1- BJP National Executive Meet: हैदराबाद की बैठक में CM धामी भी हुए शामिल, इन विषयों पर हुआ मंथन
हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हुए. मदन कौशिक बैठक में जिन विषयों पर चर्चा हुई, उसकी जानकारी दी.
2- उत्तराखंड में इतने लैंडस्लाइड क्यों हो रहे? खोखली होती जा रहीं पहाड़ियां, जानें क्या है पूरा मामला
बारिश के कारण हुए भूस्खलन और चट्टान खिसकने से अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच भू वैज्ञानिकों ने शुरूआती आपदाओं को देखते हुए चेतावनी दी है. दूसरी तरफ सीएम धामी ने भी सभी जिलाधिकारियों को अधिकतर और तुरंत फैसले लेने के लिए कहा है.
3- 14 जुलाई को गैरसैंण में हरीश रावत का हल्लाबोल, दलबदल को लेकर 'अपनों' पर किया हमला
हरीश रावत ने फेसबुक पेज पर गैरसैंण को लेकर एक लंबा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो 14 जुलाई को गैरसैंण जाएंगे और सरकार के प्रतीक एक कार्यालय में सांकेतिक तालाबंदी कर अपना विरोध जताएंगे और उत्तराखंड की जनता को एक संदेश देने का काम करेंगे.
4- उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना की रफ्तार! मिले 29 नए मरीज, एक्टिव केस 311
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 29 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 311 हो गई है. वहीं, 41 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.
5- कर्णप्रयाग-ग्वालदम मार्ग पर कार के ऊपर गिरी चट्टान, दंपति की दर्दनाक मौत
कर्णप्रयाग-ग्वालदम सड़क मार्ग पर बगोली के पास एक कार के ऊपर चट्टान टूटकर गिरने से कार के परख्च्चे उड़ गए. इस घटना में कार पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जो मूलरूप से गांव मेटा कुलसारी थाना थराली के रहने वाले थे.
6- चारधाम यात्रा के बाद कांवड़ मेले का होगा भव्य आयोजन, टूटेगा कुंभ का रिकॉर्ड!
14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रहा है. ऐसे में सरकार और पुलिस प्रशासन ने चारधाम यात्रा के बीच अब कांवड़ यात्रा को लेकर भी कमर कस ली है. कोरोनाकाल के बाद इस बार फुल फ्लैश में कांवड़ मेला शुरू होगा. ऐसे में अनुमान है कि इस बार 4 करोड़ से ज्यादा कांवड़िए गंगा स्नान और जल भरने के लिए आ सकते हैं.
7- 8 अगस्त को आंगनबाड़ी वर्करों को भी सम्मानित करेगी धामी सरकार, रेखा आर्य ने मांगी लिस्ट
धामी सरकार तीलू रौतेली पुरस्कार के साथ आंगनबाड़ी कार्यक्रत्री पुरस्कार भी प्रदेश सरकार शुरू करने जा रही है. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि सभी जिलों से आंगनबाड़ी वर्करों की लिस्ट मांगी गई है. 8 अगस्त को दिए जाने वाले तीलू रौतेली पुरस्कार के साथ आंगनबाड़ी वर्करों को भी सम्मानित किया जाएगा.
8- उत्तराखंड के 5 जिलों में नहीं बंट पाई निःशुल्क पुस्तकें, AAP ने प्रदेश सरकार को घेरा
प्रदेश के पांच जिलों में अभी तक निःशुल्क पुस्तकों का वितरण नहीं हो पाया है. जिस पर आम आदमी पार्टी ने धामी सरकार को घेरा है. मामले में जोत सिंह बिष्ट ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाये हैं.
9- देहरादून: लगातार बारिश से नदियों में उफान का खतरा, लोगों को शिफ्ट करने की तैयारी
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से देहरादून के रिस्पना और बिंदाल नदी में उफान आने की आशंका जताई जा रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम नदी किनारे बसे लोगों के शिफ्टिंग की तैयारियों में जुटा है. अगर नदी में जलस्तर बढ़ता है तो लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट किया जाएगा.
10- देहरादून: भिक्षावृत्ति में लिप्त 4 महिलाओं और 9 बच्चों का किया रेस्क्यू
देहरादून में जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से आईएसबीटी से लेकर रिस्पना पुल तक भिक्षावृत्ति करने वाली महिलाओं और बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. तो वहीं, पौड़ी में घर से गायब हुए 20 वर्षीय युवक को पुलिस ने देहरादून से पकड़कर परिजनों को सौंप दिया है.