उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- पंचतत्व में विलीन हुए हिमालय के रक्षक सुंदरलाल बहुगुणा, ऋषिकेश में हुआ अंतिम संस्कार
मशहूर पर्यावरणविद और हिमालय के रक्षक कहे जाने वाले सुंदरलाल बहुगुणा का ऋषिकेश में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. 14 दिन तक एम्स ऋषिकेश में कोरोना से लड़ते हुए आज उन्होंने पार्थिव देह त्याग दी थी. - टूल किट विवाद: कांग्रेस का रामदेव पर तीखा तंज, कहा- आज उन जैसे लोगों पर कोई भरोसा नहीं करता
टूल किट विवाद पर योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से जारी एक वीडियो को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने बाबा रामदेव को भाजपा का टूलकिट बताया है. - राहत: शुक्रवार को 8731 लोग हुए स्वस्थ, मिले 3626 नए संक्रमित, 70 मरीजों की मौत
शुक्रवार को बीते 24 घंटे में जहां 3626 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के अंदर 8731 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. - 'मददगार' राघव जुयाल ने कहा- उत्तराखंड के हालात बेहद खतरनाक, सोनू सूद ने एक कॉल पर दी प्रेरणा
राघव जुयाल कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए मददगार बन रहे हैं. वे लगातार लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. राघव सोशल प्लेटफॉर्म पर भी देश-दुनिया के लोगों से मदद के हाथ बढ़ाने की अपील भी कर रहे हैं. - कोरोना के साथ ब्लैक फंगस की मार, एम्स ऋषिकेश में मिले 25 मरीज, बना स्पेशल वार्ड
कोरोना के साथ उत्तराखंड में ब्लैक फंगस जैसी जानलेवा बीमारी ने भी पैर पसार लिए हैं. एम्स ऋषिकेश में इसके 25 मरीज मिले हैं. एम्स में एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है. इसके इलाज के लिए 15 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बनाई गयी है. - नोडल अधिकारी रोकेंगे कोरोना, 10 विधानसभा सीटों में हुए नियुक्त, ये रही लिस्ट
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. वहीं, जिलाधिकारी ने आज जनपद की सभी दस विधानसभा सीटों में संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है. - क्या है ब्लैक फंगस, कैसे मिलेगी दवाई और कौन करेगा इलाज, पढ़िए ये रिपोर्ट
देश के कई राज्यों के साथ उत्तराखंड में भी ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने ब्लैक फंगस के उपचार के नोडल अधिकारी डॉक्टर नारायण जीत सिंह से खास बातचीत की. देखिए स्पेशल रिपोर्ट. - MLA महेश नेगी को वीडियो वायरल करने की धमकी, 50 लाख रुपए मांगे
द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी को ब्लैकमेल करने की कोशिश का मामला सामने आया है. उन्होंने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ द्वाराहाट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. विधायक महेश नेगी के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर उनसे 50 लाख रुपए की मांग की है. - लक्सर में टापू पर फंसे यूपी के 75 लोग, SDRF और जल पुलिस ने किया रेस्क्यू
बालावाली क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी की दो धाराओं के बीच में खेती कर रहे कुछ लोग और जानवर फंस गए. इन्हें बचाने के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. - उफनती अलकनंदा नदी के पार फंसे 4 लोगों का रेस्क्यू, देखें- SDRF का ऑपरेशन
प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और भारी बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. वहीं, लामबगड़ में अलकनंदा नदी के पार फंसे 4 लोगों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया.