग्लेशियर, रोजगार को लेकर बढ़ीं उम्मीदें

पिंडारी ग्लेशियर के 'ट्रेक ऑफ द ईयर' चुने जाने पर यहां रोजगार बढ़ने की संभावना है. स्थानीय गाइड, पोर्टर, घोड़े-खच्चर वालों के साथ साथ होम स्टे व होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी इससे फायदा होगा. हालांकि, इस क्षेत्र के विकास के लिए जिला प्रशासन को यहां रोड मैप तैयार करना होगा.

5- 'NHM के तहत शत-प्रतिशत खर्च करें धनराशि', स्वास्थ्य मंत्री का अधिकारियों को निर्देश

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मिली धनराशि को समय पर शत-प्रतिशत खर्च करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने विभिन्न चिकित्सा इकाईयों में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

6- वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए साल में मिलेंगे चार मौके, निर्वाचन आयोग ने युवाओं को दी राहत

उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग की तरफ से युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए अब और भी ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं. अब तक केवल साल में एक बार ही वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने का प्रावधान था, लेकिन अब साल में 4 बार युवाओं के पास वोटर लिस्ट (Voter list) में अपना नाम जोड़ने का मौका होगा.

7- रोते-गिड़गिड़ाते रहे परिजन, 'धरती के भगवान' नहीं पसीजे, मासूम ने पिता की गोद में ही तोड़ा दम

देश के बेहतरीन मेडिकल संस्थानों में से एक ऋषिकेश एम्स में बेड की कमी के कारण अक्सर गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण ऋषिकेश एम्स की तहलीज पर ही मरीज दम तोड़ दे रहे है. ताजा मामला 12 दिन के बच्चे से जुड़ा है. बेड न होने की बात कहकर ऋषिकेश एम्स ने 12 दिन के बच्चे को भर्ती नहीं किया और इसी वजह से उसकी मौत हो गई.

8- तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम में महायज्ञ का समापन, श्रद्धालुओं ने दी पूर्णाहुति

प्रथम चरण में भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा द्वारा क्यूजा घाटी, मोहनखाल, पोखरी व हापला घाटियों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीष दिया गया तथा दूसरे चरण और तीसरे चरण में दिवारा यात्रा द्वारा मदमहेश्वर, कालीमठ घाटियों का भ्रमण किया गया. वहीं, चौथे चरण में तुंगनाथ धाम में तीन दिवसीय महायज्ञ का समापन हो गया है.

9- सुबह 4 बजे घरवाले मंदिर में कर रहे थे पूजा, चोर ने आंधे घंटे में खंगाल दिया पूरा घर

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पुलिस पहले मामले का खुलासा भी नहीं कर पाती है और चोर शहर में तब तक दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं. ताजा मामला रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है. घर के सभी लोग मंदिर में पूजा कर रहे थे और चोर घर में हाथ साफ कर रहे थे.

10- कोर्ट की फटकारः पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता का केस किया दर्ज, मारपीट मामले में 5 लोगों पर FIR

हरिद्वार में कोर्ट की फटकार के बाद सिडकुल थाना पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता का मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता ने युवक पर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. वहीं, एक अन्य मामले पर परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट पर एक पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

1- उत्तराखंड में डरा रहा कोरोना! 24 घंटे में मिले 309 नए संक्रमित, 3 की मौत, 434 हुए ठीक

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 309 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 1790 हो गई है. वहीं, 434 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है.

2- स्वतंत्रता दिवस: नेपाल-चीन सीमा के पास गुंजी गांव में फहराया जाएगा 100 फीट का तिरंगा

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर इस बार चीन-नेपाल सीमा के करीब पिथौरागढ़ के गुंजी गांव में 100 फीट की ऊंचाई वाला तिरंगा फहराया जाएगा. पिथौरागढ़ प्रशासन ने कार्यक्रम के तहत तैयारियां पूरी कर ली है.

3- राज्य में बंद होंगे सिंगल यूज प्लास्टिक मैन्युफेक्चरिंग उद्योग, पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार

CM पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को उत्तराखंड सचिवालय में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स फ्रेंडली वातावरण बनाने के लिए बहुत से सुधार किये हैं. वहीं, राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के लिए पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. इससे राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक मैन्युफेक्चरिंग उद्योग से जुड़े लोगों को उसके वैकल्पिक उद्योगों में कार्य करने हेतु मदद मिलेगी.

4- Trek of the Year घोषित हुआ पिंडारी ग्लेशियर, रोजगार को लेकर बढ़ीं उम्मीदें

पिंडारी ग्लेशियर के 'ट्रेक ऑफ द ईयर' चुने जाने पर यहां रोजगार बढ़ने की संभावना है. स्थानीय गाइड, पोर्टर, घोड़े-खच्चर वालों के साथ साथ होम स्टे व होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी इससे फायदा होगा. हालांकि, इस क्षेत्र के विकास के लिए जिला प्रशासन को यहां रोड मैप तैयार करना होगा.

5- 'NHM के तहत शत-प्रतिशत खर्च करें धनराशि', स्वास्थ्य मंत्री का अधिकारियों को निर्देश

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मिली धनराशि को समय पर शत-प्रतिशत खर्च करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने विभिन्न चिकित्सा इकाईयों में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

6- वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए साल में मिलेंगे चार मौके, निर्वाचन आयोग ने युवाओं को दी राहत

उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग की तरफ से युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए अब और भी ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं. अब तक केवल साल में एक बार ही वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने का प्रावधान था, लेकिन अब साल में 4 बार युवाओं के पास वोटर लिस्ट (Voter list) में अपना नाम जोड़ने का मौका होगा.

7- रोते-गिड़गिड़ाते रहे परिजन, 'धरती के भगवान' नहीं पसीजे, मासूम ने पिता की गोद में ही तोड़ा दम

देश के बेहतरीन मेडिकल संस्थानों में से एक ऋषिकेश एम्स में बेड की कमी के कारण अक्सर गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण ऋषिकेश एम्स की तहलीज पर ही मरीज दम तोड़ दे रहे है. ताजा मामला 12 दिन के बच्चे से जुड़ा है. बेड न होने की बात कहकर ऋषिकेश एम्स ने 12 दिन के बच्चे को भर्ती नहीं किया और इसी वजह से उसकी मौत हो गई.

8- तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम में महायज्ञ का समापन, श्रद्धालुओं ने दी पूर्णाहुति

प्रथम चरण में भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा द्वारा क्यूजा घाटी, मोहनखाल, पोखरी व हापला घाटियों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीष दिया गया तथा दूसरे चरण और तीसरे चरण में दिवारा यात्रा द्वारा मदमहेश्वर, कालीमठ घाटियों का भ्रमण किया गया. वहीं, चौथे चरण में तुंगनाथ धाम में तीन दिवसीय महायज्ञ का समापन हो गया है.

9- सुबह 4 बजे घरवाले मंदिर में कर रहे थे पूजा, चोर ने आंधे घंटे में खंगाल दिया पूरा घर

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पुलिस पहले मामले का खुलासा भी नहीं कर पाती है और चोर शहर में तब तक दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं. ताजा मामला रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है. घर के सभी लोग मंदिर में पूजा कर रहे थे और चोर घर में हाथ साफ कर रहे थे.

10- कोर्ट की फटकारः पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता का केस किया दर्ज, मारपीट मामले में 5 लोगों पर FIR

हरिद्वार में कोर्ट की फटकार के बाद सिडकुल थाना पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता का मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता ने युवक पर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. वहीं, एक अन्य मामले पर परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट पर एक पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.