1-उत्तराखंड में 47 हजार बंदरों की हो चुकी नसबंदी, फिर भी उजाड़ रहे खेती, किसान परेशान
2-लर्निंग लाइसेंस बनाने से पहले अब सड़क सुरक्षा का पढ़ाया जाएगा पाठ
3-मैदानी क्षेत्रों में पाला और शीतलहर लोगों की बढ़ा सकता है परेशानी, येलो अलर्ट जारी
4- हरिद्वार: BSNL बिल्डिंग में सफाई के दौरान मिला नरकंकाल, कर्मचारियों के उड़े होश
हरिद्वार में बीएसएनएल के आवासीय भवन में नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और नरकंकाल का कब्जे में लिया. ये नरकंकाल किसका है, इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
5- उत्तराखंड में एक बार फिर मजार को लेकर मचा बवाल, जानें पूरा माजरा
उत्तराखंड में एक बार फिर मजार (Politics on Mazaar in Uttarakhand) को लेकर राजनीति तेज हो गई है. मामला पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी (Pauri MLA Rajkumar Pori) से जुड़ा है. जिन्होंने विधायक निधि से मजार के सौंदर्यीकरण (Mazaar beautification with MLA fund) के लिए पैसे रिलीज किये हैं. जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा को घेरना (Congress encircles BJP on Mazar matter) शुरू कर दिया है.
6- बस बर्फबारी का है इंतजार! उत्तराखंड में पर्यटकों के साथ कारोबारी भी मायूस
देश में सर्दी दस्तक दे चुकी है, इसके साथ ही उत्तराखंड में भी पारा नीचे जाने लगा है. लेकिन दिसंबर का आधा महीना बीतने के बाद भी बर्फबारी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. जिससे पर्यटकों के साथ कारोबारी भी मायूस हैं. वहीं, मौसम विभाग का मानना है कि अगले एक हफ्ते तक मौसम में बदलाव के कोई आसार नहीं हैं.
7- पति के दोस्तों ने किया दुष्कर्म का प्रयास, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार जिले में महिला ने पति के दो दोस्तों पर दुष्कर्म के प्रयास करने के चलते मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ये मामला दर्ज किया है. क्योंकि पहले पुलिस पीड़िता तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी.
8- रुद्रप्रयाग: मंत्री सतपाल महाराज ने 6 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
उत्तराखंड सरकार ने अभी से चारधाम यात्रा पर फोकस करना शुरू कर दिया है. रुद्रप्रयाग जिले के दौरे पर गए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा की चुनौतियों से समय रहते ही निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है. साथ ही उन्होंने जिले के विकास के लिए करीब 6 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया.
9- 10 हजार का इनामी सड़क पर बेच रहा था कपड़े, एसओजी ने हरियाणा से किया गिरफ्तार
10 हजार का इनामी बदमाश आखिकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. एसओजी देहात की टीम ने आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था.
10- मसूरी: मैगी प्वॉइंट के दुकानदारों को मेयर ने दी सौगात, शिव मंदिर के पास वेंडिंग जोन चिन्हित
मसूरी देहरादून मार्ग मैगी प्वॉइंट के दुकानदारों को मेयर सुनील उनियाल गामा ने तोहफा दिया है. मेयर ने प्रभावितों को विस्थापित करने के लिए भूमि आवंटित की है. जल्द ही शिव मंदिर के पास इनके लिए वेंडर जोन बनकर तैयार होगा.