ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड चारधाम यात्रा

आय से अधिक संपत्ति मामले में IAS रामविलास यादव सस्पेंड. राज्य संपत्ति विभाग के प्रस्तुतीकरण से नाखुश CM धामी. खाद्य विभाग में बड़ा 'खेला', रेखा आर्य की अनुमति के बिना हुआ DSO का ट्रांसफर. UKD ने पूर्व CS ओमप्रकाश को बताया 'जबरदस्त भ्रष्टाचारी', विजिलेंस SP को फाइल सौंप की जांच की मांग. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 9:00 PM IST

1- आय से अधिक संपत्ति मामले में IAS रामविलास यादव सस्पेंड, रिटायरमेंट से पहले लटकी गिरफ्तारी की तलवार

आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे उत्तराखंड के आईएएस रामविलास यादव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. बुधवार को विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने उनसे घंटों पूछताछ की. इसके बाद शासन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. 30 जून को वो रिटायर होने वाले हैं मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.

2- राज्य संपत्ति विभाग के प्रस्तुतीकरण से नाखुश CM धामी, बोले- कम खर्च में अधिक आउटपुट लाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य संपत्ति विभाग की बैठक ली. सीएम विभाग के प्रस्तुतीकरण से नाखुश नजर आए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य किये जा रहे हैं, उन्हें सुनियोजित तरीके से किया जाए, जिससे कम खर्चे में अधिक आउटपुट मिले.

3- खाद्य विभाग में बड़ा 'खेला', रेखा आर्य की अनुमति के बिना हुआ DSO का ट्रांसफर, मंत्री नाराज

खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने डीएसओ के ट्रांसफर के आदेश निरस्त कर दिए हैं. रेखा आर्य ने पत्र जारी करते हुए कहा कि डीएसओ के ट्रांसफर मामले पर उनसे पूछा नहीं गया है. जिसके बाद कुछ ही घंटों बाद ट्रांसफर निरस्त कर दिए गए.

4- UKD ने पूर्व CS ओमप्रकाश को बताया 'जबरदस्त भ्रष्टाचारी', विजिलेंस SP को फाइल सौंप की जांच की मांग

यूकेडी ने विजिलेंस को पूर्व मुख्य सचिव आईएएस ओम प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार की फाइल सौंपकर जांच की मांग की है. यूकेडी का कहना है कि 4 पन्नों की इस फाइल में पूर्व मुख्य सचिव की 60 संपत्तियों का ब्यौरा है जो कि भ्रष्टाचार कर बनाई गई हैं.

5- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 50 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या 167

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे फिर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 50 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 194 हो गई है. वहीं, 20 मरीज ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

6- महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट, उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने उथल-पुथल को ठहराया जायज

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने रिएक्शन देते हुए कहा है कि वहां बहुमत जनता ने भाजपा को दिया था लेकिन शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन कर सरकार बना ली थी, यह गठबंधन उसी तरह से था जैसे उत्तर दक्षिण और पूरब पश्चिम कभी एक नहीं हो सकते हैं.

7- हरिद्वार में प्रतिबंधित दवाओं के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार पुलिस और दवा निरीक्षक टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से भारी मात्री में नशे का इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई हैं. इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

8- केदारनाथ में घोड़ों की मौत: सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ HC, विस्तृत शपथ पत्र मांगा

केदारनाथ में हुई घोड़ों की मौत पर बुधवार को सरकार ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश किया. सरकार के जवाब से कोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ. इसीलिए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार को विस्तृत शपथ पत्र पेश करने को कहा.

9- काशीपुरः पुलिस ने कैफे में अनैतिक कार्य करते 3 युवतियों समेत 6 लोगों को पकड़ा

काशीपुर पुलिस ने इलाके के एक मॉल में संचालित कैफे में छापा मारकर अनैतिक कार्य कर रहे युवक युवतियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सभी का पुलिस एक्ट में चालान किया और अभिभावकों को डांट फटकार लगाकर उनके सुपुर्द किया.

10- उत्तरकाशी हादसे में घायल महिलाओं को किया एयरलिफ्ट, AIIMS ऋषिकेश में चल रहा इलाज

उत्तरकाशी की मोरी तहसील के फिताड़ी गांव में मनरेगा के तहत काम कर रहीं चार महिलाएं मिट्टी के ढेर में दब गईं. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ, जब महिलाएं मिट्टी खोद रही थीं. ग्रामीणों ने चारों महिलाओं को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला. अस्पताल ले जाने से पहले एक महिला की मौत हो गई. वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी घायल महिलाओं को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है.

1- आय से अधिक संपत्ति मामले में IAS रामविलास यादव सस्पेंड, रिटायरमेंट से पहले लटकी गिरफ्तारी की तलवार

आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे उत्तराखंड के आईएएस रामविलास यादव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. बुधवार को विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने उनसे घंटों पूछताछ की. इसके बाद शासन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. 30 जून को वो रिटायर होने वाले हैं मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.

2- राज्य संपत्ति विभाग के प्रस्तुतीकरण से नाखुश CM धामी, बोले- कम खर्च में अधिक आउटपुट लाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य संपत्ति विभाग की बैठक ली. सीएम विभाग के प्रस्तुतीकरण से नाखुश नजर आए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य किये जा रहे हैं, उन्हें सुनियोजित तरीके से किया जाए, जिससे कम खर्चे में अधिक आउटपुट मिले.

3- खाद्य विभाग में बड़ा 'खेला', रेखा आर्य की अनुमति के बिना हुआ DSO का ट्रांसफर, मंत्री नाराज

खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने डीएसओ के ट्रांसफर के आदेश निरस्त कर दिए हैं. रेखा आर्य ने पत्र जारी करते हुए कहा कि डीएसओ के ट्रांसफर मामले पर उनसे पूछा नहीं गया है. जिसके बाद कुछ ही घंटों बाद ट्रांसफर निरस्त कर दिए गए.

4- UKD ने पूर्व CS ओमप्रकाश को बताया 'जबरदस्त भ्रष्टाचारी', विजिलेंस SP को फाइल सौंप की जांच की मांग

यूकेडी ने विजिलेंस को पूर्व मुख्य सचिव आईएएस ओम प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार की फाइल सौंपकर जांच की मांग की है. यूकेडी का कहना है कि 4 पन्नों की इस फाइल में पूर्व मुख्य सचिव की 60 संपत्तियों का ब्यौरा है जो कि भ्रष्टाचार कर बनाई गई हैं.

5- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 50 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या 167

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे फिर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 50 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 194 हो गई है. वहीं, 20 मरीज ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

6- महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट, उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने उथल-पुथल को ठहराया जायज

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने रिएक्शन देते हुए कहा है कि वहां बहुमत जनता ने भाजपा को दिया था लेकिन शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन कर सरकार बना ली थी, यह गठबंधन उसी तरह से था जैसे उत्तर दक्षिण और पूरब पश्चिम कभी एक नहीं हो सकते हैं.

7- हरिद्वार में प्रतिबंधित दवाओं के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार पुलिस और दवा निरीक्षक टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से भारी मात्री में नशे का इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई हैं. इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

8- केदारनाथ में घोड़ों की मौत: सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ HC, विस्तृत शपथ पत्र मांगा

केदारनाथ में हुई घोड़ों की मौत पर बुधवार को सरकार ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश किया. सरकार के जवाब से कोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ. इसीलिए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार को विस्तृत शपथ पत्र पेश करने को कहा.

9- काशीपुरः पुलिस ने कैफे में अनैतिक कार्य करते 3 युवतियों समेत 6 लोगों को पकड़ा

काशीपुर पुलिस ने इलाके के एक मॉल में संचालित कैफे में छापा मारकर अनैतिक कार्य कर रहे युवक युवतियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सभी का पुलिस एक्ट में चालान किया और अभिभावकों को डांट फटकार लगाकर उनके सुपुर्द किया.

10- उत्तरकाशी हादसे में घायल महिलाओं को किया एयरलिफ्ट, AIIMS ऋषिकेश में चल रहा इलाज

उत्तरकाशी की मोरी तहसील के फिताड़ी गांव में मनरेगा के तहत काम कर रहीं चार महिलाएं मिट्टी के ढेर में दब गईं. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ, जब महिलाएं मिट्टी खोद रही थीं. ग्रामीणों ने चारों महिलाओं को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला. अस्पताल ले जाने से पहले एक महिला की मौत हो गई. वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी घायल महिलाओं को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.