1-शासन की जांच पर PWD मंत्री को नहीं विश्वास! थाने में FIR कराने से उलझा मसला, जानें मामला
मंत्री सतपाल महाराज के पीआरओ ने आरपी सिंह व पीडब्ल्यूडी चीफ अयाज अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरपी सिंह मंत्री सतपाल महाराज के पूर्व निजी सचिव रह चुके हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने मंत्री के फर्जी डिजिटल सिग्नेचर कर सीएम को पत्रावली प्रेषित की.
2-दायित्व बंटवारे को लेकर यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा, कहा- जनता पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
उत्तराखंड में दायित्व (Responsibility of BJP leaders in government) की आस लगाए बैठे भाजपाइयों की जल्द मुराद पूरी होने वाली है.सरकार में विभिन्न प्राधिकरणों, निगमों व आयोगों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के रूप में सौंपे जाने वाले मंत्री पद के समक्ष दायित्वों को लेकर भाजपा संगठन स्तर पर कसरत शुरू हो गई है. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को घेरने की कोशिश की है.उन्होंने कहा कि कर्ज लेकर प्रदेश सरकार विकास की बात कर रही है, ऐसे में दायित्व धारियों का बंटवारा होता है तो सरकार और जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
3-कालसी चकराता मार्ग पर मलबे के ढेर हादसों को दे रहे दावत, जिम्मेदार मौन
कालसी चकराता मोटर मार्ग (Kalsi Chakrata Motorway) पर जगह-जगह मलबा के लगे ढेर हादसे को दावत दे रहे हैं. वहीं कई स्थानों पर तो मार्ग काफी संकरा हो गया है. जिससे आए दिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. स्थानीय लोगों ने विभाग से जल्द मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है.
4- भारत के 'पहले' गांव माणा में भी बजी मोबाइल की घंटी, Jio की 4G सर्विस शुरू
भारत के अंतिम गांव माणा (India last village) में 4जी सेवा शुरू (4G service started in Mana village) होते ही मोबाइल की घंटी बज गई. सीएम धामी ने माणा गांव में वर्चुअली 4G सेवा का शुभारंभ (CM Dhami launched 4G service) किया. इस दौरान सीएम धामी ने रिलायंस जियो की प्रशंसा की.
5- Man vs Wild: वन्यजीवों के हमले में मुआवजा राशि बढ़ी, अब दिए जाएंगे छह लाख रुपए
राज्य वन्यजीव संघर्ष की बोर्ड बैठक के दौरान बोर्ड के सदस्यों ने आज जहां पिछली बैठक में लिए गए फैसलों पर चिंतन किया तो वहीं बैठक के दौरान मानव वन्यजीव संघर्ष और फॉरेस्ट क्लीयरेंस से जुड़े मामले मुख्य तौर पर चर्चा में आए.
6- सीएम धामी गुजरात के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल, आज पहुंचेंगे गांधीनगर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) 12 दिसंबर को गांधीनगर में होने वाले गुजरात के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह (Gujarat New CM Oath Program) में शामिल होंगे. जिसके लिए मुख्यमंत्री आज गांधीनगर (Gujarat Gandhinagar) पहुंचेंगे.
7- नौकरी से निकाले गए पेपर मिल कर्मचारियों को कांग्रेस का समर्थन, हरीश रावत-यशपाल आर्य ने दी चेतावनी
उत्तराखंड के लालकुआं में सेंचुरी पेपर मिल से निकाले गए श्रमिकों के समर्थन में कांग्रेस भी सड़कों पर उतरने को तैयार है. कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों के अंदर सेंचुरी पेपर मिल ने निकाले गए कर्मचारियों को वापस काम पर नहीं रखा गया तो कांग्रेस आंदोलन करने को मजबूर होगी. आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ लालकुआं पहुंचे थे.
8- चारधाम की तर्ज पर होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, KMVN ने शासन को भेजा प्रस्ताव
जल्द ही कैलाश मानसरोवर यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra) को चारधाम यात्रा की तर्ज पर करवाया जाएगा. कुमाऊं मंडल विकास निगम (Kumaon Mandal Development Corporation) ने इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है. शासन से मंजूरी मिलने के बाद यहां पहुंचने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं को नया अनुभव दिया जाएगा.
9- आगामी चुनावों के भाजपा संगठन ने कसी कमर, बूथों पर पन्ना प्रमुखों को सक्रिय बनाने पर चर्चा
आज देहरादून भाजपा मुख्यालय में संगठन की अहम बैठक (Important meeting of organization BJP headquarters) हुई. जिसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (BJP state in charge Dushyant Gautam) के साथ ही सीएम धामी ने भी शिरकत की. इस बैठक में आगामी चुनावों को देखते हुए रणनीति तैयार की गई.
10- IMA POP: देश को मिले 314 सैन्य अफसर, उत्तराखंड के 29 जीसी पास आउट, पवन को गोल्ड मेडल
आज देहरादून में IMA की पासिंग आउट परेड हुई. पासिंग आउट परेड के बाद देश को 314 सैन्य ऑफिसर मिल गए हैं. आज की पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के कुल 30 कैडेट्स भी पास आउट हुए हैं. उत्तराखंड के 29 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर सेना में अफसर बने हैं. पवन कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर के साथ बेस्ट कैडेट का गोल्ड मेडल मिला है.