ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - ईटीवी भारत उत्तराखंड सुबह 9 बजे की खबर

गंगोत्री की बादशाहत बरकरार, जिसकी सीट उसकी सरकार का मिथक नहीं टूटा. उत्तराखंड में ढहा कई दिग्गजों का किला, जानें हॉट VIP सीटों का परिणाम. Uttarakhand Election Result: गढ़वाल मंडल में बीजेपी का दबदबा बरकरार, फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार. रुड़की में दोमुंहा सांप के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, ऋषिकेश में चोरी का खुलासा. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 9:13 AM IST

Updated : Mar 11, 2022, 11:55 AM IST

1-गंगोत्री की बादशाहत बरकरार, जिसकी सीट उसकी सरकार का मिथक नहीं टूटा

गंगोत्री विधानसभा सीट प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाती है. उत्तराखंड की गंगोत्री सीट को लेकर ये कहा जाता है कि जो भी दल यहां से चुनाव जीत जाता है, उसका सत्ता में आना तय रहता है. वहीं इस बार गंगोत्री विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सुरेश सिंह चौहान ने बड़ी जीत हासिल की है. जिससे गंगोत्री सीट का मिथक बरकरार रहा.

2-उत्तराखंड में ढहा कई दिग्गजों का किला, जानें हॉट VIP सीटों का परिणाम

उत्तराखंड चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश में बीजेपी की वापसी तय हो गई है. ऐसे में प्रदेश की कई ऐसी वीआईपी सीटों पर पूरे प्रदेश की नजर थी. जिसके परिणाम ने सबको चौंका दिया. जहां भाजपा की शानदार जीत के बावजूद सीएम धामी अपनी सीट बचाने में नाकाम रहे. वहीं, हरीश रावत की हार के साथ उनके सियासी सन्यास की चर्चायें तेज हो गई है.

3-Uttarakhand Election Result: गढ़वाल मंडल में बीजेपी का दबदबा बरकरार, फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार

ओवरऑल देखा जाए तो गढ़वाल मंडल में 2017 के चुनाव की तरह इस बार भी बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर बीजेपी बढ़त बनाने में कामयाब रही और गढ़वाल की 41 सीटों में से 29 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. जबकि, पिछले चुनाव में बीजेपी ने गढ़वाल मंडल से 34 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, इस बार कांग्रेस ने गढ़वाल मंडल में 8 सीटें हासिल की है. जबकि, बसपा को दो और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.

4-रुड़की में दोमुंहा सांप के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, ऋषिकेश में चोरी का खुलासा

रुड़की में पुलिस ने वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से दुर्लभ प्रजाति का एक दोमुंहा सांप भी बरामद किया है.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

5-मोदी लहर में भी डूबी इन तीन दोस्तों की नैय्या, जानें कैसे तीन तिगाड़ा का काम बिगड़ा!

उत्तराखंड में एक बार फिर से मोदी लहर देखने को मिली है. इस बार बीजेपी मिथक को तोड़ते हुए प्रदेश में शानदार वापसी की है. इसके बावजूद सीएम पुष्कर धामी सहित तीन दिग्गजों को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. जिसमें कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और लक्सर विधायक संजय गुप्ता शामिल हैं.

6-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. यहां आज पेट्रोल 95.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 88.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हल्द्वानी और रुद्रपुर में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

7-उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. वहीं अब प्रदेश में ठंड का प्रकोप भी कम होने लगा है.

8-कुमाऊं में जीत ने BJP को सौंपी सत्ता की चाभी, दो महारथियों को न भूलने वाला जख्म भी दिया

कुमाऊं मंडल की 29 में 18 सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. हालांकि, बीजेपी के लिए ये दुखद रहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से हार गए हैं. कांग्रेस को 10 सीटें मिली हैं. उधर, कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी लालकुआं सीट से हार गए. 2017 में कुमाऊं में बीजेपी ने 23 सीटें जीती थी.

9-'मैं सीएम रहूं या नहीं, नई सरकार में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड'

सीएम धामी ने कहा कि नई भाजपा सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति बनाएगी. यह यूसीसी सभी लोगों के लिए विवाह, तलाक, भूमि-संपत्ति और विरासत के संबंध में समान कानून प्रदान करेगी, चाहे उनकी आस्था कुछ भी हो.

10-हार के बाद हरदा के खिलाफ उठने लगे विरोध के सुर, कांग्रेसी नेता ही फैसलों पर उठा रहे सवाल

कांग्रेस नेता अब विधानसभा चुनाव में मिली हार के लिए हरीश रावत के फैसलों को जिम्मेदार बता रहे हैं. प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने कहा चुनाव से पहले कई ऐसे फैसले लिये गये जिनका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा.

1-गंगोत्री की बादशाहत बरकरार, जिसकी सीट उसकी सरकार का मिथक नहीं टूटा

गंगोत्री विधानसभा सीट प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाती है. उत्तराखंड की गंगोत्री सीट को लेकर ये कहा जाता है कि जो भी दल यहां से चुनाव जीत जाता है, उसका सत्ता में आना तय रहता है. वहीं इस बार गंगोत्री विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सुरेश सिंह चौहान ने बड़ी जीत हासिल की है. जिससे गंगोत्री सीट का मिथक बरकरार रहा.

2-उत्तराखंड में ढहा कई दिग्गजों का किला, जानें हॉट VIP सीटों का परिणाम

उत्तराखंड चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश में बीजेपी की वापसी तय हो गई है. ऐसे में प्रदेश की कई ऐसी वीआईपी सीटों पर पूरे प्रदेश की नजर थी. जिसके परिणाम ने सबको चौंका दिया. जहां भाजपा की शानदार जीत के बावजूद सीएम धामी अपनी सीट बचाने में नाकाम रहे. वहीं, हरीश रावत की हार के साथ उनके सियासी सन्यास की चर्चायें तेज हो गई है.

3-Uttarakhand Election Result: गढ़वाल मंडल में बीजेपी का दबदबा बरकरार, फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार

ओवरऑल देखा जाए तो गढ़वाल मंडल में 2017 के चुनाव की तरह इस बार भी बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर बीजेपी बढ़त बनाने में कामयाब रही और गढ़वाल की 41 सीटों में से 29 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. जबकि, पिछले चुनाव में बीजेपी ने गढ़वाल मंडल से 34 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, इस बार कांग्रेस ने गढ़वाल मंडल में 8 सीटें हासिल की है. जबकि, बसपा को दो और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.

4-रुड़की में दोमुंहा सांप के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, ऋषिकेश में चोरी का खुलासा

रुड़की में पुलिस ने वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से दुर्लभ प्रजाति का एक दोमुंहा सांप भी बरामद किया है.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

5-मोदी लहर में भी डूबी इन तीन दोस्तों की नैय्या, जानें कैसे तीन तिगाड़ा का काम बिगड़ा!

उत्तराखंड में एक बार फिर से मोदी लहर देखने को मिली है. इस बार बीजेपी मिथक को तोड़ते हुए प्रदेश में शानदार वापसी की है. इसके बावजूद सीएम पुष्कर धामी सहित तीन दिग्गजों को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. जिसमें कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और लक्सर विधायक संजय गुप्ता शामिल हैं.

6-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. यहां आज पेट्रोल 95.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 88.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हल्द्वानी और रुद्रपुर में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

7-उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. वहीं अब प्रदेश में ठंड का प्रकोप भी कम होने लगा है.

8-कुमाऊं में जीत ने BJP को सौंपी सत्ता की चाभी, दो महारथियों को न भूलने वाला जख्म भी दिया

कुमाऊं मंडल की 29 में 18 सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. हालांकि, बीजेपी के लिए ये दुखद रहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से हार गए हैं. कांग्रेस को 10 सीटें मिली हैं. उधर, कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी लालकुआं सीट से हार गए. 2017 में कुमाऊं में बीजेपी ने 23 सीटें जीती थी.

9-'मैं सीएम रहूं या नहीं, नई सरकार में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड'

सीएम धामी ने कहा कि नई भाजपा सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति बनाएगी. यह यूसीसी सभी लोगों के लिए विवाह, तलाक, भूमि-संपत्ति और विरासत के संबंध में समान कानून प्रदान करेगी, चाहे उनकी आस्था कुछ भी हो.

10-हार के बाद हरदा के खिलाफ उठने लगे विरोध के सुर, कांग्रेसी नेता ही फैसलों पर उठा रहे सवाल

कांग्रेस नेता अब विधानसभा चुनाव में मिली हार के लिए हरीश रावत के फैसलों को जिम्मेदार बता रहे हैं. प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने कहा चुनाव से पहले कई ऐसे फैसले लिये गये जिनका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा.

Last Updated : Mar 11, 2022, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.