1.उत्तराखंड: मंगलवार को मिले 53 नए मरीज, 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत
उत्तराखंड में अभी तक कोरोना के कुल 96,920 मामले सामने आ चुके है. जिसमें से 93,256 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी तक प्रदेश में अभी भी 564 केस एक्टिव हैं.
2.चमोली CMO ने किया डिप्टी सीएमओ के बयान का खंडन, जानकारी को बताया भ्रामक
चमोली सीएमओ ने डिप्टी के सीएमओ के टनल के अंदर जीवित रहने वाले बयान खंडन किया है.
3.चमोली आपदा के बाद वैज्ञानिक अलर्ट, डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बनाई गाइडलाइन
डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने ग्लेशियर और झीलों के टूटने से आने वाली तबाही और बचाव के लिए राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान (एनआईएच) के वैज्ञानिकों की मदद 10 चेप्टर की गाइडलाइन तैयार की है. इसमें स्विटजरलैंड की सिवस एजेंसी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
4.रिसाव के चलते तपोवन टनल में रुका रेस्क्यू कार्य, अब तक 58 शव बरामद
तपोवन टनल में पानी के रिसाव के चलते फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन को रोका गया है.
5.सीमित महाकुंभ पर बिफरे संत, बोले- सरकार की इच्छाशक्ति नहीं
उत्तराखंड सरकार हरिद्वार महाकुंभ को सिर्फ एक महीने कराने जा रही है. सरकार के इस फैसले से हरिद्वार के संतों में नाराजगी है. संतों का कहना है कि सरकार सीमित कुंभ कैसे करा सकती है.
6.बसंत पंचमी के मौके पर राज्यपाल ने परमार्थ निकेतन में की पूचा-अर्चना
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बसंत पंचमी पूजन में सहभाग कर मां सरस्वती की पूजा कर उत्तराखंड के समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
7.21 फरवरी को पुलिस रैंकर्स भर्ती परीक्षा, UKSSSC ने जारी की गाइडलाइन
आगामी 21 फरवरी को पुलिस महकमे की रैंकर्स भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसके तहत प्रथम व द्वितीय पाली में दो परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान लिखने के लिए पेन भी आयोग की ओर से दिया जाएगा.
8.CAU कोच विवाद मामले में महिम वर्मा का बड़ा बयान, कहा- जाफर के कहने पर मिली मौलाना को अंदर आने की अनुमति
सीएयू में वसीम जाफर विवाद मामले में महिम वर्मा ने बताया कि 'बायो बबल' में वसीम जाफर के कहने पर ही मौलाना को अंदर आने की इजाजत दी गई थी.
9.रेल की पटरी पर शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
अब्दुल रहमान यूपी के चंदौली जिले का रहने वाला था, जो कुछ दिनों पहले ही ट्रक से सामान लेकर रुद्रपुर पहुंचा था. मंगलवार को उसका शव रेल की पटरी के किनारे पड़ा हुआ मिला.
10.तपोवन त्रासदी: NTPC ने मृतक के परिजन को सौंपा 20 लाख का चेक
एनटीपीसी की ओर से तपोवन मृतक श्रमिकों के परिवारों को मुआवजा देना शुरू कर दिया है. तपोवन परियोजना के प्रमुख आरपी अहिरवार के नेतृत्व में एनटीपीसी ने स्वर्गीय नरेंद्र की पत्नी विमला देवी बीस लाख रुपये का चेक सौंपा है.