1. दो साल से रुकी जनगणना जल्द होगी शुरू, 2022 में इतनी हो सकती है उत्तराखंड की आबादी
उत्तराखंड में जनगणना हुए 11 वां साल चल रहा है. जनगणना हर 10 साल बाद होती है. कोविड 19 के कारण 2021 में जनगणना नहीं हो पाई थी. अब जनगणना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनगणना को लेकर समीक्षा बैठक ली है. उन्होंने जनगणना एवं पुनर्गठन सचिव चंद्रेश यादव से कहा है कि इस साल जनगणना शुरू की जाए. ऐसे में उम्मीद है कि उत्तराखंड की जनगणना 2022 जल्द शुरू होगी.
2. उत्तराखंड में आज होगी बारिश, फिर से सक्रिय हो रहा मॉनसून
उत्तराखंड में 29 जून को मॉनसून ने दस्तक दी थी. अभी भी मॉनसून की बौछार जारी है. हालांकि, बीते दिनों बारिश का दौर थम गया था, लेकिन एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय होता नजर आ रहा है. आज उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है.
3. देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, म्यूटेशन शुल्क काटेगा जेब
देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर सकती है. इस बार संपत्ति नामांतरण का शुल्क और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का मासिक यूजर चार्ज बढ़ाया जा सकता है. शुल्क बढ़ाने की पीछे की वजह नगर निगम ने खर्चे में इजाफा बताया है.
4. UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की जांच तेज, केंद्रीय एजेंसियों से साझा करेगी जानकारी
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग परीक्षा पेपर लीक मामले में नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए एसटीएफ केंद्रीय एजेंसियों से भी जानकारी साझा करेगी. मामले में एसटीएफ अब तक 19 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है.
5. 22 से 25 अगस्त तक होगी 33 वीं कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, गूलरभोज में जुटेंगे 500 खिलाड़ी
वाटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों के लिए उत्तराखंड में बड़ा आयोजन होने जा रहा है. उधमसिंह नगर के गूलरभोज में 22 से 25 अगस्त तक 33 वीं कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में करीब 500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
6. उत्तराखंड में नशीली और नकली दवाओं पर लगेगी लगाम, मेडिकल स्टोर के लिए होंगे ये नियम
उत्तराखंड में नकली और नशीली दवाओं पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कुछ नीतियों में बदलाव किया है, जिससे ड्रग्स माफियाओं की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. ड्रग कंट्रोलर को अब पहले से ज्यादा शक्तियां दी गई है. मेडिकल स्टोर वालों पर पहले से ज्यादा सख्ती की जाएगी.
7. टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से खतरा, डीएम ने टीएचडीसी को ग्रामीणों की सुरक्षा के दिए निर्देश
बारिश के मौसम में टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से किनारे बसे ग्रामीणों को डर सताने लगा है. ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं, डीएम ने टिहरी झील किनारे बसे गांव की सुरक्षा के लिए डीएम ने टीएचडीसी को निर्देश दिए हैं.
8. रुड़की के गंगनगर में मिला अज्ञात महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
हरिद्वार के रुड़की गंगनहर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
9. ईयर फोन लगाकर चल रहा था रेलवे ट्रैक के किनारे, कुछ ही पलों में ट्रेन से कटकर हुई मौत
देहरादून जिले में युवक की जरा सी लापरवाही ने उसकी जान ले ली. युवक रेलवे ट्रैक पर ईयर फोन लगाकर गाने सुनते हुए जा रहा था, तभी उसे ट्रेन से कटकर उसी मौत हो गई. मृतक यूपी के बिजनौर जिले का रहने वाला था.
10. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और आयुर्वेद विवि के बीच करार, छात्रों को होगा फायदा
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के बीच एक एमओयू साइन हुआ है. जिसके तहत आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से मुक्त विश्वविद्यालय के आयुर्वेद, योग एवं पंचकर्म जैसे विषयों में प्रमाण पत्र और डिप्लोमा के अंतर्गत अध्ययन करने वाले शिक्षार्थियों को विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा.