उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- प्रदेश में मिले 243 नए कोरोना पॉजिटिव, रिकवरी रेट 91.48% पहुंचा
उत्तराखंड में आज 243 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65,279 पहुंच गया है. जबकि 59,719 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. - सीएम त्रिवेंद्र का धमाकेदार EXCLUSIVE इंटरव्यू, स्थायी राजधानी पर दिया बड़ा बयान
राज्य स्थापना दिवस पर ईटीवी भारत से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. सीएम ने कहा कि सरकार की पहुंच आम आदमी तक हो गई है. जिसकी वजह से लोगों को योजनाओं का लाभ मिला. - राज्य स्थापना दिवस: CM त्रिवेंद्र ने गिनाईं उपलब्धियां, कहा- जीरो टॉलरेंस से भ्रष्टाचार मुक्त हुआ प्रदेश
उत्तराखंड राज्य गठन को दो दशक पूरे हो चुके हैं. इन 20 सालों में उत्तराखंड में काफी विकास किया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन या जीरो टॉलरेंस को मानते हैं. - कर्मकार बोर्ड से हटाने पर हरक की सफाई, कहा- काम करने वालों पर उठती है उंगली
कर्मकार बोर्ड से हटाए जाने पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि जो काम करता है, उंगली भी उसी पर उठती है. - 'बीजेपी गद्दी छोड़ो' अभियान, 10 नवंबर से राज्य आंदोलनकारी भरेंगे हुंकार
राज्य आंदोलनकारी आगामी 10 नवंबर को हरिद्वार में गंगा तट पर लोटे में नमक डालकर 'भाजपा गद्दी छोड़ो' अभियान का संकल्प लेने जा रहे हैं. - 26 तारीख को देशव्यापी हड़ताल की तैयारियों को लेकर इंटक की बैठक
केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर इंटक 26 नवंबर को होने वाली देशव्यापी हड़ताल की तैयारी कर रही है. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की जनविरोधी नीतियों के कारण किसान, मजदूर और श्रमिक त्रस्त हैं. - सीएम त्रिवेंद्र ने डोबरा-चांठी पुल का किया उद्घाटन, ये खूबिया बनाती हैं खास
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी झील के ऊपर बने डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया है. डोबरा-चांठी देश का सबसे लंबा मोटरेबल झूला पुल (सस्पेंशन ब्रिज) है. - BJP MLA महेश नेगी यौन शोषण मामला: पीड़िता के साथ आरोपी विधायक के घर पहुंची पुलिस
साक्ष्य जुटाने के लिए द्वाराहाट पहुंची देहरादून पुलिस करीब आधे घंटे तक BJP MLA महेश नेगी यौन शोषण मामला के घर पर रुकी. इस दौरान उनके साथ पीड़िता और उनके वकील भी थे. - गैरसैंण में बड़ा इन्वेस्टमेंट लाने की तैयारी में सरकार, स्थायी राजधानी पर अब भी संशय बरकार
गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने के बाद त्रिवेंद्र सरकार अब यहां पर बड़ा इन्वेस्टमेंट लाने की कोशिश में है. सरकार की प्राथमिकता यहां सुविधाओं को जुटाने की है. - उत्तराखंड परिवहन निगम ने कर्मचारियों के ओवर टाइम भुगतान पर लगाई रोक
अब परिवहन निगम ने चालक, परिचालक उत्पादकता बढ़ाए जाने और बस संचालन के लिए प्रति किमी व्यय कम करने को लेकर बड़ा निर्णय लिया है.