1- CM धामी ने दक्षेश्वर मंदिर में की पूजा, कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने की मांगी दुआ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के कनखल स्थित भगवान शिव की ससुराल दक्षेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. सीएम धामी ने भगवान शिव से 14 जुलाई से शुरू होने जा रहे कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की. इस दौरान सीएम धामी ने साधु संतों की समस्याएं भी सुनी.
2- Ramnagar Accident: काश ब्रह्मपाल की बात मान लेते, बच जाती 9 लोगों की जान
रामनगर कार हादसे में 9 लोगों की जान चली गई है. घटना के चश्मदीद ब्रह्मपाल ने बताया है उन्होंने लाइट मारकर और हाथ हिलाकर गाड़ी को रोकने की बहुत कोशिश की. लेकिन ड्राइवर नहीं माना और यह हादसा हो गया.
3- मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किए गंगोत्री धाम के दर्शन, तीर्थपुरोहितों की सुनीं समस्याएं
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तरकाशी में मां गंगोत्री धाम के दर्शन किए. मंत्री अग्रवाल ने धाम में शाम की गंगा आरती भी की. इस दौरान उन्होंने धाम के तीर्थपुरोहितों और व्यापारियों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनीं.
4- रुड़की सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस आरोपियों का कराएगी DNA टेस्ट, कोर्ट से मांगी अनुमति
रुड़की में चलती कार में मां बेटी से गैंगरेप मामले में पुलिस अब आरोपियों का डीएनए टेस्ट करवाएगी. मामले में पुलिस ने आरोपियों को रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है. वहीं, कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराने की अनुमति मांगी है.
5- सावधान! पौड़ी और नैनीताल में कल भारी बारिश का Red Alert, पिथौरागढ़ में स्कूलों की छुट्टी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए 9 तारीख को पौड़ी और नैनीताल जिलों में भारी वर्षा की संभावनाएं जताई है. इसके अलावा चंपावत, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश का अलर्ट है.
6- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 47 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत, एक्टिव केस 325
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 47 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 325 हो गई है. वहीं, 18 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.
7- हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर होगी पुष्प वर्षा, 7 फीट से ऊंची कांवड़ बैनः सीएम धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीसीआर हरिद्वार में समीक्षा बैठक की. बैठक में पर्यटन मंत्री व हरिद्वार जिला प्रभारी सतपाल महाराज के अलावा पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. सीएम धामी ने कहा कि पुष्प वर्षा के साथ कांवड़ियों का स्वागत किया जाएगा. साथ ही 7 फीट से ऊंची कांवड़ पर पांबदी लगाई गई है.
8- हेमकुंड साहिब में दो हफ्ते पहले ही खिला ब्रह्मकमल, देखें VIDEO
हेमकुंड साहिब में दो सप्ताह पहले ही ब्रह्मकमल फूल खिलने लगा है. बताया जा रहा है कि हेमकुंड साहिब में हुई अच्छी बर्फबारी की वजह से इस बार ब्रह्मकमल समय से पहले खिलने लगे हैं.
9- परफॉर्मेंस पर विराट कोहली के कोच ने किया डिफेंड, इंग्लैंड टेस्ट मैच की हार पर कही ये बात
क्रिकेटर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा आज काशीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हालिया दौर में विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर किये गये सवालों के जवाब दिये. साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारत की हार के लिए उन्होंने अनुभवहीन कप्तानी को जिम्मेदार बताया.
10- बजट की कमी से रुका ऋषिकेश संजय झील के पुनरुद्धार का काम, वन मंत्री ने कही ये बात
13 करोड़ रुपए की लागत से ऋषिकेश में संजय झील को विकसित किया जा रहा है. अभी विभाग ने यहां 210 मीटर के ग्रीन पाथ का निर्माण कर दिया है, बजट की कमी के कारण फिलहाल इसके आगे के कामों को रोक दिया गया है.