उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- उत्तराखंड: आज मिले 480 नए कोरोना संक्रमित, रिकवरी रेट 91.82% पहुंचा
आज उत्तराखंड में 480 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 64,065 पहुंच गया है. जबकि 58,823 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. - मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक, दिसंबर तक का दिया टारगेट
उत्तराखंड में जल जीवन मिशन को लेकर आज अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान पानी के कनेक्शन सभी तक दिए जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित भी किया. - देहरादून की आबोहवा फिर होने लगी जहरीली, जानिए शहर में प्रदूषण का स्तर
दिल्ली की तरह आमजन के लिए अब राजधानी देहरादून की आबोहवा भी सुरक्षित नहीं रही. सड़कों पर वाहनों की सख्या बढ़ने के साथ ही राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है. - रुड़की: राज्यसभा उम्मीदवार नरेश बंसल का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
राज्यसभा उम्मीदवार नरेश बंसल के साथ पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे.रुड़की में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. - पिथौरागढ़ आपदा प्रभावितों की जिंदगी राम भरोसे, राहत कैंपों से बेदखल करने की तैयारी
आपदा प्रभावित लोग के सामने संकट खड़ा हो गया है. मुनस्यारी तहसील के आपदा प्रभावितों को राहत शिविरों से भी निकालने की तैयारियां प्रशासन ने तेज कर दी है. - दीपावली से पहले फिर चलेगा अतिक्रमण अभियान, नए ट्रैफिक प्लान की तैयारी तेज
हाईकोर्ट के आदेश पर राजधानी देहरादून में दीपावली से पहले एक बार फिर शहर की सड़कों में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर शासन-प्रशासन बड़ी तैयारी कर रहा है. - लैंसडाउन विधायक ने किया निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण, PMGSY के अधिकारियों को लगाई फटकार
लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से कई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. जिनका स्थानीय विधायक दिलीप रावत ने निरीक्षण किया. - कोरोना की स्थिति तय करेगा महाकुंभ का स्वरूप: मदन कौशिक
हरिद्वार कुंभ मेला प्रशासन सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है, लेकिन कोरोना के चलते अभी तक कुंभ कुंभ का स्वरूप कैसा होगा ? इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. - हाई कोर्ट के आदेश पर उत्तरकाशी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निलंबित
हाईकोर्ट ने उत्तरकाशी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज कुमार को तत्काल सस्पेंड करने का आदेश दिया है. साथ ही उनको बागेश्वर जिले से अटैच कर दिया है. - 14 लाख रुपए की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
एनसीबी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ऋशिकेश के रायवाला से हेराइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.