ETV Bharat / state

सुबह 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - मनी लॉन्ड्रिंग केस

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी. मनी लॉन्ड्रिंग केस पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का बयान आया सामने. हरिद्वार में सड़क हादसा हुआ. हरिद्वार पुलिस ने वाहनों से बैटरी और तेल चोरी करने वाले दो शातिरों को पकड़ा. रुड़की के कान्हापुर गांव में खेत जोतने पर दो पक्षों में विवाद. आगे पढ़िए सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 8:58 AM IST

1- उत्तराखंड में आज इन 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, रहिए सतर्क

प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में गुलाबी ठंड पड़ रही है, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने राज्य में आज 5 जिलों में हल्की-फुल्की बारिश के साथ बर्फबारी (Uttarakhand Snowfall) होने की संभावना जताई है.

2- मनी लॉन्ड्रिंग केस पर बोले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, आरोप लगाने वाले ब्लैकमेलर और भेड़िये!

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के सलाहकार रहे केएस पंवार की पत्नी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है. जिस पर त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है. उनपर लगे आरोपों की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है. ऐसे में वो लोग ब्लैकमेलर और भेड़िये हैं, जो सरकार को अस्थिर करने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं.

3- खानपुर विधायक ने कुछ लोगों पर छवि धूमिल करने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

खानपुर विधायक उमेश कुमार (MLA Umesh kumar) ने कुछ लोगों पर उनकी छवि का धूमिल करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कुछ फोटो और वीडियो को एडिट करके लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है.

4-देहरादून में लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग का आयोजन, 13 राज्यों के ड्रोन मास्टर ले रहे हिस्सा

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आईटीडीए ने पुलिस लाइन रेस कोर्स देहरादून में दो दिवसीय लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग का आयोजन किया. ड्रोन प्रतियोगिता में देश के 13 राज्यों से 13 पायलटों ने हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी. 13 ड्रोन पायलटों के बीच होने वाली प्रतियोगिता का नतीजा गुरुवार को निकलेगा और जीतने वाले ड्रोन पायलट को डीजीपी अशोक कुमार के हाथों से पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

5- हरिद्वार में फ्लाईओवर पर स्कूटी सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

हरिद्वार में सड़क हादसा हुआ है. फ्लाईओवर पर गलत दिशा में जा रहे युवकों की स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से दोनों युवक सड़क पर जा गिरे. इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया. इससे उस युवक की मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है.

6- ट्रांसपोर्ट कर्मियों ने गाड़ी से डीजल चुराते दो लोगों को पकड़ा, पिटाई करके पुलिस को सौंपा

हरिद्वार पुलिस ने वाहनों से बैटरी और तेल चोरी करने वाले दो शातिरों को पकड़ा है. ये लोग कई दिन से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. बुधवार रात ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों ने इन आरोपियों को वाहनों से तेल चुराते रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद इनकी पहले जमकर धुनाई की गई. फिर पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

7- युवक पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी रुड़की पुलिस

रुड़की में किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने घर में घुस कर बलात्कार किया. पीड़िता के परिजनों ने झबरेड़ा थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

8- रुड़की में खेत जोतने के विवाद में हुई फायरिंग, मुकदमा दर्ज

रुड़की के कान्हापुर गांव में खेत जोतने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस बीच एक पक्ष के दो लोगों ने लाइसेंसी पिस्टल एवं तमंचा लहराया और फायरिंग की. फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

9- रुद्रपुर में भूकंप के दौरान छत से गिरी युवती, दोनों पैर फ्रैक्चर

बुधवार रात आए भूकंप के झटके से संतुलन बिगड़ने से युवती फर्स्ट फ्लोर से नीचे गिर गई. घटना में युवती के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए. कमर और सिर पर भी चोट आई है.

10 खुशखबरी! पहली बार चीला-मोतीचूर फॉरेस्ट रेंज में बाघों की चहलकदमी हुई दर्ज

राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला-मोतीचूर वन रेंज में पहली बार बाघों की गतिविधि दर्ज की गई है. ऐसे में पार्क प्रशासन इस बात को लेकर खास उत्साहित है. इससे लगता है कि भविष्य में मोतीचूर कांसरो, बेरीवाड़ा, धौलखंड और आसपास के वन संभागों में भी बाघों की आबादी बढ़ सकती है.

1- उत्तराखंड में आज इन 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, रहिए सतर्क

प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में गुलाबी ठंड पड़ रही है, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने राज्य में आज 5 जिलों में हल्की-फुल्की बारिश के साथ बर्फबारी (Uttarakhand Snowfall) होने की संभावना जताई है.

2- मनी लॉन्ड्रिंग केस पर बोले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, आरोप लगाने वाले ब्लैकमेलर और भेड़िये!

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के सलाहकार रहे केएस पंवार की पत्नी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है. जिस पर त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है. उनपर लगे आरोपों की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है. ऐसे में वो लोग ब्लैकमेलर और भेड़िये हैं, जो सरकार को अस्थिर करने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं.

3- खानपुर विधायक ने कुछ लोगों पर छवि धूमिल करने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

खानपुर विधायक उमेश कुमार (MLA Umesh kumar) ने कुछ लोगों पर उनकी छवि का धूमिल करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कुछ फोटो और वीडियो को एडिट करके लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है.

4-देहरादून में लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग का आयोजन, 13 राज्यों के ड्रोन मास्टर ले रहे हिस्सा

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आईटीडीए ने पुलिस लाइन रेस कोर्स देहरादून में दो दिवसीय लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग का आयोजन किया. ड्रोन प्रतियोगिता में देश के 13 राज्यों से 13 पायलटों ने हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी. 13 ड्रोन पायलटों के बीच होने वाली प्रतियोगिता का नतीजा गुरुवार को निकलेगा और जीतने वाले ड्रोन पायलट को डीजीपी अशोक कुमार के हाथों से पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

5- हरिद्वार में फ्लाईओवर पर स्कूटी सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

हरिद्वार में सड़क हादसा हुआ है. फ्लाईओवर पर गलत दिशा में जा रहे युवकों की स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से दोनों युवक सड़क पर जा गिरे. इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया. इससे उस युवक की मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है.

6- ट्रांसपोर्ट कर्मियों ने गाड़ी से डीजल चुराते दो लोगों को पकड़ा, पिटाई करके पुलिस को सौंपा

हरिद्वार पुलिस ने वाहनों से बैटरी और तेल चोरी करने वाले दो शातिरों को पकड़ा है. ये लोग कई दिन से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. बुधवार रात ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों ने इन आरोपियों को वाहनों से तेल चुराते रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद इनकी पहले जमकर धुनाई की गई. फिर पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

7- युवक पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी रुड़की पुलिस

रुड़की में किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने घर में घुस कर बलात्कार किया. पीड़िता के परिजनों ने झबरेड़ा थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

8- रुड़की में खेत जोतने के विवाद में हुई फायरिंग, मुकदमा दर्ज

रुड़की के कान्हापुर गांव में खेत जोतने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस बीच एक पक्ष के दो लोगों ने लाइसेंसी पिस्टल एवं तमंचा लहराया और फायरिंग की. फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

9- रुद्रपुर में भूकंप के दौरान छत से गिरी युवती, दोनों पैर फ्रैक्चर

बुधवार रात आए भूकंप के झटके से संतुलन बिगड़ने से युवती फर्स्ट फ्लोर से नीचे गिर गई. घटना में युवती के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए. कमर और सिर पर भी चोट आई है.

10 खुशखबरी! पहली बार चीला-मोतीचूर फॉरेस्ट रेंज में बाघों की चहलकदमी हुई दर्ज

राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला-मोतीचूर वन रेंज में पहली बार बाघों की गतिविधि दर्ज की गई है. ऐसे में पार्क प्रशासन इस बात को लेकर खास उत्साहित है. इससे लगता है कि भविष्य में मोतीचूर कांसरो, बेरीवाड़ा, धौलखंड और आसपास के वन संभागों में भी बाघों की आबादी बढ़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.