1-मुख्य सचिव ने दिए राजस्व वाद तेजी से निपटाने के निर्देश, VIP कार्यक्रमों से अलग रहेंगे एसडीएम
मुख्य सचिव (Uttarakhand Chief Secretary) डॉक्टर एसएस संधू ने समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व वादों के तेजी से निस्तारण के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार आदि के पदों को शीघ्र भरने हेतु कार्य किया जाए. वहीं राजस्व के लंबित प्रकरणों को अभियान चलाते हुए तेजी से निस्तारण करने के निर्देश दिए.
2-पौड़ी तहसील परिसर में दिखाई दिया गुलदार, मची अफरा तफरी
पौड़ी मुख्यालय (Pauri Tehsil Complex) में भरी दोपहर में गुलदार दिखाई दे रहा है. बीते दिन तहसील व न्यायालय परिसर के समीप गुलदार दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तत्काल वन विभाग (Pauri Forest Department) को सूचना दी. जिस पर पौड़ी रेंज नागदेव कार्यालय की टीम मौके पर पहुंची. रेंजर एलएम नेगी ने बताया कि उन्हें झाड़ियों में गुलदार को जाते देखा.
3-सड़क निर्माण के दौरान बीजेपी नेता का सिर फोड़ा, कार्यकर्ताओं का थाने में धरना, तीन आरोपी गिरफ्तार
गदरपुर में सड़क निर्माण के दौरान कुछ युवकों द्वारा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पर हमला (Attack on Rudrapur BJP District Vice President) करने का आरोप है. घटना के बाद कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में धरना दिया. एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Manju Nath TC) के आश्वासन पर कार्यकर्ता धरने से उठे. पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.
4-8 दिन बाद मिला बागवान से लापता युवक का शव, दिल्ली का था निवासी
श्रीनगर के पास बागवान से लापता युवक का शव पुलिस ने बरामद (Body of missing youth found in Srinagar) कर लिया है. शव पुलिस को देवप्रयाग तहसील के निकट एक खड़ी चट्टान पर मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर (police investigating matter) रही है.
5-हरिद्वार में जमीन बेचने के नाम पर होटल कारोबारी से धोखाधड़ी, महंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में भूमि बेचने का अधिकार ना होने के बाद भी एक होटल कारोबारी से भूमि बेचने के नाम पर चालीस लाख की रकम हड़प ली गई. होटल कारोबारी की शिकायत पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी महंत एवं उसके एक परिचित के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Haridwar fraud case registered) कराया है.
6- देहरादून रणवीर फर्जी एनकाउंटर केस में 5 पुलिसकर्मियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
बहुचर्चित रणवीर फर्जी एनकाउंटर केस में उत्तराखंड पुलिस के पांच जवानों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. इस एनकाउंटर ने उत्तराखंड पुलिस के दामन पर ऐसा दाग दिया है, जो शायद ही कभी धुले. साल 2009 में देहरादून में हुए रणवीर एनकाउंटर ने उत्तराखंड के साथ-साथ कई राज्यों की राज्यों की पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे.
7- हरिद्वार और देहरादून में सबसे ज्यादा अवैध कब्जे, वक्फ बोर्ड ने जारी किया नोटिस
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड एक्शन मोड में नजर आ रहा है. यही वजह है कि अब बोर्ड ने अपनी जमीनों से अवैध कब्जे को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके लिए अभी तक 145 मामलों में नोटिस भी जारी कर दिया है.
8-ग्लोबल वार्मिंग से लगातार घट रही औषधीय पौधों की गुणवत्ता, गढ़वाल विवि की रिसर्च में हुआ खुलासा
ग्लोबल वार्मिंग (global warming) के खतरे को भांपते हुए यदि समय रहते हमने अपनी प्रकृति को बचाने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो वो दिन दूर नहीं, जब इसके भयकर परिणाम हमें भुगतने पड़ेंगे. ये बात ऐसे ही नहीं कही जा रही है, बल्कि गढ़वाल विवि के उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केंद्र (HAPPRC) के अध्ययन में इस तरह के कुछ परिणाम सामने आए हैं, जो हमें भविष्य के लिए आगाह कर रहे हैं.
9- उत्तराखंड में बजट खर्च का हिसाब देने में उदासीन विभाग, वित्तीय प्रबंधन में नाकाम सरकार!
उत्तराखंड के आर्थिक हालात किसी से छिपे नहीं हैं. आज उत्तराखंड 75 हजार करोड़ रुपए के कर्ज तले दबा है. इस कर्ज का सबसे बड़ा कारण सरकार के उदासीन विभाग हैं जो बजट खर्च का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट देने में नाकाम हैं. दूसरा ये कि सरकार की वित्तीय प्रबंधन प्रणाली असर नहीं दिखा पा रही है.
10- देहरादून में ड्रोन से चालान की कार्रवाई शुरू, पहले हफ्ते में 70 से अधिक वाहनों पर लगाया जुर्माना
देहरादून में ड्रोन के जरिए ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहनों की चालानी कार्रवाई की जा रही है. पहले हफ्ते में 70 से अधिक वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है. बता दें कि देहरादून में मुख्य स्थानों पर दो ड्रोन से वाहनों पर नजर रखी जा रही है. आने वाले दिनों में ड्रोन से नजर रख चालान की कार्रवाई का विस्तार किया जाएगा.