1- उत्तराखंड ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट में बढ़ा विवाद, 'अब नहीं बचा पाउंगा पर्यावरण' कहकर HPC अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड के तहत लगातार कट रहे जंगल से आने वाली मुसीबत से आगाह करते हुए सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष रवि चोपड़ा ने ये कहकर इस्तीफा दे दिया है कि अब उनसे और पर्यावरण की रक्षा नहीं हो पाएगी.
2- पीएम मोदी की झलक के लिए उमड़ा अल्मोड़ा, जानिए किसने बताया हरीश रावत को भीष्म पितामह
उत्तराखंड में सियासी दंगल का शोर चंद दिनों में थम जाएगा. लिहाजा, सभी राजनीतिक दल के नेता एड़ी चोटी का जोर लगाकर वोटरों को लुभाने में जुटे हैं. जहां अल्मोड़ा में पीएम मोदी की झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा तो शिवराज चौहान ने हरीश रावत को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी और रणछोड़ दास बता डाला. वहीं, हिंदू-मुस्लिम के इर्द-गिर्द भी नेताओं के भाषण रहे. इसके अलावा जानिए आज दिनभर की चुनावी हलचल...
3- देहरादून की 10 विधानसभाओं के लिए कल रवाना होंगी 121 पोलिंग पार्टियां, तैयारियां पूरी
देहरादून जिले की 10 विधानसभाओं के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से दूरस्थ इलाकों में पोलिंग पार्टियां 12 फरवरी से रवाना होनी शुरू हो जाएंगी. जिसे लेकर आज पुलिस लाइन में बीफ्रिंग की गई. जिसमें बताया गया कि जनपद को 39 जोन, 218 सेक्टर, 1103 मतदान केन्द्र तथा 1886 मतदेय स्थल में विभाजित किया गया है. चुनाव के दृष्टिगत जनपद को 06 सुपर जोन में विभाजित किया गया है.
4- हार्दिक पटेल और दीपेंद्र हुड्डा का BJP पर हमला, बोले- महंगाई और बेरोजगारी ने तोड़ा रिकॉर्ड
काशीपुर पहुंचे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने पिछले 70 सालों में महंगाई और बेरोजगारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
5- लालकुआं में हरदा पर शिवराज का बड़ा हमला, बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी और रणछोड़ दास
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लालकुआं में भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट के पक्ष में पदयात्रा निकाली. इस दौरान शिवराज ने कांग्रेस और हरीश रावत पर कई बड़े आरोप लगाए. उन्होंने हरीश रावत को उत्तराखंड का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी और रणछोड़ दास बताया.
6- शिवराज के आरोपों पर हरदा का पलटवार, 'देश में मामाओं का इतिहास गड़बड़ रहा, कंस भी मामा था'
पूर्व सीएम व लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने शिवराज सिंह चौहान के रणछोड़ दास वाले बयान पर पलटवार किया है. हरीश रावत ने कहा कि श्री कृष्ण भगवान को भी रणछोड़ दास कहा गया था. उन्होंने इशारों-इशारों में शिवराज पर तंज कसा और कहा कि देश में मामाओं का इतिहास बड़ा गड़बड़ रहा है. उन्हीं मामा में एक मामा कंस भी थे.
7- शौर्य डोभाल ने कंडीसौड़ में जनसभा कर मांगे वोट, निशंक ने लक्सर में किया डोर टू डोर कैंपेन
धनौल्टी के कंडीसौड़ में शौर्य डोभाल ने जनसभा कर प्रीतम सिंह पंवार के पक्ष में वोट मांगे. जबकि, लक्सर में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने डोर टू डोर कैंपेन किया और बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता को जिताने की अपील की.
8- राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए कल यानी 12 फरवरी को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. उससे पहले राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी और रामनगर में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया.
9- मद्महेश्वर घाटी के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, अधूरे सड़क निर्माण को लेकर नाराजगी
मद्महेश्वर घाटी के जग्गी बगवान में कालीमठ-जग्गी बगवान और राऊलैंक-जग्गी बगवान मोटर मार्ग का निर्माण कार्य अधर में लटका है. इसके अलावा अन्य समस्याओं का निराकरण न होने से ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.
10- किच्छा की रैली में फिसली असम के CM हिमंता बिस्वा की जुबान, राहुल गांधी को लेकर ये क्या बोल गए ?
मद्महेश्वर घाटी के जग्गी बगवान में कालीमठ-जग्गी बगवान और राऊलैंक-जग्गी बगवान मोटर मार्ग का निर्माण कार्य अधर में लटका है. इसके अलावा अन्य समस्याओं का निराकरण न होने से ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.