ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड टॉप न्यूज

उत्तराखंड में आज 814 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मोबाइल ऐप आखर शब्दकोष को लॉन्च किया है. सीएम त्रिवेंद्र ने सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने केदारनाथ धाम में बाबा केदार का दर्शन-पूजन किया. एक क्लिक में पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten news
top ten news
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 9:00 PM IST

  1. CORONA: उत्तराखंड में आज मिले 814 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 41,777
    उत्तराखंड में लगातार कोरोना मरीजों की आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में सोमवार को 814 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि, 1172 लोग स्वस्थ हुए हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 41,777 हो गया है.
  2. मुख्यमंत्री ने आखर मोबाइल ऐप को किया लॉन्च, तीन क्षेत्रीय भाषाओं की मिलेगी जानकारी
    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर मोबाइल ऐप आखर शब्दकोष को लॉन्च किया है. इस ऐप को कर्नल (रिटा.) डॉ डीपी डिमरी एवं उनके सहयोगियों द्वारा तैयार किया गया है. इस ऐप में उत्तराखण्ड की तीन क्षेत्रीय भाषाएं गढ़वाली, कुमांऊनी और जौनसारी की जानकारियां मिलेंगी.
  3. उत्तराखंड: CM त्रिवेंद्र ने दिए सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश
    उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना के चलते भर्ती प्रक्रिया में विलंब न किए जाने और लक्ष्य निर्धारित कर काम को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए.
  4. देहरादून: कोरोना टेस्ट करने वाली निजी लैब की होगी जांच, प्रशासन ने टीम की गठित
    पैठ काइंड प्राइवेट लैब की ओर से की जा रही गड़बड़ी के मामले में जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग की वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) में जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए थे कि शहर की सभी प्राइवेट लैब की जांच की जाए. जिसके बाद जिलाधिकारी ने सभी प्राइवेट लैब की जांच के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में 4 सदस्य की एक कमेटी बना दी है, जो सात दिन में जांच कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी.
  5. देहरादून: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
    पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने नाबालिग लड़की का गर्भपात कराया था.
  6. इंस्पायर अवॉर्ड नामांकन प्रतियोगिता में पांचवे स्थान पर रहा उत्तराखंड, पहाड़ी जिलों को भी मिली जगह
    उत्तराखंड में वैज्ञानिक प्रतिभाओं की कमी नहीं है. विद्यालयों में छात्र-छात्राएं वैज्ञानिक कार्यक्रमों को लेकर ज्यादा उत्साहित दिखाई देते हैं. इसी का नतीजा है कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इंस्पायर अवार्ड नामांकन में उत्तराखंड देश के 10 राज्यों में पांचवें स्थान पर रहा है. यही नहीं प्रदेश के पहाड़ी जिलों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल किए हैं.
  7. उमा भारती ने केदारनाथ धाम में टेका मत्था, संध्या आरती में हुईं शामिल
    पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने केदारनाथ धाम में बाबा केदार का दर्शन-पूजन किया. कोरोना संक्रमण के चलते उमा भारती ने किसी से मुलाकात नहीं की और मंदिर परिक्रमा के बाद वापस अपने कमरे में चलीं गईं.
  8. कोटद्वार: कोविड केयर सेंटर में शराब पार्टी मामले में 8 कोरोना संक्रमितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
    कौड़िया पुल के पास बने कोविड केयर सेंटर लापरवाही मामले में कोटद्वार उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार की निगरानी में मामले की उच्चस्तरिय जांच बैठाई है. कोविड केयर सेंटर प्रभारी ने इस मामले में अपने बचाव करते हुए आठ कोरोना संक्रमित मरीजों के खिलाफ कोटद्वार कोतवाली में महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है.
  9. शांतिकुंज भगदड़ मामले में हाईकोर्ट सख्त, प्रणव पांड्या की बढ़ी मुश्किलें
    शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पांड्या की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. साल 2011 में शांतिकुंज में मची भगदड़ मामले में अब हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट और सभी दस्तावेज पेश करने को कहा है.
  10. लोकसभा में अजय भट्ट ने उठाया काशीपुर का मुद्दा, कहा- ओवरब्रिज निर्माण कार्य तुरंत हो शुरू
    नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में काशीपुर की समस्या को उठाया. सदन में अजय भट्ट ने कहा कि काशीपुर कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है. ऐसे में विकास कार्यों को पूरा होना आवश्यक है.

  1. CORONA: उत्तराखंड में आज मिले 814 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 41,777
    उत्तराखंड में लगातार कोरोना मरीजों की आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में सोमवार को 814 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि, 1172 लोग स्वस्थ हुए हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 41,777 हो गया है.
  2. मुख्यमंत्री ने आखर मोबाइल ऐप को किया लॉन्च, तीन क्षेत्रीय भाषाओं की मिलेगी जानकारी
    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर मोबाइल ऐप आखर शब्दकोष को लॉन्च किया है. इस ऐप को कर्नल (रिटा.) डॉ डीपी डिमरी एवं उनके सहयोगियों द्वारा तैयार किया गया है. इस ऐप में उत्तराखण्ड की तीन क्षेत्रीय भाषाएं गढ़वाली, कुमांऊनी और जौनसारी की जानकारियां मिलेंगी.
  3. उत्तराखंड: CM त्रिवेंद्र ने दिए सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश
    उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना के चलते भर्ती प्रक्रिया में विलंब न किए जाने और लक्ष्य निर्धारित कर काम को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए.
  4. देहरादून: कोरोना टेस्ट करने वाली निजी लैब की होगी जांच, प्रशासन ने टीम की गठित
    पैठ काइंड प्राइवेट लैब की ओर से की जा रही गड़बड़ी के मामले में जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग की वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) में जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए थे कि शहर की सभी प्राइवेट लैब की जांच की जाए. जिसके बाद जिलाधिकारी ने सभी प्राइवेट लैब की जांच के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में 4 सदस्य की एक कमेटी बना दी है, जो सात दिन में जांच कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी.
  5. देहरादून: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
    पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने नाबालिग लड़की का गर्भपात कराया था.
  6. इंस्पायर अवॉर्ड नामांकन प्रतियोगिता में पांचवे स्थान पर रहा उत्तराखंड, पहाड़ी जिलों को भी मिली जगह
    उत्तराखंड में वैज्ञानिक प्रतिभाओं की कमी नहीं है. विद्यालयों में छात्र-छात्राएं वैज्ञानिक कार्यक्रमों को लेकर ज्यादा उत्साहित दिखाई देते हैं. इसी का नतीजा है कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इंस्पायर अवार्ड नामांकन में उत्तराखंड देश के 10 राज्यों में पांचवें स्थान पर रहा है. यही नहीं प्रदेश के पहाड़ी जिलों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल किए हैं.
  7. उमा भारती ने केदारनाथ धाम में टेका मत्था, संध्या आरती में हुईं शामिल
    पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने केदारनाथ धाम में बाबा केदार का दर्शन-पूजन किया. कोरोना संक्रमण के चलते उमा भारती ने किसी से मुलाकात नहीं की और मंदिर परिक्रमा के बाद वापस अपने कमरे में चलीं गईं.
  8. कोटद्वार: कोविड केयर सेंटर में शराब पार्टी मामले में 8 कोरोना संक्रमितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
    कौड़िया पुल के पास बने कोविड केयर सेंटर लापरवाही मामले में कोटद्वार उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार की निगरानी में मामले की उच्चस्तरिय जांच बैठाई है. कोविड केयर सेंटर प्रभारी ने इस मामले में अपने बचाव करते हुए आठ कोरोना संक्रमित मरीजों के खिलाफ कोटद्वार कोतवाली में महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है.
  9. शांतिकुंज भगदड़ मामले में हाईकोर्ट सख्त, प्रणव पांड्या की बढ़ी मुश्किलें
    शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पांड्या की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. साल 2011 में शांतिकुंज में मची भगदड़ मामले में अब हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट और सभी दस्तावेज पेश करने को कहा है.
  10. लोकसभा में अजय भट्ट ने उठाया काशीपुर का मुद्दा, कहा- ओवरब्रिज निर्माण कार्य तुरंत हो शुरू
    नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में काशीपुर की समस्या को उठाया. सदन में अजय भट्ट ने कहा कि काशीपुर कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है. ऐसे में विकास कार्यों को पूरा होना आवश्यक है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.