ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

उत्तराखंड में 2 कोरोना मरीजों की मौत, 24 घंटे में मिले 218 नए संक्रमित. भाजपा में चुनावी गणित पर चिंतन शुरू, हाईकमान का CM धामी समेत कई नेताओं को बुलावा. हरक सिंह बोले- उत्तराखंड चुनाव में दिखी मोदी लहर, हरीश रावत को दी नसीहत. हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत बने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 9:01 PM IST

1- भाजपा में चुनावी गणित पर चिंतन शुरू, हाईकमान का CM धामी समेत कई नेताओं को बुलावा

उत्तराखंड में मतगणना को लेकर काउंटडाउन जारी हो चुका है. ऐसे में भाजपा हाईकमान अभी से चिंतन में जुटा हुआ है. जिसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कई कद्दावर नेताओं की दिल्ली परेड जारी है.

2- उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार, आलाकमान तय करेगा CM: हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री बनने वाले बयान पर कहा है कि आलाकमान जिसका नाम तय करेगी वह प्रदेश का सीएम होगा.

3- उत्तराखंड में 2 कोरोना मरीजों की मौत, 24 घंटे में मिले 218 नए संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. हालांकि, मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 2 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 218 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 1377 मरीज ठीक भी हुए हैं.

4- हरक सिंह बोले- उत्तराखंड चुनाव में दिखी मोदी लहर, हरीश रावत को दी नसीहत

हरक सिंह रावत ने ETV भारत से खास बातचीत में कहा है कि कांग्रेस 40 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है. किन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज अभी मौजूद है और लोग प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट डाल रहे थे. हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को भी नसीहत दी है.

5- हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत बने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष

हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. माना जा रहा है कि वीरेंद्र रावत अब हरीश रावत की राजनीतिक विरासत को संभाल सकते हैं.

6- मंत्री यतीश्वरानंद के 2 समर्थकों पर FIR दर्ज, आप नेता नरेश शर्मा के घर पर किया था हमला

कनखल थाना पुलिस ने आप प्रत्याशी नरेश शर्मा की तहरीर पर स्वामी यतीश्वरानंद के दो समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आप नेता नरेश शर्मा ने घर पर हमला करने का आरोप है.

7- श्रीनगर में ABVP का प्रदर्शन, छात्रा आत्महत्या मामले में तमिलनाडु सरकार को घेरा

श्रीनगर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्रा लावण्या की खुदकुशी मामले में जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रा आत्महत्या मामले में कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार को घेरा. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

8- रुद्रप्रयाग में कांग्रेस के 10 पदाधिकारी निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप

रुद्रप्रयाग में कांग्रेस जिला संगठन ने 10 पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने बताया कि अभी और पदाधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

9- अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी 'माउंट किलिमंजारो' को फतह करने निकला SDRF जवान, सेनानायक ने किया फ्लैग ऑफ

उत्तराखंड एसडीआरएफ का जवान राजेंद्र नाथ अफ्रीका महाद्वीप के तंजानिया में स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह करने के लिए निकल पड़ा है. एसडीआरएफ मुख्यालय से सेनानायक मणिकांत मिश्रा द्वारा राजेंद्र नाथ को प्रतीक चिन्ह देकर रवाना किया.

10- सुसआ नदी प्रदूषण मामले में मानवाधिकार आयोग सख्त, देहरादून DM से मांगी रिपोर्ट

प्रदूषण की वजह से सुसआ नदी की हालत बेहद खराब हो गई है. प्रदूषण का मामला अब मानवाधिकार आयोग के टेबल पर पहुंच गया है. मामले में मानवधिकार आयोग ने देहरादून डीएम से जवाब मांगा है.

1- भाजपा में चुनावी गणित पर चिंतन शुरू, हाईकमान का CM धामी समेत कई नेताओं को बुलावा

उत्तराखंड में मतगणना को लेकर काउंटडाउन जारी हो चुका है. ऐसे में भाजपा हाईकमान अभी से चिंतन में जुटा हुआ है. जिसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कई कद्दावर नेताओं की दिल्ली परेड जारी है.

2- उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार, आलाकमान तय करेगा CM: हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री बनने वाले बयान पर कहा है कि आलाकमान जिसका नाम तय करेगी वह प्रदेश का सीएम होगा.

3- उत्तराखंड में 2 कोरोना मरीजों की मौत, 24 घंटे में मिले 218 नए संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. हालांकि, मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 2 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 218 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 1377 मरीज ठीक भी हुए हैं.

4- हरक सिंह बोले- उत्तराखंड चुनाव में दिखी मोदी लहर, हरीश रावत को दी नसीहत

हरक सिंह रावत ने ETV भारत से खास बातचीत में कहा है कि कांग्रेस 40 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है. किन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज अभी मौजूद है और लोग प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट डाल रहे थे. हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को भी नसीहत दी है.

5- हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत बने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष

हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. माना जा रहा है कि वीरेंद्र रावत अब हरीश रावत की राजनीतिक विरासत को संभाल सकते हैं.

6- मंत्री यतीश्वरानंद के 2 समर्थकों पर FIR दर्ज, आप नेता नरेश शर्मा के घर पर किया था हमला

कनखल थाना पुलिस ने आप प्रत्याशी नरेश शर्मा की तहरीर पर स्वामी यतीश्वरानंद के दो समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आप नेता नरेश शर्मा ने घर पर हमला करने का आरोप है.

7- श्रीनगर में ABVP का प्रदर्शन, छात्रा आत्महत्या मामले में तमिलनाडु सरकार को घेरा

श्रीनगर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्रा लावण्या की खुदकुशी मामले में जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रा आत्महत्या मामले में कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार को घेरा. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

8- रुद्रप्रयाग में कांग्रेस के 10 पदाधिकारी निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप

रुद्रप्रयाग में कांग्रेस जिला संगठन ने 10 पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने बताया कि अभी और पदाधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

9- अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी 'माउंट किलिमंजारो' को फतह करने निकला SDRF जवान, सेनानायक ने किया फ्लैग ऑफ

उत्तराखंड एसडीआरएफ का जवान राजेंद्र नाथ अफ्रीका महाद्वीप के तंजानिया में स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह करने के लिए निकल पड़ा है. एसडीआरएफ मुख्यालय से सेनानायक मणिकांत मिश्रा द्वारा राजेंद्र नाथ को प्रतीक चिन्ह देकर रवाना किया.

10- सुसआ नदी प्रदूषण मामले में मानवाधिकार आयोग सख्त, देहरादून DM से मांगी रिपोर्ट

प्रदूषण की वजह से सुसआ नदी की हालत बेहद खराब हो गई है. प्रदूषण का मामला अब मानवाधिकार आयोग के टेबल पर पहुंच गया है. मामले में मानवधिकार आयोग ने देहरादून डीएम से जवाब मांगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.