ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

इन्वेस्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम, भारत में निवेश की अपार संभावनाएं. उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 400 नए केस, 904 लोग रिकवर. बीजेपी मंडल प्रशिक्षण के लिए कार्य योजना की तैयारी, प्रदेश के दौरे पर तीनों महामंत्री. हल्द्वानी नगर आयुक्त सहित 24 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, नगर निगम बंद. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 9:01 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

  1. इन्वेस्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम, भारत में निवेश की अपार संभावनाएं
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में आयोजित इन्वेस्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में निवेश करने में किसी भी तरह की कोई अड़चन नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि भारत में निवेशकों को घर जैसा अहसास होगा.
  2. उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 400 नए केस, 904 लोग रिकवर
    सूबे में गुरुवार को कोरोना वायरस के 400 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 53,359 हो गई है. वहीं, अब तक 44,535 (273 प्रवासी जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
  3. बीजेपी मंडल प्रशिक्षण के लिए कार्य योजना की तैयारी, प्रदेश के दौरे पर तीनों महामंत्री
    प्रदेश में भाजपा के मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आयोजित होंगे. ये प्रशिक्षण वर्ग सभी 252 मंडलों में आयोजित किए जाएंगे.
  4. 'गंगे डॉल्फिन' से पीएम मोदी का गहरा नाता, यूं ही नहीं करते हर संबोधन में जिक्र
    गंगा और गंगे डॉल्फिन का गहरा रिश्ता है. माना जाता है कि अगर गंगे डॉल्फिन गंगा में अपना वजूद कायम रख पा रही है.यानी गंगा कितनी स्वच्छ और निर्मल है गंगे डॉल्फिन इसका एक तरह का पैमाना है. पीएम मोदी भी लगातार अपने संबोधन में मिशन डॉल्फिन का जिक्र करते हैं.
  5. उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन के लिए तैयार हो रहे कोल्ड स्टोरेज
    केंद्र सरकार ने हाल ही कहा था कि साल 2021 के शुरुआती महीनों में वैक्सीन आ सकती है. इस वैक्सीन के आने पर इन्हें कोल्ड स्टोरेज में रखने की तैयारियां हो रही है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने भी अपनी ओर से सभी तैयारियां शुरू कर दी है.
  6. CORONA: टीकाकरण का खाका तैयार करने में जुटी सरकार
    कोरोना के टीकाकरण की तैयारियां शुरू हो चुकी है. उत्तराखंड शासन राज्य में टीकाकरण कराने का खाका तैयार करने में जुट गया है. बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भरोसा दिया था कि अक्तूबर के अंत तक टीकाकरण का पूरा खाका तैयार कर लिया जाएगा.
  7. रुद्रप्रयाग: ठेकेदारों का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी
    ई-टेंडरिंग समाप्त करने और लंबित भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर ठेकेदार संघ रुद्रप्रयाग का धरना-प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है. धरनास्थल पर ठेकेदारों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में अंदरखाने अपने चहेते ठेकेदारों का अनुबंध किया जा रहा है.
  8. हल्द्वानी: नगर आयुक्त सहित 24 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, नगर निगम बंद
    नगर निगम के नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया सहित 24 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद निगम को 2 दिन के लिए बंद किया गया है. उधर, इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद से नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
  9. फॉरेस्ट गार्ड भर्ती धांधली को लेकर 13 अक्टूबर को सचिवालय कूच करेगी NSUI
    फॉरेस्ट गार्ड भर्ती मामले को लेकर एनएसयूआई आगामी 13 अक्टूबर को सचिवालय कूच करेगी. इस दौरान कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे.
  10. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सार्वजनिक शौचालय पर लटका ताला, कांग्रेस ने उठाए सवाल
    गांधी जयंती के मौके पर पौड़ी जिले के पाबौ सार्वजनिक शौचालय को स्वच्छ भारत मिशन के तहत राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार मिला था, लेकिन इस शौचालय पर ताला लटके रहने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

  1. इन्वेस्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम, भारत में निवेश की अपार संभावनाएं
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में आयोजित इन्वेस्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में निवेश करने में किसी भी तरह की कोई अड़चन नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि भारत में निवेशकों को घर जैसा अहसास होगा.
  2. उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 400 नए केस, 904 लोग रिकवर
    सूबे में गुरुवार को कोरोना वायरस के 400 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 53,359 हो गई है. वहीं, अब तक 44,535 (273 प्रवासी जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
  3. बीजेपी मंडल प्रशिक्षण के लिए कार्य योजना की तैयारी, प्रदेश के दौरे पर तीनों महामंत्री
    प्रदेश में भाजपा के मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आयोजित होंगे. ये प्रशिक्षण वर्ग सभी 252 मंडलों में आयोजित किए जाएंगे.
  4. 'गंगे डॉल्फिन' से पीएम मोदी का गहरा नाता, यूं ही नहीं करते हर संबोधन में जिक्र
    गंगा और गंगे डॉल्फिन का गहरा रिश्ता है. माना जाता है कि अगर गंगे डॉल्फिन गंगा में अपना वजूद कायम रख पा रही है.यानी गंगा कितनी स्वच्छ और निर्मल है गंगे डॉल्फिन इसका एक तरह का पैमाना है. पीएम मोदी भी लगातार अपने संबोधन में मिशन डॉल्फिन का जिक्र करते हैं.
  5. उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन के लिए तैयार हो रहे कोल्ड स्टोरेज
    केंद्र सरकार ने हाल ही कहा था कि साल 2021 के शुरुआती महीनों में वैक्सीन आ सकती है. इस वैक्सीन के आने पर इन्हें कोल्ड स्टोरेज में रखने की तैयारियां हो रही है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने भी अपनी ओर से सभी तैयारियां शुरू कर दी है.
  6. CORONA: टीकाकरण का खाका तैयार करने में जुटी सरकार
    कोरोना के टीकाकरण की तैयारियां शुरू हो चुकी है. उत्तराखंड शासन राज्य में टीकाकरण कराने का खाका तैयार करने में जुट गया है. बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भरोसा दिया था कि अक्तूबर के अंत तक टीकाकरण का पूरा खाका तैयार कर लिया जाएगा.
  7. रुद्रप्रयाग: ठेकेदारों का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी
    ई-टेंडरिंग समाप्त करने और लंबित भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर ठेकेदार संघ रुद्रप्रयाग का धरना-प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है. धरनास्थल पर ठेकेदारों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में अंदरखाने अपने चहेते ठेकेदारों का अनुबंध किया जा रहा है.
  8. हल्द्वानी: नगर आयुक्त सहित 24 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, नगर निगम बंद
    नगर निगम के नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया सहित 24 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद निगम को 2 दिन के लिए बंद किया गया है. उधर, इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद से नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
  9. फॉरेस्ट गार्ड भर्ती धांधली को लेकर 13 अक्टूबर को सचिवालय कूच करेगी NSUI
    फॉरेस्ट गार्ड भर्ती मामले को लेकर एनएसयूआई आगामी 13 अक्टूबर को सचिवालय कूच करेगी. इस दौरान कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे.
  10. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सार्वजनिक शौचालय पर लटका ताला, कांग्रेस ने उठाए सवाल
    गांधी जयंती के मौके पर पौड़ी जिले के पाबौ सार्वजनिक शौचालय को स्वच्छ भारत मिशन के तहत राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार मिला था, लेकिन इस शौचालय पर ताला लटके रहने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.