उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- कोरोना टीका: कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, 25 हजार प्रतिभागी
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए विकसित की जा रही दवा कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में 25,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. - उत्तराखंडः आज मिले 288 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 11 की मौत
सूबे में आज कोरोना वायरस के 288 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 59,796 हो गई है. वहीं, अब तक 53,718लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. - बाबा केदार के दर पर पहुंचे उच्चशिक्षा मंत्री धन सिंह रावत
मंत्री धन सिंह रावत बाबा केदार के दर पर पहुंचे. इस दौरान वहां के तीर्थ-पुरोहितों से भी मुलाकात की और उन्हें देवस्थानम बोर्ड के बारे में जानकारी भी दी. - हल्द्वानी जेल में रामलीला, कैदियों ने श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
हल्द्वानी जेल में नवरात्री के मौके पर रामलीला का आयोजन किया गया. जिसमें कैदियों ने अभिनय किया. इस दौरान सभी कैदियों ने भगवान श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. - उत्तराखंड: मिट्टी के बर्तनों का बढ़ रहा क्रेज, ईको फ्रेंडली होने के साथ बीमारियों को रखते हैं दूर
वृंदावन की रहने वाली अंजली अग्रवाल हरिद्वार के हरिपुर कला क्षेत्र में मिट्टी के बर्तनों का कारोबार कर रही हैं. वे बताती हैं कि ये बर्तन इको फ्रेंडली होने के साथ ही बीमारियों से भी दूर रखते हैं. - देहरादून में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी, ऋषिकेश में निकाला गया फ्लैग मार्च
देहरादून में अतिक्रमण हटाने के अभियान को नगर निगम ने लगभग पूरा कर लिया है. कुछ एक जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कुछ समय बाद की जाएगी. फिलहाल, अतिक्रमण हटाओ अभियान की फाइनल स्टेटस रिपोर्ट 28 अक्टूबर को हाई कोर्ट में पेश की जाएगी. - खुशखबरी: अब 10 नवंबर तक जमा कर सकते हैं उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के फॉर्म
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड 2021 की 10वीं और 12वीं की संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षा के आवेदन फार्म अब 10 नवंबर तक जमा हो सकेंगे. अब उनकी सुविधा के लिए परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है. - दून अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है. आज दून कोविड अस्पताल में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक उत्तरकाशी के रहने वाले थे. - दीपावली से पहले 4% डीए के प्रतिबंध को हटाने की मांग, सीएम से मिलेंगे कर्मचारी
एक दिन का वेतन के फैसले को वापस लेने पर उत्तराखंड पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है. साथ ही दीपावली से पहले 4% डीए की कटौती पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने की मांग की है. - रेखा आर्य के निर्देश के बावजूद हंसी की नहीं हुई काउंसलिंग, सड़क पर भटकने को मजबूर
राज्यमंत्री रेखा आर्य की निर्देश के बावजूद समाज कल्याण विभाग ने अभी तक हंसी की काउंसलिंग नहीं की है. वहीं, हंसी की रहने की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है, जिसके वजह से वह सड़क पर रहने को मजबूर है.