1-देहरादून में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर FDA की छापेमारी, पांच सैंपल जांच को भेजे
दीपावली त्योहारी सीजन के मद्देनजर खाद्य पदार्थों व सामग्रियों में मिलावट पर कार्रवाई हो रही है. देहरादून खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) और विजिलेंस की छापेमारी की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में देहरादून के डेयरी प्रतिष्ठानों और स्वीट शॉप में औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान 5 सैंपल एकत्र कर क्वालिटी जांच के लिए राजकीय रुद्रपुर लैब में भेजे गए.
2-रुड़की में बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने पर अड़ा वाल्मीकि समाज, पुलिस से हुई धक्का मुक्की
मंगलौर कोतवाली (Roorkee Mangalore Kotwali) क्षेत्र के लंढौरा कस्बे (Roorkee Landhaura town) में वाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा (Roorkee Valmiki Jayanti procession) निकालने की अनुमति ना मिलने पर पुलिस और वाल्मीकि समाज के लोगों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. वहीं पुलिस प्रशासन (police administration) के अधिकारी पहली बार इस तरह से शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दे पाए, जिससे माहौल गर्मा गया. कस्बे में तनाव का माहौल बनने लगा और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में डेरा डाले रखा.
3-बीजेपी विधायक बंशीधर भगत के विवादित बयान से आक्रोश, ऋषिकेश कोतवाली में दी गई शिकायत
बीजेपी विधायक बंशीधर भगत (BJP MLA Banshidhar Bhagat) की हिंदू देवी देवताओं पर की गई टिप्पणी (Banshidhar Bhagat controversial statement) से पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. पूर्व पार्षद रवि जैन (Former Councilor Ravi Jain) ने ऋषिकेश कोतवाली पहुंचकर बंशीधर भगत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा है.
4-सीएम धामी ने विधायकों से मांगा जनहित की 10 विकास योजनाएं का प्रस्ताव, कांग्रेस ने टीआरपी स्टंट बताया
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सत्तापक्ष व विपक्ष के सभी विधायकों से अपने विधानसभा क्षेत्र की जनहित से जुड़ी 10 विकास योजनाओं के प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है. इस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिये हैं. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि पिछले दिनों राज्य सरकार की कई सारे मामलों को लेकर भारी किरकिरी हुई है. ऐसे में प्रतीत होता है कि मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ये ऐलान किया गया है.
5- UKPSC Exam: उम्र के साथ परीक्षा शुल्क में भी मिली अभ्यर्थियों को छूट, दिव्यांगजनों को मिलेगा 4% आरक्षण
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के जरिए कराई जाने वाली समूह ग की विभिन्न परीक्षाओं को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पूर्व में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को न सिर्फ उम्र की छूट दी जाएगी, बल्कि उनसे परीक्षा शुल्क भी नहीं लिया जाएगा. जिसका आदेश आज ही जारी किया गया है.
6- खटीमा मंडी में CM की सरप्राइज विजिट, किसानों को लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन दिनों फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. आजकल वो खुद ही ग्राउंड पर उतरकर रियलटी चेक कर रहे हैं. गुरुवार को जहां सीएम धामी ने आईएसबीटी का औचक निरीक्षण कर सबको चौंका दिया था, तो वहीं आज खटीमा में अचानक मंडी समिति पहुंचे और धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया.
7- Adipurush Controversy: जितेंद्र नारायण त्यागी का विवादित बयान, बोले- ओम राउत को वेश्यालय खोल लेना चाहिए
Adipurush controversy पर जितेंद्र नारायण त्यागी का बयान आया है. जितेंद्र नारायण त्यागी ने आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने अभिनेता सैफ अली खान पर भी निशाना साधा है. जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी) ने कहा हिन्दू धर्म के महापुरुषों के साथ खिलवाड़ बिल्कुल नहीं सहा जाएगा.
8- PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की तारीख फाइनल, बदरीनाथ और केदानाथ में करेंगे दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तारीख आखिरकार फाइनल हो गई है. पीएम 21 और 22 अक्टूबर को उत्तराखंड में रहेंगे. इस दौरान मोदी बदरीनाथ और केदारनाथ में स्थलीय निरीक्षण करेंगे. साथ ही यहां पर समय भी बिताएंगे. खबर है कि पीएम मोदी इस बार पहले बदरीनाथ जा सकते हैं.
9- नैनीताल हाईकोर्ट को शिफ्ट करने की कवायद तेज, 29 अक्टूबर को लग सकती है मुहर
नैनीताल की भगौलिक परिस्थिति और पहाड़ी दरकने की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट को हल्द्वानी में शिफ्ट करने की कवायद चल रही है. 29 अक्टूबर को प्रदेश भर के अधिवक्ता इस विषय में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और हाईकोर्ट को जल्द से जल्द हल्द्वानी शिफ्ट करने की कवायद में तेजी लाने की अपील करेंगे.
10- किसान नेता महल सिंह हत्याकांड: CM धामी ने एसएसपी को किया तलब, बोले- हमलावरों की जल्द होनी चाहिए गिरफ्तारी
काशीपुर में बीते रोज हुई किसान नेता महल सिंह की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी से अपेडट लिया और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश भी दिए हैं. क्योंकि, महल सिंह की हत्या के बाद न सिर्फ सरकार की छवि धूमिल हुई है, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.