ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 624 कोरोना संक्रमित. CM धामी ने सड़क किनारे खाए गोलगप्‍पे. PM ने उत्तराखंड में कोरोना फैलाने के लिए AAP-कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार. अनुशासनहीनता पर कांग्रेस ने आधा दर्जन नेताओं को किया पार्टी से बाहर. केदारघाटी में कांग्रेस-बीजेपी को बड़ा झटका. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 9:01 PM IST

1- उत्तराखंडः 24 घंटे में मिले 624 कोरोना संक्रमित, 4062 मरीज हुए ठीक

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 2 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 624 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 4062 मरीज ठीक भी हुए हैं.

2- अनोखे अंदाज में CM धामी ने मिटाई चुनावी थकान, सड़क किनारे खाए गोलगप्‍पे

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी आपाधापी मची हुई है. इस दौरान सीएम धामी ने अनोखे अंदाज में अपनी चुनावी थकान मिटाई है. लक्सर में पार्टी प्रत्याशी संजय गुप्ता के प्रचार के बाद सीएम धामी सीधे पुरकाजी चाट भंडार पहुंचे और पार्टी नेताओं के साथ गोलगप्पे का लुत्फ उठाया. सीएम धामी को आम आदमी की तरह सड़क किनारे गोलगप्पे खाते देख वहां से गुजरने वाले राहगीरों के कदम ठिठक गए. कुछ ने फोटो खींचा तो कुछ ने वीडियो बनाया.

3- PM ने उत्तराखंड में कोरोना फैलाने के लिए AAP-कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, कहा- दोनों ने किया महापाप

पहली लहर में देश के अंदर कोरोना से जो हालात बेकाबू हुए थे, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार बताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जमकर लपेटा.

4- अनुशासनहीनता पर कांग्रेस ने आधा दर्जन नेताओं को किया पार्टी से बाहर

उत्तराखंड कांग्रेस ने रुद्रप्रयाग के आधा दर्जन नेताओं को अनुशासनहीनता पर पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इससे पहले भी कांग्रेस बागी नेताओं पर कार्रवाई कर चुकी है.

5- जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं ने CM धामी को कंधे पर उठाया, संजय गुप्ता के पक्ष में मांगा वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून और हरिद्वार की जनता को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया. इस मौके पर सीएम पुष्कर धामी लक्सर पहुंचे. जहां जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी को कंधे पर उठाकर मंच तक पहुंचाया. मंच पर पहुंचने के बाद उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता के पक्ष में वोट मांगा.

6- केदारघाटी में कांग्रेस-बीजेपी को बड़ा झटका, सुमंत तिवारी के समर्थन में AAP में शामिल हुए कई नेता

केदारघाटी में कांग्रेस और बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यहां कालीमठ जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, कंडारा जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी और कनिष्ठ प्रमुख शैलेंद्र कोटवाल ने आप प्रत्याशी सुमंत तिवारी को अपना समर्थन दिया है. जबकि, बीजेपी नेता वीर सिंह बुड़ेरा भी आप में शामिल हो गए हैं.

7- AAP से उत्तराखंड के नेताओं का हो रहा मोहभंग, 2 महीने में 20 से ज्यादा ने छोड़ी पार्टी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी से उनके नेताओं को मोहभंग होता दिख रहा है. पिछले दो महीने में 20 से अधिक नेताओं ने पार्टी की सदस्यता त्याग दी है. पार्टी नेताओं ने आप पर पहाड़ विरोधी होने का आरोप लगाया है.

8- रैणी आपदा@1 सालः भयानक त्रासदी को याद कर सिहर जाते हैं लोग, अभी भी सता रहा खतरा

रैणी आपदा को आज एक साल पूरे हो गए हैं. आपदा के जख्म अभी तक नहीं भर पाए हैं. आज भी इस जल प्रलय को याद कर लोग सिहर उठते हैं. आलम ये है कि आज भी तपोवन और रैणी क्षेत्र के ग्रामीण नदी किनारे जाने से भी घबरा रहे हैं. उन्हें आज भी अनहोनी की आशंका सता रही है.

9- ऋषिकेश में उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी ने किया घोषणा पत्र जारी

उत्तराखंड जन एकता पार्टी (UJP) के उम्मीदवार कनक धनाई ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने विधायक बनने के बाद ऋषिकेश के लिए अपनी पांच प्राथमिकताएं गिनाईं.

10- पिथौरागढ़ में नड्डा का कांग्रेसी सीएम को 15 मिनट का चैलेंज, कहा- टिक नहीं पाएंगे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिथौरागढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के किसी भी नेता या राज्य के सीएम को लाओ, वे 15 मिनट भी अपने काम के बारे में बात नहीं कर सकते हैं. जब हमने 'स्वच्छ भारत' की शुरुआत की तो कांग्रेस ने हमारा मजाक उड़ाया.

1- उत्तराखंडः 24 घंटे में मिले 624 कोरोना संक्रमित, 4062 मरीज हुए ठीक

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 2 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 624 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 4062 मरीज ठीक भी हुए हैं.

2- अनोखे अंदाज में CM धामी ने मिटाई चुनावी थकान, सड़क किनारे खाए गोलगप्‍पे

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी आपाधापी मची हुई है. इस दौरान सीएम धामी ने अनोखे अंदाज में अपनी चुनावी थकान मिटाई है. लक्सर में पार्टी प्रत्याशी संजय गुप्ता के प्रचार के बाद सीएम धामी सीधे पुरकाजी चाट भंडार पहुंचे और पार्टी नेताओं के साथ गोलगप्पे का लुत्फ उठाया. सीएम धामी को आम आदमी की तरह सड़क किनारे गोलगप्पे खाते देख वहां से गुजरने वाले राहगीरों के कदम ठिठक गए. कुछ ने फोटो खींचा तो कुछ ने वीडियो बनाया.

3- PM ने उत्तराखंड में कोरोना फैलाने के लिए AAP-कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, कहा- दोनों ने किया महापाप

पहली लहर में देश के अंदर कोरोना से जो हालात बेकाबू हुए थे, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार बताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जमकर लपेटा.

4- अनुशासनहीनता पर कांग्रेस ने आधा दर्जन नेताओं को किया पार्टी से बाहर

उत्तराखंड कांग्रेस ने रुद्रप्रयाग के आधा दर्जन नेताओं को अनुशासनहीनता पर पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इससे पहले भी कांग्रेस बागी नेताओं पर कार्रवाई कर चुकी है.

5- जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं ने CM धामी को कंधे पर उठाया, संजय गुप्ता के पक्ष में मांगा वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून और हरिद्वार की जनता को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया. इस मौके पर सीएम पुष्कर धामी लक्सर पहुंचे. जहां जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी को कंधे पर उठाकर मंच तक पहुंचाया. मंच पर पहुंचने के बाद उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता के पक्ष में वोट मांगा.

6- केदारघाटी में कांग्रेस-बीजेपी को बड़ा झटका, सुमंत तिवारी के समर्थन में AAP में शामिल हुए कई नेता

केदारघाटी में कांग्रेस और बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यहां कालीमठ जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, कंडारा जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी और कनिष्ठ प्रमुख शैलेंद्र कोटवाल ने आप प्रत्याशी सुमंत तिवारी को अपना समर्थन दिया है. जबकि, बीजेपी नेता वीर सिंह बुड़ेरा भी आप में शामिल हो गए हैं.

7- AAP से उत्तराखंड के नेताओं का हो रहा मोहभंग, 2 महीने में 20 से ज्यादा ने छोड़ी पार्टी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी से उनके नेताओं को मोहभंग होता दिख रहा है. पिछले दो महीने में 20 से अधिक नेताओं ने पार्टी की सदस्यता त्याग दी है. पार्टी नेताओं ने आप पर पहाड़ विरोधी होने का आरोप लगाया है.

8- रैणी आपदा@1 सालः भयानक त्रासदी को याद कर सिहर जाते हैं लोग, अभी भी सता रहा खतरा

रैणी आपदा को आज एक साल पूरे हो गए हैं. आपदा के जख्म अभी तक नहीं भर पाए हैं. आज भी इस जल प्रलय को याद कर लोग सिहर उठते हैं. आलम ये है कि आज भी तपोवन और रैणी क्षेत्र के ग्रामीण नदी किनारे जाने से भी घबरा रहे हैं. उन्हें आज भी अनहोनी की आशंका सता रही है.

9- ऋषिकेश में उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी ने किया घोषणा पत्र जारी

उत्तराखंड जन एकता पार्टी (UJP) के उम्मीदवार कनक धनाई ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने विधायक बनने के बाद ऋषिकेश के लिए अपनी पांच प्राथमिकताएं गिनाईं.

10- पिथौरागढ़ में नड्डा का कांग्रेसी सीएम को 15 मिनट का चैलेंज, कहा- टिक नहीं पाएंगे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिथौरागढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के किसी भी नेता या राज्य के सीएम को लाओ, वे 15 मिनट भी अपने काम के बारे में बात नहीं कर सकते हैं. जब हमने 'स्वच्छ भारत' की शुरुआत की तो कांग्रेस ने हमारा मजाक उड़ाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.