ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एक अधिकारी की गिरफ्तारी

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कोरोना पॉजिटिव. उत्तराखंड में मिले 1292 नए कोरोना पॉजिटिव. उत्तराखंड में 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी. बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एक अधिकारी की गिरफ्तारी. कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से भाकपा ने इंद्रेश मैखुरी को किया प्रत्याशी घोषित. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 9:01 PM IST

  1. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की
    उत्तराखंड की नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt test Covid positive) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
  2. उत्तराखंड में मिले 1292 नए कोरोना पॉजिटिव, 5 मरीजों की मौत
    उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 1292 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि 5 मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं, एक्टिव केस 5 हजार के पार हो गए हैं.
  3. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट जानिए एक क्लिक में...
    उत्तराखंड समेत पांच राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद सियासत तेज हो गई है. वहीं उत्तराखंड में तमाम पार्टियों ने भी अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं. जिसमें सभी दल जीत का दावा कर रहे हैं.
  4. कोरोना का खौफ: उत्तराखंड में 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी
    उत्तराखंड के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने 16 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
  5. बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एक अधिकारी की गिरफ्तारी, डेढ़ करोड़ गबन का है आरोप
    छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण अधिकारी को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है. मामले में रुड़की स्थित शिक्षण संस्थान से मिलीभगत कर डेढ़ करोड़ के गबन का आरोप है.
  6. टिहरी में बर्फबारी में फंसे पर्यटकों को किया रेस्क्यू, ग्रामीण इलाकों में बढ़ी मुश्किलें
    टिहरी में बर्फबारी के चलते डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को बंद सड़कों को जल्द खोलने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बर्फबारी के चलते धनौल्टी में फंसे पर्यटकों का भी रेस्क्यू किया गया. उधर, ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.
  7. कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से भाकपा ने इंद्रेश मैखुरी को किया प्रत्याशी घोषित, कई जन आंदोलन के रहे हैं सचेतक
    कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प होने वाला है. यहां सबसे पहले भाकपा (माले) ने अपना प्रत्याशी उतारा है. भाकपा भाकपा से इंद्रेश मैखुरी ने ताल ठोकी है. इससे पहले भी इसी सीट से मैखुरी चुनाव लड़ चुके हैं.
  8. बीजेपी पर्यवेक्षक नाम फाइनल करने में जुटे, एक विधानसभा से तीन नामों पर हो रहा मंथन
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 21 जनवरी नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी की लिस्ट फाइनल करने में लगी हुई है.
  9. सरकारी नौकरी दिलाने के नाम किराएदार ने मकान मालिक से ठगे 5 लाख, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा
    हल्द्वानी में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने महिला से 5 लाख रुपए ठग लिए. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.
  10. दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में केवल कोविड मरीजों का होगा इलाज, सामान्य मरीजों के दो अस्पताल चिन्हित
    दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में केवल कोरोना संक्रमित मरीजों का ही इलाज किया जाएगा. जबकि, सामान्य मरीजों का इलाज कोरोनेशन अस्पताल और महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय में होगा. इसके अलावा दून में कोविड बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है.

  1. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की
    उत्तराखंड की नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt test Covid positive) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
  2. उत्तराखंड में मिले 1292 नए कोरोना पॉजिटिव, 5 मरीजों की मौत
    उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 1292 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि 5 मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं, एक्टिव केस 5 हजार के पार हो गए हैं.
  3. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट जानिए एक क्लिक में...
    उत्तराखंड समेत पांच राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद सियासत तेज हो गई है. वहीं उत्तराखंड में तमाम पार्टियों ने भी अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं. जिसमें सभी दल जीत का दावा कर रहे हैं.
  4. कोरोना का खौफ: उत्तराखंड में 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी
    उत्तराखंड के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने 16 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
  5. बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एक अधिकारी की गिरफ्तारी, डेढ़ करोड़ गबन का है आरोप
    छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण अधिकारी को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है. मामले में रुड़की स्थित शिक्षण संस्थान से मिलीभगत कर डेढ़ करोड़ के गबन का आरोप है.
  6. टिहरी में बर्फबारी में फंसे पर्यटकों को किया रेस्क्यू, ग्रामीण इलाकों में बढ़ी मुश्किलें
    टिहरी में बर्फबारी के चलते डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को बंद सड़कों को जल्द खोलने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बर्फबारी के चलते धनौल्टी में फंसे पर्यटकों का भी रेस्क्यू किया गया. उधर, ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.
  7. कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से भाकपा ने इंद्रेश मैखुरी को किया प्रत्याशी घोषित, कई जन आंदोलन के रहे हैं सचेतक
    कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प होने वाला है. यहां सबसे पहले भाकपा (माले) ने अपना प्रत्याशी उतारा है. भाकपा भाकपा से इंद्रेश मैखुरी ने ताल ठोकी है. इससे पहले भी इसी सीट से मैखुरी चुनाव लड़ चुके हैं.
  8. बीजेपी पर्यवेक्षक नाम फाइनल करने में जुटे, एक विधानसभा से तीन नामों पर हो रहा मंथन
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 21 जनवरी नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी की लिस्ट फाइनल करने में लगी हुई है.
  9. सरकारी नौकरी दिलाने के नाम किराएदार ने मकान मालिक से ठगे 5 लाख, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा
    हल्द्वानी में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने महिला से 5 लाख रुपए ठग लिए. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.
  10. दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में केवल कोविड मरीजों का होगा इलाज, सामान्य मरीजों के दो अस्पताल चिन्हित
    दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में केवल कोरोना संक्रमित मरीजों का ही इलाज किया जाएगा. जबकि, सामान्य मरीजों का इलाज कोरोनेशन अस्पताल और महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय में होगा. इसके अलावा दून में कोविड बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.