1.उत्तराखंड में इन 12 राज्यों से आने वाले लोगों को लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, SOP जारी
उत्तराखंड में 12 राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना की RT-PCR जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. यह व्यवस्था एक अप्रैल से लागू होगी.
2.बैरागी अखाड़ों के संतों ने कुंभ आईजी के साथ की बैठक, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की मांग
कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बैरागी अखाड़ों द्वारा लगातार अपनी नाराजगी दर्ज कराई जा रही है. साथ ही संतों की सुरक्षा को लेकर बैरागी अखाड़ों के साधु संत लगातार मांग कर रहे हैं.
3.महाकुंभ में सफाई व्यवस्था होगी दुरुस्त, महापौर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
महाकुंभ के समापन तक सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी. इसके लिए ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीत ममगाई ने निगम के अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक की और उनको उचित दिशा निर्देश दिए.
4.कुंभ बेस अस्पताल में शराब के नशे में चूर डॉक्टर साहब, वीडियो वायरल
हरिद्वार कुंभ मेले के लिए बनाए गए बेस हॉस्पिटल पावन धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें डॉक्टर पीके मेहता शराब के नशे में चूर नजर आ रहे हैं.
5.पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का ट्वीट में 'अधूरा ज्ञान', कांग्रेस ने पूछा- कहां है सल्ट विधानसभा?
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर सल्ट विधान सभा को पिथौरागढ़ का हिस्सा बताया. जिसके बाद वो ट्रोल हो गए. हालांकि, उन्होंने ये ट्वीट हटा दिया है, लेकिन विपक्ष और ट्रोलर ट्टीट का स्क्रीनशॉट लेकर जमकर तंज कस रहे हैं.
6.सैन्यधाम के लिए शहीदों के घर से इकट्ठा होगी मिट्टी, चमोली के सबाड़ गांव से शुरू होगी सम्मान यात्रा
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सैन्यधाम के लिए शहीदों के घरों से मिट्टी एकत्रित की जाएगी. साथ ही कहा कि चमोली के सबाड़ गांव से सैनिक सम्मान यात्रा की शुरुआत होगी.
7.देहरादून: मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही चौकी प्रभारी को पड़ी भारी, DGP ने किया लाइन हाजिर
युवती से छेड़छाड़ और युवती के परिजनों से मारपीट करने के मामले में लक्खीबाग पुलिस चौकी प्रभारी पर गाज गिरी है. मामले की एफआईआर एक दिन बाद हल्की धाराओं में दर्ज करने के मामले में डीजीपी ने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.
8.होटल ताज के प्रबंधन का हठ, सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को लौटाया
टिहरी के मशहूर होटल ताज में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी होटल प्रशासन उदासीन रवैया अपना रहा. मंगलवार को होटल के अन्य कर्मचरियों का सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को होटल प्रशासन ने होटल के अंदर नहीं आने दिया.
9.CCTV कैमरे में कैद गुलदार, बीडीसी ने वन विभाग से लगाई गुहार
एक गुलदार की धमक CCTV कैमरे में कैद हो गई है. ऐसे में स्थानीय लोगों में काफी डर बना हुआ है. वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) ने वन विभाग को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
10.जिला अस्पताल में घुसा सांड, मरीजों में मची अफरा-तफरी
एक सांड जिला अस्पताल परिसर में भीतर घुस गया और टहलते हुए ओपीडी तक जा पहुंचा. हालांकि, इस दौरान ओपीडी में ज्यादा भीड़ नहीं थी. कुछ महिलाएं, बच्चे सहित अन्य मरीज मौजूद थे. तभी, वहां पर खड़े अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने सांड को बाहर खदेड़ दिया.